【24-25 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current Affairs One Liner Hindi – 24-25 August 2022 : प्रिय दोस्तो , यहा पे हिंदी में one liner करंट अफेयर्स अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल one liner डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है current affairs 2022 hindi के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://currentaffairshindi.co.in/current-affairs-hindi/ को visit करे|

Current Affairs One Liner Hindi
Current Affairs One Liner Hindi – 24-25 August 2022

【24-25 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1. केंद्र सरकार ने हाथ, पैर और मुंह की बीमारी- एच.एफ.एम.डी. के लिए राज्यों को परामर्श जारी किया है। इसे …… के नाम से भी जाना जाता है।

टोमैटो फ्लू

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार टोमैटो फ्लू के बारे में सबसे पहले केरल के कोल्लम जिले में 6 मई को पता चला था।

स्थानीय सरकारी अस्पतालों के अनुसार 26 जुलाई तक पांच वर्ष से कम आयु के 82 बच्चों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

प्रश्न 2. देशव्यापी भारतमाला परियोजना के तहत आधुनिक बहुआयामी ………के तेजी से विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।

माल परिवहन पार्क

  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और सड़क परिवहन तथा राजमार्ग राज्य मंत्री वी.के सिंह की उपस्थिति में कल इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।
  • इसका उद्देश्य माल ढुलाई की लागत सकल घरेलू उत्‍पाद के चौदह प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत से भी कम करना है।
  • इस समझौते पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड, भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण और रेल विकास निगम लिमिटेड ने हस्‍ताक्षर किए।

प्रश्न 3. थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय ने प्रधानमंत्री ………. को आम चुनावों से पहले ही पद से निलंबित कर दिया है।

प्रयुत चान-ओ-चा

अदालत ने विपक्षी दलों द्वारा दायर मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्णय सुनाया। याचिका में दावा किया गया था कि श्री प्रयुत ने प्रधानमंत्री के रूप में अपनी आठ साल की समय-सीमा पूरी कर ली है।

प्रश्न 4. खाद्य पदार्थों की अत्‍याधिक महंगाई वाले दस देशों में श्रीलंका कोनसे स्‍थान पर है ?

पांचवें

विश्‍व बैंक के आकलन के अनुसार सूची में लेबनान, जिम्‍बाबवे, वेनेजुएला और तुर्की पहले चार स्‍थान पर हैं।

यह भी पढे –

प्रश्न 5. अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन में भारतीय मूल के …….. अमरीकी नागरिकों को प्रमुख पदों पर नियुक्‍त किया है।

130

ऐसा करके उन्‍होंने 2020 में राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के रूप में भारतीय समुदाय से किये गये वायदे को पूरा किया है

प्रश्न 6. किस खिलाड़ी को को 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है?

वीवीएस लक्ष्मण

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख लक्ष्मण एशिया कप 2022 के लिए दुबई में अंतरिम मुख्य कोच के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए हैं।

प्रश्न 7. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच सितम्‍बर को चयनित 46 अध्‍यापकों को कीस पुरस्कार से सम्‍मानित करेंगी?

राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार 2022

शिक्षा मंत्रालय का स्‍कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्‍ठ शिक्षकों को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित करने के लिए शिक्षक दिवस पर एक राष्‍ट्रीय समारोह का आयोजन करता है।

प्रश्न 8. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने …… आटे का निर्यात प्रतिबंधित करने के लिए संबंधित नीति में संशोधन करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

गेहूं के

मंजूरी के बाद गेहूं के आटे का निर्यात प्रतिबंधित किया जा सकेगा, जिससे घरेलू बाजार में आटे की बढती कीमतों पर काबू पाना सुनिश्चित होगा और समाज के कमजोर वर्गों को खाद्य सुरक्षा मिल सकेगी।

प्रश्न 9. देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत……. 02 सितंबर से सेवा में आयेगा

विक्रांत

  • भारत अमरीका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस सहित उन चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो गया है जो 40 हजार टन से ऊपर के विमान वाहक का निर्माण करते हैं।
  • करीब दो हजार पांच सौ किलोमीटर लंबे आईएनएस विक्रांत की पूरी केबलिंग भारत में की गई है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
  • भारतीय नौसेना, डीआरडीओ और सेल की मदद से भारत में युद्धपोत-ग्रेड स्टील बनाया गया है

प्रश्न 10. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कीस देश के विदेश मंत्री के साथ दोनों देशों के संयुक्‍त आयोग की 8वीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की?

