Current Affairs Hindi 2022 : प्रिय दोस्तो , Current Affairs 17 & 18 August 2022 के करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी – Current Affairs Hindi मे यहा पे अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है current affairs 2022 hindi के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://currentaffairshindi.co.in/current-affairs-hindi/ को visit करे|

डेली हिंदी करंट अफेयर्स – १७ और १८ अगस्त २०२२ | Current Affairs 17 & 18 August 2022
प्रश्न . देश में …. मोबाइल सेवाओं को प्रारम्भ करने के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है ?
5 जी सेवाओं
- केंद्र सरकार को सात दिनों की नीलामी के दौरान 51 हजार 236 मेगाहर्ट्ज की बिक्री से एक लाख 50 हजार 173 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
- एयरटेल ने कल स्पेक्ट्रम आवंटन के बकाया के लिए लगभग आठ हजार 312 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
- पहली अगस्त को सम्पन्न हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में जिओ कम्पनी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी थी, जिसके लिए 88 हजार 78 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
- दूरसंचार सेवाओं के इस आधुनिक ढांचे के लिए एयरटेल ने 43 हजार 84 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने 18 हजार 799 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
प्रश्न .भारत और थाईलैंड संयुक्त आयोग की बैठक कहा सम्पन्न हुई ?
बैंकॉक
- भारत और थाईलैंड संयुक्त आयोग की नौवीं बैठक बैंकॉक में सम्पन्न हुई।
- विदेश मंत्री डाक्टर सुब्रहमण्यम जयशंकर और थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनयी ने संयुक्त रूप से बैठक की अध्यक्षता की।
- स्वास्थ्य और प्रसारण में सहयोग पर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे दोनों देशों के सम्बन्धों में इजाफा होगा।
प्रश्न .सरकार ने भारतीय क्षेत्र में विलुप्तप्राय प्रजातियों की पुनर्स्थापना के लिए किस परियोजना का शुभारंभ किया?
चीता
इसका लक्ष्य भारत में चीते से संबंधित ऐतिहासिक रेंज में इसकी प्रजातियों को फिर से बसाना है। वन्य प्रजातियों, विशेष रूप से चीते को फिर से बसाने की परियोजना अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ-आई यू सी एन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुरू की गई है।
प्रश्न .विदेश मंत्री …. ने बैंकॉक में भारतीय दूतावास आवासीय परिसर का उद्घाटन किया
एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कल बैंकॉक में थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनयी के साथ भारतीय दूतावास आवासीय परिसर का उद्घाटन किया।
प्रश्न .केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कितने रुपये तक के अल्पावधि कृषि ऋणों पर ब्याज में डेढ़ प्रतिशत वार्षिक छूट देने की स्वीकृति दी
3 लाख
सरकार ने यात्रा, पर्यटन और आवभगत क्षेत्र के लिए आपात ऋण सुविधा गांरटी योजना की सीमा 50 हजार रुपये बढाने के निर्णय को भी मंजूरी दी है।
प्रश्न .नासा का नया रॉकेट अपनी पहली उड़ान को लॉन्च पेड पर पहुंचा ?
चाँद पे जाने वाला
- 98 मीटर लम्बा यह रॉकेट मंगलवार देर रात केनेडी स्पेस सेंटर के कर्मचारियों की मौजूदगी में अपने विशालकाय हैंगर से बाहर निकाला गया।
- नासा ने 29 अगस्त को परीक्षण उड़ान का लक्ष्य रखा है।
प्रश्न . अमरीका के राष्ट्रपति ………. ने जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य देखभाल व्यय संबंधी कानून पर हस्ताक्षर कर दिये हैं?
जो बाइडेन
प्रश्न . केन्या में को राष्ट्रपति चुनाव में कोण विजयी घोषित हुवा ?
विलियम रूतो
प्रश्न .किस उच्च न्यायालय ने भारतीय ओलिम्पिक संघ के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यों की प्रशासक समिति गठित करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय
- इस समिति में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अनिल आर दवे, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डाक्टर एस वाई कुरैशी और विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव विकास स्वरूप हैं।
- प्रशासकों की समिति को सहयोग देने के लिए तीन जाने माने खिलाड़ियों को नियुक्त किया गया है। ये हैं- निशानेबाज ओलिम्पियन अभिनव बिंद्रा, लम्बी कूद में ओलिम्पियन अंजू बॉबी जार्ज और तीरंदाज ओलिम्यिन बम्बेला देवी-राम।
अमिताभ चौधरी जिनका हाल ही में निधन हुवा वे किस संस्था के पूर्व सचिव रह चुके है ?
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव,
- टीम इंडिया के प्रबंधक, झारखंड क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी
nice