【26-27 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current Affairs One Liner Hindi – 26-27 August 2022 :प्रिय दोस्तो , यहा पे हिंदी में one liner करंट अफेयर्स अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल one liner डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है current affairs 2022 hindi के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://currentaffairshindi.co.in/current-affairs-hindi/ को visit करे|

【26-27 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली
【26-27 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

【26-27 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न . अगले वित्‍त वर्ष में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था …….. प्रतिशत की दर से बढेगी।

सात दशमलव चार

  • अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष और विश्‍व बैंक ने आगामी दो वर्षों 19में भारत की वृद्धि दर सबसे तेज होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।
  • मुम्‍बई में एक आयोजन में सुश्री सीतारामन ने कहा कि भारत में नये निवेश आकर्षित हो रहे हैं।

प्रश्न .केन्‍द्र सरकार ने …….के आटे के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया?

गेहूं

  • गेहूं के दो प्रमुख निर्यातक- रूस और यूक्रेन मे जारी संघर्ष से गेहूं की वैश्विक आपूर्ति बाधित हुई है और भारतीय गेहूं की मांग बढ़ी है।
  • इससे घरेलू बाजार में भी गेहूं का मूल्य बढ़ा है। इस वर्ष मई में देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था।
  • इससे विदेशी बाजारों में गेहूं के आटे की मांग बढ़ी और घरेलू बाजार में भी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई।
  • भारत से आटे के निर्यात में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के दौरान, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में, दो सौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रश्न .किसने ने उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा प्रशासनिक समिति को भंग करने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है।

अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा

इस निर्णय से 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले अंडर-सेवन्टीन महिला विश्व कप के आयोजन की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है।

प्रश्न .एशिया कप 2022 की शुरुआत श्रीलंका और ……. के बीच मैच से होगी?

अफगानिस्तान

  • यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होने वाला था,
  • लेकिन देश में आर्थिक संकट के कारण टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमारात में हो रहा है।
  • खाड़ी देश टूर्नामेंट की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में करेगा।
  • भारत कल अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ मैच से करेगा।

प्रश्न .किसने ने लुसाने डायमंड लीग में 89 दशमलव शून्‍य 8 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक प्रतियोगिता जीत ली?

नीरज चोपड़ा

  • तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में 89 दशमलव शून्‍य 8 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक प्रतियोगिता जीत ली है।
  • नीरज प्रतिष्ठित डायमंड लीग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

प्रश्न .किसने आज भारत के प्रधान न्‍यायाधीश के पद की शपथ ली ?

न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित

  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्‍हें देश के 49वें प्रधान न्‍यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
  • न्‍यायमूर्ति यू यू ललित ने न्‍यायमूर्ति एन वी रमना का स्‍थान लिया है।

प्रश्न .कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता …. ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता सहित सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया है

गुलाम नबी आजाद

प्रश्न ……… अभियान के तहत 68 हजार से अधिक गांवों में एक करोड़ से अधिक लोगों की जांच

आश्वासन अभियान

  • जनजातीय कार्य मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने आश्वासन अभियान के तहत 68, हजार से अधिक गांवों में एक करोड़ से अधिक लोगों की जांच की है।
  • आश्‍वासन अभियान की शुरूआत 174 आदिवासी जिलों में तपेदिक यानी टी बी के सक्रिय मामलों का पता लगाने के लिए महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में इस साल जनवरी में की गई थी।

प्रश्न .भारत और बंगलादेश ने किस नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया?

कुशियारा

  • भारत और बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक कल नई दिल्ली में हुई।
  • मंत्री‍ स्‍तरीय बैठक में दोनों पक्षों ने ‘कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे’ पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया।
  • दोनों पक्षों ने अक्तूबर 2019 के समझौता ज्ञापन के अनुसार, त्रिपुरा के सबरूम शहर की पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए फेनी नदी के जल ग्रहण स्‍थल और उसके डिजाइन को अंतिम रूप देने का भी स्वागत किया।

प्रश्न . किस देश ने जून 2022 को समाप्त वर्ष में भारतीयों को सबसे अधिक अध्ययन, कार्य और आगंतुक वीजा जारी किए?

