【21-22 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi – 21-22 August 2022 | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current Affairs One Liner Hindi – 21-22 August 2022 : प्रिय दोस्तो , यहा पे हिंदी में one liner करंट अफेयर्स अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल one liner डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है current affairs 2022 hindi के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://currentaffairshindi.co.in/current-affairs-hindi/ को visit करे|

Current Affairs One Liner Hindi

Current Affairs One Liner Hindi – 21-22 August 2022 | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न . भोपाल में अंतरराज्‍यीय परिषद के मध्‍य क्षेत्र की बैठक की अध्‍यक्षता कोण करेंगे?

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ,
  • उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी,
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और
  • मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में हिस्‍सा लेंगे।

प्रश्न . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज से कहा के तीन दिन के दौरे पर है ?

नगालैंड

  • कोहिमा में शुरू हो रहे नगालैंड कॉरपोरेट- सामाजिक उत्तरदायित्व और निवेश सम्मेलन में भाग लेंगी

प्रश्न . बिम्सटेक के महासचिव ……… चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर कल दिल्ली पहुंचेंगे

तेनजिन लेकफेल

  • महासचिव तेनज़िन लेकफेल भारत के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिम्सटेक संगठन को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
  • भारत, बिम्सटेक मंच पर सुरक्षा सहयोग का नेतृत्व करता है जिसमें आपदा प्रबंधन, समुद्री सहयोग और ऊर्जा सुरक्षा शामिल हैं।

प्रश्न . झारखंड के पूर्व राज्यपाल …… का आज लखनऊ में निधन

सैयद सिब्ते रज़ी

  • वर्ष 2004 से 2009 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया।
  • सैयद सिब्ते रज़ी कांग्रेस से जुड़े थे। वे तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे।
  • उन्हें झारखंड और असम का राज्यपाल बनाया गया।

प्रश्न . सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए…… को जीआई टैग प्रदान किया?

मिथिला मखाना

  • इससे उत्‍पादकों को मखाना उत्‍पाद का अधिकतम मूल्‍य मिलेगा।
  • इस फैसले से बिहार के मिथिला क्षेत्र के पांच लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा।
  • वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट में कहा है कि मिथिला मखाना के जीआई टैग के साथ पंजीकृत होने से किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ जाएगी।

प्रश्न . ………. तीर्थस्थल बोर्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन कार्ड की जल्द ही शुरूआत करेगा

श्रीमाता वैष्णो देवी

इस व्यवस्था से अभी तक जारी यात्रा पर्ची व्यवस्था प्रणाली समाप्त हो जाएगी।

प्रश्न . हरियाणा की ……. अंडर-20 विश्‍व कुश्‍ती चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं

अंतिम पंघल

  • 17 वर्षीय अंतिम पंघल बुलगारिया के सोफिया में अंडर-20 विश्‍व कुश्‍ती चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं।
  • उन्‍होंने 53 किलोग्राम वर्ग में कजाख्स्‍तान की एटलिन शागायेवा को आठ-शून्‍य से हराया।
  • भारत के लिए यह स्‍वर्ण पदक ऐतिहासिक है क्‍योंकि भारत को अंडर-20 विश्‍व चैंपियनशिप की महिला कुश्‍ती में अभी तक कोई स्‍वर्ण पदक नहीं मिला था।
  • अंतिम पंघल हरियाणा में हिसार जिले के भगाना गांव की निवासी हैं।
  • सोनम मलिक ने 62 किलोग्राम और प्रियंका ने 65 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता।

प्रश्न . भारत ने कल थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट के डबल्‍स मुकाबले में कोनसा पदक जीता?

स्‍वर्ण

भारत के प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने कल पट्टाया में थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट के डबल्‍स मुकाबले में स्‍वर्ण पदक जीत लिया।

इंडोनेशिया की जोड़ी द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को 21-18, 21-13 से हराया।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ-एआईएफएफ पर प्रतिबंध किसने लगाया?

