हिन्दी करंट अफेयर्स – Current Affairs Hindi | करंट अफेयर्स हिंदी | 16 जुलाई 2022

Current Affairs Hindi : प्रिय दोस्तो , रोज के करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी करंट अफेयर्स – Current Affairs Hindi मे यहा पे अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 10 से २० हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है करेंट अफ़्फ़ैर्स के लिए रोजना आपकी वैबसाइट www.trendsmoon.com/current-affairs-in-hindi को visit करे|

करेंट-अफेयर्स-हिन्दी

16 जुलाई 2022 हिन्दी करंट अफेयर्स – Current Affairs Hindi

प्रश्न 01. उत्‍तर प्रदेश में जालौन जिले के कैथैरी गांव में बुंदेलखण्‍ड एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन किसने किया ?

उत्तर – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

लगभग 14 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत से बने 297 किलोमीटर लंबे चार लेन का एक्‍सप्रेसवे है । भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्‍तारित किया जा सकेगा | यह एक्‍सप्रेसवे 7 जिलों से – चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से गुजरता है।

प्रश्न 02. एस-400 मिसाइल प्रणाली भारत ने कोनसे देश से खरीदी है ?

उत्तर -रूस

प्रश्न 03. एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए भारत पर अपने कड़े अधिनियम के तहत प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला कोनसे देश ने किया है।

उत्तर -अमरीका

प्रश्न 04. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष कोण है ?

उत्तर -ओम बिरला

प्रश्न 05. संसद के मॉनसून सत्र 2022 कब तक चलेगा ?

उत्तर -12 अगस्‍त तक चलेगा।

इस दौरान राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति चुनाव कराया जाएगा। राष्‍ट्रपति चुनाव सोमवार को होगा , और उपराष्‍ट्रपति का चुनाव अगले महीने की 6 तारीख को होगा।

प्रश्न 06. जी-20 देशों के वित्‍त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की इस तीसरी बैठक की मेजबानी कोनसा देश कर रहा है?

उत्तर -इंडो‍नेशिया

प्रश्न 07. कोण सिंगापुर बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पहुंच गई है?

उत्तर -पी.वी. सिंधु

पी.वी. सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की हॉन यू को हराया।

प्रश्न 08. उच्च शिक्षण संस्थानों की शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग 2022 में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान कोनसा है?

उत्तर -IIT मद्रास

प्रश्न 09. अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान CM कोण है ?

उत्तर -पेमा खांडू

प्रश्न 10. असम के वर्तमान CM कोण है ?

उत्तर -हिमंत बिस्वा सरमा

अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू और असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा इन्होने दशकों पुराने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है |

प्रश्न 11. भारती एयरटेल में $700 मिलियन में 1.2% हिस्सेदारी कोनसे कम्पनी ने खरीदी ?

उत्तर -गूगल

हिंदी डेली करंट अफेयर्स आपको रोजना प्रश्न उत्तर स्वरुप फ्री मी अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट को रोजाना विजिट करे |

13 thoughts on “हिन्दी करंट अफेयर्स – Current Affairs Hindi | करंट अफेयर्स हिंदी | 16 जुलाई 2022”

Leave a Comment