ब्रिटेन

  • ब्रिटेन के नवीनतम अप्रवासन आंकड़ों के अनुसार करीब एक लाख 18 हजार भारतीय विद्यार्थियों को वीजा जारी किए गए।
  • पिछले वर्ष की तुलना में यह 89 प्रतिशत अधिक है।
  • भारत अब ब्रिटेन में अध्ययन वीजा हासिल करने में चीन से आगे निकल गया है।

प्रश्न .महाराष्‍ट्र में गणेश उत्‍सव के लिए कोंकण जा रहे श्रद्धालुओं को आज से कोनसा टैक्‍स नहीं देना पड़ेगा?

टोल टैक्‍स

सरकार के प्रस्‍ताव के अनुसार यात्रियों के लिए यह नियम मुम्‍बई-बेंगलुरु और मुम्‍बई-गोवा राष्‍ट्रीय राजमार्ग के अलावा राज्‍य की लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर लागू होगा।

प्रश्न .अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग किस केंद्रशासित में पांच सौ से अधिक अटल टिंकरिंग लैब की स्‍थापना करेंगे?

जम्‍मू और कश्‍मीर

  • टल टिंकरिंग लैब पूरे भारत में उच्‍चतर विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच नवाचार की मानसिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से शुरू किया गया महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम है।
  • इसका लक्ष्‍य 34 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को नवाचार के वातावरण में भारत के विभिन्‍न जन-सांख्यिकी लाभ पहुंचाना है।

प्रश्न .आठवां शिमला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहा पे शुरू हुआ?

शिमला के गेयटी थिएटर

तीन दिन के इस महोत्‍सव में कुल 86 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें देश-विदेश के 50 निर्देशक भाग लेंगे।

प्रश्न .बिहार विधानसभा के अध्यक्ष किसे चुना गया ?

अवध बिहारी चौधरी

बिहार में आज राष्‍ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी को सर्वसम्मति से राज्‍य विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।

Question . Indian economy will grow at the rate of ……….. percent in the next financial year.

7.4%

  • The International Monetary Fund and the World Bank have projected India’s growth rate to be the fastest in the next two years.
  • Speaking at an event in Mumbai, Ms. Sitaraman said that India is attracting new investments.

Question. The Central Government banned the export of flour of …….?

Wheat

  • The ongoing conflict between two major wheat exporters – Russia and Ukraine – has disrupted global supply of wheat and increased demand for Indian wheat.
  • Due to this the price of wheat in the domestic market has also increased. In May this year, a ban on export of wheat was imposed to ensure food security in the country.
  • This increased the demand for wheat flour in the foreign markets and increased the prices in the domestic market as well.
  • The export of flour from India registered a growth of two hundred percent during April to July this year as compared to the same period last year.

Question.Who has lifted the ban on All India Football Federation after the Supreme Court dissolved the Administrative Committee?

International Football Federation-FIFA

The decision paves the way for hosting the Under-Seventeen Women’s World Cup to be held from October 11 to 30.

Q.Asia Cup 2022 will start from Sri Lanka and ……. from the match between

Afghanistan

  • The tournament was earlier scheduled to be held in Sri Lanka.
  • But due to the economic crisis in the country, the tournament is being held in the United Arab Emirates.
  • The Gulf country will host the tournament at the Dubai International Cricket Stadium and Sharjah Cricket Stadium.
  • India will start their campaign tomorrow with a match against arch-rivals Pakistan.

Q. Who won the javelin throw event in the Lausanne Diamond League with the best throw of 89 decimal zero 8 meters ?

Neeraj Chopra

  • Tokyo Olympic gold medalist Neeraj Chopra has won the javelin throw event in the Lausanne Diamond League with a best throw of 89.0 8m.
  • Neeraj has become the first Indian to win the coveted Diamond League title.