ब्राजील

Conclusion :

आशा करते है आपको करंट अफेयर्स हिंदी one लाइनर पसंद आया होगा . आपके कुछ सवाल या सुजाव हमें कमेन्ट में लिखे . रोज के current affairs one liner hindi के लिए बुकमार्क करे –https://currentaffairshindi.co.in

  • 10 जून 2023 Current Affairs in Hindi

    10 जून 2023 Current Affairs in Hindi

    10 जून 2023 Current Affairs in Hindiयहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-1 हाल ही में भारत, फ्रांस और UAE देश ने मिलकर पहला ‘समुंद्री साझेदारी अभ्यास’ शुरू किया है। 2 हाल ही में ब्रिटेन ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा’ पर पहले…


  • 02 June 2023 Current Affairs Hindi

    02 June 2023 Current Affairs Hindi

    02 June 2023 Current Affairs  ➼ Recently the King of Cambodia ‘Norodom Sihamoni’ has come on his first visit to India.(हाल ही में कंबोडिया के राजा ‘नोरोडोम सिहमोनी’ भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए है।) ➼ Recently three astronauts have been sent by China to ‘Tiangong Space Station’.(हाल ही में चीन द्वारा ‘तियांगोंग अंतरिक्ष…


  • 01 June 2023 Current Affairs Hindi

    01 June 2023 Current Affairs ➼ North Korea’s military spy satellite launch fails[उत्तर कोरिया का सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण विफल रहा]• North Korea’s attempt to launch its first military spy satellite failed after a rocket second stage malfunctioned.(रॉकेट के दूसरे चरण में खराबी आने के बाद उत्तर कोरिया का अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च…


  • 31 May 2023 Current Affairs Hindi

    31 May 2023 Current Affairs Hindi नवीन पटनायक सरकार ने ओडिशा में नई आवास योजना की घोषणा की[Naveen Patnaik government announces new housing scheme in Odisha.]• अपने वर्तमान पांच साल के कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ पर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने एक नई ग्रामीण आवास योजना ‘मो घर’ को मंजूरी दी, जो…


  • 29 May 2023 Current Affairs

    29 May 2023 Current Affairs प्रश्न. हाल ही में किस देश के द्वारा एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया गया ?उत्तर : ईरानव्याख्या :• ईरान ने हाल ही में एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया इस मिसाइल का नाम खोर्रमशहर-4 और खैबर रखा गया है। इस मिसाइल का रेंज 2000 किलोमीटर का है।•…


  • 28 May 2023 Current Affairs

    28 May 2023 Current Affairs

    28 May 2023 Current Affairs प्रश्न. हाल ही में किस देश के द्वारा एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया गया ?उत्तर : ईरानव्याख्या :• ईरान ने हाल ही में एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया इस मिसाइल का नाम खोर्रमशहर-4 और खैबर रखा गया है। इस मिसाइल का रेंज 2000 किलोमीटर का है।•…


  • 27 मे 2023 करंट affairs

    27 May 2023 Current Affairs प्रश्न. ऑस्ट्रेलिया के किस उपनगर का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ रखा गया है ?उत्तर : हैरिस पार्कव्याख्या :• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेहतर संबंध के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के द्वारा सिडनी राज्य के हैरिस पार्क में भारतीय लोगों की जनसंख्या अधिक होने के कारण हैरिस पार्क का…


  • इसरो आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 29 मई को जी एस एल वी-एफ12 निगरानी उपग्रह का प्रक्षेपण

    CURRENT AFFAIRS HINDI : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 29 मई को सुबह दस बजकर 42 मिनट पर जी एस एल वी-एफ12 निगरानी उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। यह अगली पीढ़ी के एन ए वी आई सी उपग्रह को ले जाएगा जो आई आर एन एस एस-फर्स्‍ट जी उपग्रह का स्‍थान लेगा। यह उपग्रह वर्ष 2016 में छोडा गया था। एन ए…


Leave a Comment