hindi current affairs 2022 – हिंदी डेली करंट अफेयर्स प्रश्नावली – 06 august 2022

hindi current affairs 2022 – हिंदी डेली करंट अफेयर्स प्रश्नावली – 06 august 2022 : हिन्दी करेंट अफ्फैर्स प्रश्नावली | 06 अगस्त August 2022 aaj ka latest current affairs questions सभी परीक्षा के लीये बहोत उपयोगी करेंट अफ्फैर्स डेलि प्रश्नोतरी 2022 . current affairs 2022 in hindi only @hindicurrentaffairs.co.in

hindi current affairs 2022

current affairs hindi – 06 august 2022 – हिंदी डेली करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न . विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए किसके अध्‍यक्षता में 15 सदस्‍यों की समिति गठित की ?

के.बी. सुब्रह्मण्‍यम

  • SEBI – सेबी ने विदेशी निवेश को बढावा देने के लिए समूह गठित किया।
  • पूर्व आर्थिक सलाहकार के.वी. सुब्रमण्‍यम इस परामर्श समिति की अध्‍यक्षता करेंगे 
  • इसमें विदेशी बैंकों, स्‍टॉक एक्‍सचेंज निवेशकों और भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतिनिधित्‍व करने वाले 14 अन्‍य सदस्‍य होंगे

प्रश्न . प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत 31 जुलाई तक देशभर में कितने टन मुफ्त अनाज वितरित किया गया ?

824 लाख मीट्रिक टन

  • उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्‍य मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति है
  • मार्च 2020 में कोविड महामारी के कारण मंत्रालय ने आठ करोड़ लोगों को अतिरिक्‍त मुफ्त अनाज का वितरण किया।

प्रश्न . वित्‍त वर्ष 2021-22 में पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कितने गुना से ज्‍यादा बढ़ गई है ?

तीन गुना से

  • भारी उद्योग राज्‍य मंत्री कृष्‍णपाल गुर्जर
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढोतरी का मुख्‍य कारण फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत दिया गया प्रोत्‍साहन है। फेम इंडिया योजना के तहत वाहन मालिकों को खरीदते समय काफी छूट मिली है। 

प्रश्न . किस देश ने मंकीपॉक्स संक्रमण को जन स्वास्थ्य आपात-स्थिति घोषित किया है?

अमरीका

  • अन्‍य देशों की तुलना में बड़ी संख्‍या में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्‍ट‍ि हुई है।
  • पिछले दो महीने के दौरान छह हजार से अधिक लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • अमरीका के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ज़ेवियर बेसेरा है.

प्रश्न . किस देश के राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हिन्‍दुओं के मकानों और व्‍यापारिक स्‍थलों पर हमले की जांच के आदेश दिए?

बांग्‍लादेश

नराइल लोहागरा उपजिला के दिघोलिया गांव में हिन्‍दुओं के मकानों और व्‍यापारिक स्‍थलों पर हाल के हमले की निंदा की है और जांच के आदेश दिए हैं।

प्रश्न . बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने राष्‍ट्रमंडल के किन खेलों में में स्‍वर्ण पदक जीता?

कुश्‍ती

  • पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के लैचलन मैकनील को 9-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता
  • दीपक पुनिया ने 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
  • मोहित ग्रेवाल ने 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में जमैका के आरोन जॉनसन को हरा कर कांस्य पदक जीता।
  • महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में साक्षी मलिक ने 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की गोडिनेज़ गोंजालेज़ को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • अंशु मलिक को 57 किलोग्राम वर्ग में नाइजीरिया की फोलासाडे अदेकुयोरोये से 3-7 से हारने पर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
  • दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम वर्ग में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को हराकर कांस्य पदक जीता।

प्रश्न . हैदराबाद में राज्य पुलिस एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किसने किया?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

  • यह अत्याधुनिक नियंत्रण केंद्र छह सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

रोज का फ्री हिंदी करंट अफेयर्स के लिए सिर्फ https://currentaffairshindi.co.in याद रखे तथा रोजाना भेट दे .

Leave a Comment