【19-20 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi| हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current Affairs One Liner Hindi : प्रिय दोस्तो , Current Affairs 19-20 August 2022 के करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी – Current Affairs Hindi मे यहा पे अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है current affairs 2022 hindi के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://currentaffairshindi.co.in/current-affairs-hindi/ को visit करे|

Current Affairs One Liner Hindi

Daily Hindi Current Affairs – 19-20 August 2022 | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ……. ने दक्षिणी यूक्रेन में जापोरिजिया परमाणु संयंत्र के पास जारी संघर्ष पर गम्‍भीर चिंता व्‍यक्‍त की है

एंतोनिया गुतेरस Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . दक्षिण कोरिया में निशानेबाजी विश्‍वकप में किसने ने स्‍वर्ण पदक जीता ?

राहुल जाखड

  • अवनि लेखरा ने रजत और पूजा अग्रवाल ने कांस्‍य
  • पुरूष वर्ग में राहुल जाखड ने 25 मीटर पिस्टल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता, 
  • जबकि इसी श्रेणी के महिला वर्ग में पूजा अग्रवाल को कांस्य पदक मिला।
  • दो बार की पैरालंपिक पदक विजेता अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया।

प्रश्न .देश का कोनसा राज्य शत-प्रतिशत हर घर जल प्रमाणन प्राप्‍त करने वाला देश का पहला राज्‍य है?

गोवा

दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव पहला हर घर जल वाला केन्‍द्रशासित प्रदेश बन गया

प्रश्न . सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 कहा होने वाला है ?

मलेशिया

  • मलेशिया के इपोह में 16 से 25 नवंबर तक होने वाले सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और इंग्लैंड को आमंत्रित किया गया है।

प्रश्न . बंदरगाह, पोत परिवहन तथा जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, किस देश की आधिकारिक यात्रा पर है?

ईरान और संयुक्‍त अरब अमीरात.

प्रश्न . सीबीआई की प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री …… सहित 15 लोगों को आबकारी नीति घोटाले में आरोपी बनाया गया?

मनीष सिसोदिया

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वी के सक्‍सेना ने आबकारी नीति में नियमों के कथित उल्‍लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर सी.बी.आई. जांच की सिफारिश की थी।Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . 17वां प्रवासी भारतीय दिवस 2023 अगले वर्ष जनवरी में किस शहर में होगा आयोजित ?

इंदौर

  • प्रवासी भारतीय दिवस देश के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए हर वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है।
  • यह दिवस 1915 में नौ जनवरी को महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की याद में मनाया जाता है।

प्रश्न . किस दिन को विश्व मानवतावादी दिवस के रूप में किया जाता है ?

19 अगस्त

इसका उद्देश्य दुनिया भर में मानवीय सहायता की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाना है।

प्रश्न .युद्धाभ्‍यास पिचब्‍लैक किस देश में हो रहा है ?

ऑस्‍ट्रेलिया

  • भारतीय वायुसेना की एक टुकडी युद्धाभ्‍यास पिचब्‍लैक 2022 में हिस्‍सा लेने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच गई है
  • यह अभ्‍यास अगले महीने की आठ तारीख तक डार्विन में आयोजित किया जा रहा है।

प्रश्न . हरारे में पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने…… को दस विकेट से हरा दिया है।

जिम्बाब्वे

प्रश्न . विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने …….. को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया?

भारतीय फुटबॉल महासंघ

Conclusion :

रोज का डेली करंट अफ्फैस one liner के लिये रोजाना विजिट करे – https://currentaffairshindi.co.in/current-affairs-hindi/ आपके प्रश्न सुजाव निये दिए गए कमेंट में लिखे . शेयर करना न भूले .

Leave a Comment