Q. Who took oath as the Chief Justice of India today?

Justice Uday Umesh Lalit

  • President Draupadi Murmu administered the oath to him as the 49th Chief Justice of the country at a ceremony held at Rashtrapati Bhavan.
  • Justice U U Lalit has replaced Justice NV Ramana.

Q. Senior Congress leader…. has resigned from all posts including the primary membership of the Congress Party

Ghulam Nabi Azad

Question ……… Under the campaign, more than one crore people have been investigated in more than 68 thousand villages.

assurance campaign

  • The Ministry of Tribal Affairs and the Ministry of Health and Family Welfare have screened more than one crore people in more than 68, thousand villages as part of their assurance drive.
  • Aaswaasan Abhiyan was launched in January this year in Nandurbar district of Maharashtra to detect active cases of tuberculosis (TB) in 174 tribal districts.

Q. India and Bangladesh finalized a Memorandum of Understanding on the interim water sharing of which river?

Kushiara

  • The 38th meeting of the India and Bangladesh Joint Rivers Commission was held in New Delhi yesterday.
  • In the ministerial meeting, both sides finalized the Memorandum of Understanding on ‘Interim Water Sharing of Kushiyara River’.
  • The two sides also welcomed the finalization of the Feni River catchment site and its design to meet the drinking water needs of Sabroom city of Tripura, as per the MoU dated October 2019.

Question . Which country issued the highest number of study, work and visitor visas to Indians in the year ended June 2022?

Britain

  • According to the latest UK immigration figures, about 1.18 thousand Indian students have been issued visas.
  • This is an increase of 89 percent as compared to the previous year.
  • India has now overtaken China in securing study visas in the UK.

Q. Devotees going to Konkan for Ganesh festival in Maharashtra will not have to pay which tax from today ?

toll tax

According to the proposal of the government, this rule for the passengers will be applicable on the Mumbai-Bengaluru and Mumbai-Goa National Highways as well as on the roads of the State Public Works Department.

Question. Atal Innovation Mission and NITI Aayog will set up more than five hundred Atal Tinkering Labs in which union territory?

Jammu and Kashmir

  • Tal Tinkering Lab is a flagship program aimed at fostering an innovation mindset among the students of higher schools across India.
  • It aims to bring various demographic benefits of India to 34 states and union territories in an environment of innovation.

Q. Where did the 8th Shimla International Film Festival begin?

Gaiety Theater in Shimla

A total of 86 films will be screened in this three-day festival. 50 directors from India and abroad will participate in it.

Question . Who was elected as the Speaker of Bihar Legislative Assembly?

Awadh Bihari Chowdhary

In Bihar, today senior Rashtriya Janata Dal MLA Awadh Bihari Choudhary was unanimously elected Speaker of the State Legislative Assembly.

  • 10 जून 2023 Current Affairs in Hindi

    10 जून 2023 Current Affairs in Hindi

    10 जून 2023 Current Affairs in Hindiयहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-1 हाल ही में भारत, फ्रांस और UAE देश ने मिलकर पहला ‘समुंद्री साझेदारी अभ्यास’ शुरू किया है। 2 हाल ही में ब्रिटेन ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा’ पर पहले…


  • 02 June 2023 Current Affairs Hindi

    02 June 2023 Current Affairs Hindi

    02 June 2023 Current Affairs  ➼ Recently the King of Cambodia ‘Norodom Sihamoni’ has come on his first visit to India.(हाल ही में कंबोडिया के राजा ‘नोरोडोम सिहमोनी’ भारत की अपनी पहली यात्रा पर आए है।) ➼ Recently three astronauts have been sent by China to ‘Tiangong Space Station’.(हाल ही में चीन द्वारा ‘तियांगोंग अंतरिक्ष…


