करंट अफेयर्स हिंदी | Today Current Affairs Hindi | 27 जुलाई 2022

Today Current Affairs Hindi : सभी परीक्षा हेतु उपयुक्त डेलि current affairs hindi 27 जुलाई 2022 के प्रश्न उत्तर सवाल जवाब उपलब्ध किये गया है । सभी important Daily current Affairs प्रश्न उत्तर के लिए डेलि विसिट करे – https://currentaffairshindi.co.in

today-hindi-current-affairs 2022

करंट अफेयर्स हिंदी | Today Current Affairs Hindi | 27 जुलाई 2022

कौन शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए कल से दो दिन की यात्रा पर उज्बेकिस्तान को जा रहे है ?

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

27 जुलाई 2022

रक्षा खरीद परिषद ने सेना के लिए कितने करोड़ रुपये की हथियार खरीद को मंजूरी दी है?

28 हजार 732

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद-डीएसी ने 28 हजार 732 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देने के लिए ये हथियार स्वदेश में डिजाइन, विकसित और विनिर्मित-आई डी डी एम श्रेणी के तहत खरीदे जाएंगे

नरेन्‍द्र मोदी सरकार के दौरान कितने राफेल लड़ाकू जैट भारतीय सेना में शामिल किए हैं।

36

28 अपाचे हैलिकाप्‍टर, 15 चिनुक हैलिकॉप्‍टर, एयर मिसाइल, 145 अल्‍ट्रालाइट होवित्‍जर, सौ वज्र आर्टिलरी गन्‍स, एक लाख 83 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट भी सेना को प्रदान की गई हैं।

किस देश ने 2024 के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र छोड़ने का फैसला किया ?

रूस

  • रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमोस के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष यूरी बोरि सोफ ने निर्णय की घोषणा की
  • रूस और अमरीका पृथ्‍वी की कक्षा में 1998 में स्‍थापित अंतरिक्ष केन्‍द्र के लिए मिलकर काम करते रहे हैं
  • यूरी बोरि सोफ ने राष्‍ट्रपति पुतिन को यह भी बताया कि इस निर्णय के बावजूद अंतरिक्ष कार्यक्रम को शीर्ष वरीयता जारी रहेगी और रूस 2024 से पहले खुद का अंतरिक्ष केन्‍द्र बनाना शुरू कर देगा।

कोनसा देश अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से अतिरिक्त दो करोड़ बैरल तेल बेचेगा?

अमरीका

  • अमरीका अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से अतिरिक्त दो करोड़ बैरल तेल बेचेगा।
  • तेल की कीमतों को कम करने के तहत यह फैसला जो बाइडेन प्रशासनकिया गया है।
  • जो बाइडेन द्वारा स्वीकृत इस तरह की पांचवीं बिक्री होगी

किस राज्य सरकार ने प्लास्टिक कोटिंग वस्‍तुओं पर रोक लगा दी है ?

महाराष्ट्र

  • कप, प्लेट, बाउल, चम्मच जैसी वस्‍तुओं के एकल इस्‍तेमाल प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध है।
  • कोटेड या प्लास्टिक लैमिनेटेड जैसे सामानों, गिलास, कप, कंटेनर आदि का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जा रहा है। इसलिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है

2025 के आईसीसी icc महिला एकदिवसीय विश्‍व कप की मेजबानी कोनसा देश करेगा?

भारत

  • अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद परिषद ने 2024 से 2027 तक आईसीसी महिला विश्‍व कप की मेजबानी के लिए चार देशों का चयन किया
  • भारत, बांगलादेश, इंग्‍लैंड और श्रीलंका।
    बांगलादेश 2024 में महिला टी-20 विश्‍व कप प्रतियोगिता का मेजबान होगा
  • इसका 2026 का संस्‍करण इंग्‍लैंड में आयोजित किया जाएगा

Leave a Comment