Current Affairs 2022 | डेली करेंट अफेयर्स | दैनिक करंट अफेयर्स हिंदी | Current Affairs One Liner Hindi

Current Affairs One Liner Hindi : प्रिय दोस्तो , रोज के करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी – Current Affairs Hindi मे यहा पे अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है current affairs 2022 hindi के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://currentaffairshindi.co.in/current-affairs-hindi/ को visit करे|

Current Affairs 2022 | डेली करेंट अफेयर्स | दैनिक करंट अफेयर्स हिंदी | Current Affairs One Liner Hindi

latest current affairs questions and answers 2022

हिन्दी महत्वपूर्ण करेंट अफ़्फ़ैर्स 1 से 5 सेप्टेंबर 2022 | Current Affairs September 2022

टाटा सन्स के पूर्व अध्‍यक्ष ….. का महाराष्ट्र में एक सड़क दुर्घटना में निधन

सायरस मिस्‍त्री

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री कोण है ?

शेख हसीना

खगोलीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ….. में भारत का पहला रात्रि अभयाकाश स्थापित किया जाएगा

लद्दाख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नई दिल्ली में 46 शिक्षकों को वर्ष 2022 के किस पुरस्कारों से सम्मानित किया?

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों

शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करता है। शिक्षकों का चयन तीन चरणों में पारदर्शी और ऑनलाइन माध्यम से किया गया है।

भारत वर्ष …. तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

>>2029

  • भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा वृद्धि दर पर भारत 2027 में जर्मनी और संभवतः 2029 में जापान से आगे निकल जाएगा।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 2014 के बाद से काफी ढांचागत बदलाव हुए हैं और इस समय वह ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
  • यह रिपोर्ट भारतीय स्टेट बैंक के ग्रुप मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने तैयार की है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन – इसरो ने एक …. अनूठी तकनीक विकसित की है, जिसका उपयोग मंगल और शुक्र ग्रह सहित अन्य मिशनों के लिए किया जा सकेगा?

। इनफ्लैटेबल एरोडायनमिक डिसिलरेटर -आई. ए. डी. नामक यह तकनीक विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केन्द्र में विकसित की गई है।

किस शहर में, माउंटेन बाइसिकल, वर्ल्ड कप प्रतियोगिता का आय़ोजन किया जा रहा है?

लेह

भारत पहली बार ‘यूसीआई एमटीबी एलिमिनेटर वर्ल्ड कप’ की मेजबानी कर रहा है।

भारत किस देश को पछाड़कर विश्‍व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

>>ब्रिटेन

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुमान दर्शाते हैं कि भारत इस वर्ष वार्षिक आधार पर ब्रिटेन से आगे निकल गया है।
  • इन अनुमानों के आधार पर भारत, अमरीका, चीन, जापान और जर्मनी से ठीक पीछे पांचवें स्‍थान पर है।
  • श्रीमती सीतारमण ने कहा है कि एक दशक पहले, भारत सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 11वें स्थान पर था, जबकि ब्रिटेन 5वें स्थान पर था।

चीन और ताइवान में चल रही तनातनी के बीच किस देश ने ताइवान को एक अरब दस करोड़ डॉलर के सैन्य उपकरण बेचने के सौदे को अनुमोदित किया है।

अमरीका

  • इसके अन्तर्गत 60 पोत-रोधी मिसाइल और हवा से हवा में मार करने वाली 100 मिसाइलों की बिक्री शामिल है।

…….. ने श्रीलंका को दो अरब 90 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता प्रदान करने पर राज़ी हो गया है ?

