Current Affairs Hindi | हिंदी करंट अफैर्स | 15 जुलाई 2022

Current Affairs Hindi : प्रिय दोस्तो , रोज के करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी – Current Affairs Hindi मे यहा पे अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल डेलि अपलोड किए जाते है | इसलिए आपसे निवेदन है करेंट अफ़्फ़ैर्स के लिए रोजना आपकी वैबसाइट www.trendsmoon.com/current-affairs-in-hindi को visit करे|

Latest Daily Current Affairs Hindi

डेलि करेंट अफ़्फ़ैर्स 15 जुलाई 2022 – Daily Current Affairs 15 july 2022

प्रश्न 01 . राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की शुरुआत कब की गई ?

उत्तर — 15 जुलाई 2015 में

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से अब तक एक करोड़ 36 लाख से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग दिया जा चुका है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से 11 लाख 28 हजार से अधिक उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दिया गया है और लगभग सात लाख लोगों को अब तक रोजगार प्राप्त हुवा है।

प्रश्न 02 .भारत में एकीकृत फूड पार्को की श्रृंखला विकसित करने के लिए दो अरब डॉलर निवेश कोनसा देश करेगा?

उत्तर –संयुक्‍त अरब अमीरात

संयुक्‍त अरब अमीरात भारत में एकीकृत फूड पार्को की श्रृंखला विकसित करने के लिए दो अरब डॉलर निवेश करेगा। इन में अत्‍याधुनिक और जलवायु की दृष्टि से स्‍मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया जायेंगा ताकि खाद्य पदार्थों की बर्बादी और उन्‍हें खराब होने से बचाने में मदद होंगी । समुचित भूमि प्रदान भारत करेगा और भारतीय किसानों को फूड पार्को से जोड़ने में प्रयास करेगा।

प्रश्न 03 …….. वर्ष के सभी पात्र लोगों को कोविड के एहतियाती टीके निशुल्‍क लगाये जाएंगे

उत्तर –18 से 59 वर्ष

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार १८ से ५९ आयु के सभी पात्र लोगो का कोविड टिका दे रही है |

प्रश्न 04. ब्रिटेन के पूर्व वित्‍त मंत्री ……. ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के लिए मतदान का दूसरा दौर जीत लिया

उत्तर –ऋषि सुनक

तीसरे चरण का मतदान सोमवार को होणे वाला है। अंतिम दो उम्मीदवारों के नाम तय करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। निकाल की घोषणा 5 सितंबर को होणे वाली है । इसके बाद बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता का पद त्याग देंगे।

प्रश्न 05. राष्‍ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने देश छोडने से पहले किसे को कार्यवाहक राष्‍ट्रपति नियुक्‍त किया?

उत्तर –श्री विक्रमसिंघे

इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है। लोगों को प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को भी हटना है।

प्रश्न 06. WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन 21 जुलाई को कोनसे बिमारी पर विशेषज्ञ समिति की बैठक फिर से आयोजित करेगा?

उत्तर — मंकीपॉक्स

बैठक में तय किया जाएगा कि मंकीपॉक्स एक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल है या नहीं। 63 देशों में 9 हजार 200 लोग मंकीपॉक्स संक्रमित हैं।

प्रश्न 07. दक्षिण कोरिया में आई. एस. एस. एफ. निशानेबाजी विश्व कप में भारत ने कुल कितने पदक जिते ?

उत्तर — भारत ने तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य सहित कुल आठ पदक जीतें

  • अर्जुन बबुता ने पुरुषों की एयर राइफल में स्वर्ण जिता
  • मेहुली घोष और शाहू तुषार माने की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता
  • अर्जुन बबुता, शाहू तुषार माने और पार्थ मखीजा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कोरिया को हराकर तीसरा स्वर्ण पदक जीता है |

प्रश्न 08. साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और एच एस प्रणॉय ……………. के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

उत्तर — सिंगापुर ओपन बेडमिंटन

प्रश्न 09. भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तरे — मुस्तफिजुर रहमान

प्रश्न 10. भारत का पहला मंकीपॉक्स का मामला कोनसे राज्य में सामने आया?

उत्तर — केरल के कोल्लम जिले में

Leave a Comment