  • 01 June 2023 Current Affairs Hindi

    01 June 2023 Current Affairs ➼ North Korea’s military spy satellite launch fails[उत्तर कोरिया का सैन्य जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण विफल रहा]• North Korea’s attempt to launch its first military spy satellite failed after a rocket second stage malfunctioned.(रॉकेट के दूसरे चरण में खराबी आने के बाद उत्तर कोरिया का अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च…


  • 31 May 2023 Current Affairs Hindi

    31 May 2023 Current Affairs Hindi नवीन पटनायक सरकार ने ओडिशा में नई आवास योजना की घोषणा की[Naveen Patnaik government announces new housing scheme in Odisha.]• अपने वर्तमान पांच साल के कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ पर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने एक नई ग्रामीण आवास योजना ‘मो घर’ को मंजूरी दी, जो…


  • 29 May 2023 Current Affairs

    29 May 2023 Current Affairs प्रश्न. हाल ही में किस देश के द्वारा एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया गया ?उत्तर : ईरानव्याख्या :• ईरान ने हाल ही में एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया इस मिसाइल का नाम खोर्रमशहर-4 और खैबर रखा गया है। इस मिसाइल का रेंज 2000 किलोमीटर का है।•…


  • 28 May 2023 Current Affairs

    28 May 2023 Current Affairs

    28 May 2023 Current Affairs प्रश्न. हाल ही में किस देश के द्वारा एक ‘बैलिस्टिक मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया गया ?उत्तर : ईरानव्याख्या :• ईरान ने हाल ही में एक बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया इस मिसाइल का नाम खोर्रमशहर-4 और खैबर रखा गया है। इस मिसाइल का रेंज 2000 किलोमीटर का है।•…


  • 27 मे 2023 करंट affairs

    27 May 2023 Current Affairs प्रश्न. ऑस्ट्रेलिया के किस उपनगर का नाम बदलकर ‘लिटिल इंडिया’ रखा गया है ?उत्तर : हैरिस पार्कव्याख्या :• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बेहतर संबंध के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज के द्वारा सिडनी राज्य के हैरिस पार्क में भारतीय लोगों की जनसंख्या अधिक होने के कारण हैरिस पार्क का…


  • इसरो आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 29 मई को जी एस एल वी-एफ12 निगरानी उपग्रह का प्रक्षेपण

    CURRENT AFFAIRS HINDI : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 29 मई को सुबह दस बजकर 42 मिनट पर जी एस एल वी-एफ12 निगरानी उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। यह अगली पीढ़ी के एन ए वी आई सी उपग्रह को ले जाएगा जो आई आर एन एस एस-फर्स्‍ट जी उपग्रह का स्‍थान लेगा। यह उपग्रह वर्ष 2016 में छोडा गया था। एन ए…


  • 2030 तक भारत अपनी ऊर्जा का 65 प्रतिशत गैर जीवाष्‍म ईंधन से प्राप्‍त करेगा-केन्‍द्रीय विद्युत मंत्री आर.के. सिंह

    CURRENT AFFAIRS HINDI : भारत 2030 तक अपनी बिजली उत्‍पादन क्षमता का 65 प्रतिशत हिस्‍सा गैर जीवाश्‍म ईंधनों से प्राप्‍त करेगा। नई दिल्‍ली में आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री आर. के. सिंह ने कहा कि देश में प्रति व्‍यक्ति ऊर्जा उपभोग और प्रति व्‍यक्ति‍ सबसे कम कार्बन…


  • सिद्धारमैया ने दूसरे कार्यकाल के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

    श्री सिद्धारमैयाकर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और श्री डी.के. शिवकुमार उप-मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। के राज्‍यपाल थावरचंद गहलोत ने बेंगलुरू के कांतिरवा स्‍टेडियम में उन्‍हें पद की शपथ दिलाई। कांग्रेस विधायक डॉक्‍टर जी परमेश्‍वर, के. एच. मुनिअप्पा, के.जे. जॉर्ज, एम.बी. पाटिल, सतीश जारकीहोली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बी.ज़ेड. ज़मीर अहमद खान ने मंत्री के रूप में शपथ…


Leave a Comment