FIFA फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन-फीफा

  • भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाला अंडर-17 महिला विश्वकप फुटबाल अब यहां आयोजित नहीं किया जाएगा। फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन-फीफा के, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ-एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
  • फीफा ने एआईएफएफ पर ‘तीसरे पक्ष ‘के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए उस पर प्रतिबंध लगाया है। फीफा के अनुसार यह नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
  • फीफा ने एक बयान में कहा, एआईएफएफ प्रशासन द्वारा एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा।

भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के तौर पर दवाओँ की 10वीं खेप कल राजधानी …… में विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंदिरा गांधी अस्पताल को सौंपी

काबुल

  • संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान को तुरन्त सहायता दिये जाने की अपील की थी।
  • इसे देखते हुए भारत अब तक अफगानिस्तान को 32 टन दवाएं भेज चुका है।
  • इनमें जीवन रक्षक दवाओँ के साथ-साथ टी.वी. निवारक दवाएं और कोविड की पांच लाख डोज़ शामिल हैं।

Current Affairs One Liner Hindi – 21-22 August 2022

Question . Who will preside over the meeting of the Central Zone of the Inter-State Council in Bhopal?

Union Home Minister Amit Shah

  • Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh,
  • Pushkar Singh Dhami, Chief Minister of Uttarakhand,
  • Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel and
  • Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan will participate in the meeting.

Question . Where is the Union Finance Minister Nirmala Sitaraman on a three-day tour from today?

Nagaland

  • To participate in the Nagaland Corporate-Social Responsibility and Investment Summit starting in Kohima

Question . BIMSTEC Secretary General to reach Delhi tomorrow on an official visit of ………

tenzin lakefell

  • Secretary-General Tenzin Lekfell will hold discussions with senior officials from India on taking the BIMSTEC organization forward.
  • India leads the security cooperation on the BIMSTEC platform which includes disaster management, maritime cooperation and energy security.

Question . Former Governor of Jharkhand …… passed away in Lucknow today

Syed Sibte Razi

  • Served as the Governor of Jharkhand from the year 2004 to 2009.
  • Syed Sibte Razi was associated with the Congress. He was a member of Rajya Sabha thrice.
  • He was made the governor of Jharkhand and Assam.

Question . In order to increase the income of farmers, the government has given GI tag to …… ?

Mithila Makhana

  • With this, the growers will get maximum value of Makhana product.
  • This decision will benefit more than five lakh farmers of Mithila region of Bihar.
  • Commerce and Industry Minister Piyush Goyal has said in a tweet that by getting Mithila Makhana registered with GI tag, farmers will get benefit and their income will increase.

Question . , Pilgrim Board to launch Radio Frequency Identification Card soon

Shri Mata Vaishno Devi

With this arrangement, the system of travel slip system issued till now will be abolished.

Question . of Haryana……. Became the first Indian female wrestler to win a gold medal at the Under-20 World Wrestling Championships

antim Panghal

  • 17-year-old antim Panghal has become the first Indian female wrestler to win a gold medal at the Under-20 World Wrestling Championships in Sofia, Bulgaria.
  • She defeated Etlin Shagayeva of Kazakhstan by eight-nil in the 53kg category.
  • This gold medal is historic for India as India had not yet won any gold medal in women’s wrestling of the Under-20 World Championships.
  • Last Panghal is a resident of Bhagana village of Hisar district in Haryana.
  • Sonam Malik won silver medal in 62 kg and Priyanka in 65 kg category.

Question . Which medal did India win in the doubles match of the Thailand Para Badminton International Tournament yesterday ?

Gold

India’s Pramod Bhagat and Sukant Kadam won a gold medal in the doubles match of the Thailand Para Badminton International Tournament in Pattaya yesterday.

The Indonesian pair defeated Dwyoko Dwyoko and Freddy Setiawan 21-18, 21-13.

Question . Who banned All India Football Federation-AIFF?

FIFA Federation International de Football Association-FIFA

  • The Under-17 Women’s World Cup football to be held in India from October 11 to 30 will no longer be held here. This situation has arisen due to the banning of the Federation International de Football Association-FIFA, All India Football Federation-AIFF.
  • FIFA has banned AIFF citing ‘third party’ interference. According to FIFA this is a serious violation of the rules.
  • “The suspension will be lifted once the AIFF Administration has gained full control over the day-to-day affairs of the AIFF,” FIFA said in a statement.

Question . India handed over the 10th consignment of medicines as humanitarian aid to Afghanistan to the World Health Organization and Indira Gandhi Hospital in the capital yesterday.

Kabul

  • The United Nations appealed for immediate aid to Afghanistan.
  • In view of this, India has so far sent 32 tonnes of medicines to Afghanistan.
  • These include life saving drugs as well as TV. Preventive medicines and five lakh doses of Kovid are included.

Conclusion :

आशा करते है आपको करंट अफेयर्स हिंदी one लाइनर पसंद आया होगा . आपके कुछ सवाल या सुजाव हमें कमेन्ट में लिखे . रोज के current affairs one liner hindi के लिए बुकमार्क करे –https://currentaffairshindi.co.in

Leave a Comment