Current Affairs In Hindi – 21 July 2022 | Today Hindi Current Affairs

Current Affairs in Hindi: प्रिय दोस्तो , रोज के करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी – Current Affairs in Hindi मे यहा पे अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है करेंट अफ़्फ़ैर्स के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://trendsmoon.com/current-affairs-hindi/ को visit करे|

Current Affairs In Hindi

Current Affairs In Hindi – 21 July 2022 | Today Hindi Current Affairs

प्रश्न 01 . किस पैकेज के अंतर्गत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में छह हजार अस्‍थाई आवासों के निर्माण की स्‍वीकृति की जाएँगी ?

प्रधानमंत्री विकास पैकेज

प्रश्न 02 .प्रधानमंत्री विकास पैकेज के अंतर्गत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में छह हजार अस्‍थाई आवासों के निर्माण की स्‍वीकृति दी है। यह आवास घाटी में कार्यरत कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए स्‍वीकृत किए गए है।

प्रश्न 03 .जानी-मानी एथलीट …………. ने राज्‍यसभा की नामांकित सदस्‍य के रूप में शपथग्रहण की

पीटी ऊषा

प्रश्न 04 .भारत और नामीबिया ने मध्य प्रदेश के …….. राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कुनो-पालपुर

प्रश्न 05 . जाने-माने गजल गायक ……….. का 82 साल की उम्र में निधन हुवा

भूपिंदर सिंह

प्रश्न 06 . सरकार ने पेट्रोल (6 रुपये प्रति लीटर से शून्य), डीजल (13 रुपये प्रति लीटर से 11 रुपये) और एटीएफ (17,000 रुपये प्रति टन) पर कोनसा टैक्स घटाया

विंडफॉल

प्रश्न 07 . किसे ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के एमडी नियुक्त किए गया है |

राजर्षि गुप्ता

प्रश्न 08 . विश्व शतरंज दिवस कब मनाया जाता है ?

20 जुलाई

प्रश्न 09 . अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस कब मनाया जाता है ?

20 जुलाई

नासा का अपोलो 11 मिशन 20 जुलाई, 1969 को चंद्रमा पर उतरा

प्रश्न 10 .केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के न्यायिक सेवा आयोग के साथ न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

मालदीव

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव गणराज्य के न्यायिक सेवा आयोग के बीच न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में भारत और अन्य देशों के बीच यह आठवां समझौता ज्ञापन है।

Leave a Comment