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

किस देश ने ने भारत में बने लडाकू विमान तेजस खरीदने में रूचि दिखाई है।

>> अर्जेन्‍टीना

विदेश मंत्री डॉ0 एस जयशंकर ने आपसी संबंधों में महत्‍वपूर्ण विस्‍तार से जुडे इस प्रस्‍ताव का स्‍वागत किया है।

……… अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों का गान और शुभंकर जारी करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह

36वें राष्ट्रीय खेल सात वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय खेलों का विषय है – खेलों के माध्‍यम से एकता का उत्‍सव ये खेल 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेंगे।

Current Affairs One Liner Hindi – 30-31 August 2022

प्रश्न . शीत युद्ध के शांतिपूर्वक समाप्ति के नायक पूर्व सोवियत नेता ….. का निधन हुवा

मिखाइल गोर्बाचेव

  • गोर्बाचेव सोवियत कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के महासचिव बने और 1985 में देश की सत्‍ता उनके हाथों में आ गयी।
  • उस समय वे सत्‍तारूढ परिषद पोलित ब्‍यूरो के 54 वर्षीय सर्वाधिक युवा सदस्‍य थे।व
  • र्षों के शीत युद्ध के बाद गोर्बाचेव सोवियत यूनियन को पश्चिम के करीब लाने के सूत्रधार रहे।

प्रश्न . विश्व सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप कहा आयोजित हो रही है ?

सर्बिया में 10 सितंबर से होने वाली है

10 सदस्यीय पुरुष फ्री स्टाइल टीम का नेतृत्व राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पुनिया करेंगे जबकि नौ सदस्यीय महिला टीम की अगुवाई राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट करेंगी।

पुरुष टीम इस प्रकार है- रवि दहिया, पंकज मलिक, बजरंग पुनिया, नवीन मलिक, सागर जगलान, दीपक मिरका, दीपक पुनिया, विक्की हुड्डा, विक्की चाहर और दिनेश धनखड़।

महिला टीम इस प्रकार है- अंकुश, विनेश फोगाट, सुषमा शौकीन, सरिता मोर, मानसी अहलावत, सोनम मलिक, शैफाली, निशा दहिया, ऋतिका और प्रियंका।

प्रश्न . विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर किस देश की तीन दिन की यात्रा पर है ?

संयुक्‍त अरब अमीरात

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर आज संयुक्‍त अरब अमीरात की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होंगे।

वे विदेश मंत्री शेख अब्‍दुल्‍ला बिन जायद अल नहयान के साथ भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात संयुक्‍त आयोग की 14वीं बैठक और तीसरे रणनीतिक संवाद की सह-अध्‍यक्षता करेंगे।

प्रश्न . किस राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री ताराचंद सहित 64 वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से त्‍यागपत्र दे दिया?

जम्‍मू-कश्‍मीर

प्रश्न . तिरूवनंतपुरम के कोवलम में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 30 वीं बैठक का उद्घाटन किसने किया ?

गृह मंत्री अमित शाह

प्रश्न . केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने जैव विविधता संरक्षण पर किस देश की सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर करने के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है?

नेपाल

इसका उद्देश्‍य वन, वन्‍यजीव, पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग और समन्‍वय मजबूत करना है।

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश में बने पहले विमान वाहक पोत …… का 2 सितम्‍बर को कोच्चि में जलावतरण करेंगे।

विक्रांत

प्रश्न . किस भारतीय कंपनीने दिवाली पर भारत में 5-जी सेवाएं शुरू करने के लिए मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ साझेदारी की?

रिलायंस जियो

जियो चार प्रमुख शहरो दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में दीपावली तक 5जी सेवाओं की शुरूआत करेगा।
दिसम्‍बर 2023 तक पूरे देश में विभिन्‍न चरणों में अन्‍य शहरों और कस्‍बों तक इनका विस्‍तार किया जाएगा।

Current Affairs One Liner Hindi FAQ

हिंदी करंट अफ्फैस किन परीक्षा में पूछा जाता है ?

सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु हिंदी करंट अफेयर्स बहोत महत्वपूर्ण है जैसे की UPSC SSC RAILWAY MPSC IBPS RPSC आदि .

हिंदी करंट अफेयर्स रोजना किस वेबसाइट पे आता है ?

हिंदी करंट अफेयर्स रोजना https://currentaffairshindi.co.in/ पे फ्री में उपलब्ध किया जाता है .

Current affairs 2022 pdf in hindi कैसे डाउनलोड करे

करंट अफेयर्स हिंदी PDF सेक्शन से download करे

Current Affairs One Liner Hindi 28 29 August 2022

प्रश्न . भारत ने एशिया कप के पहले मैच में ……. को पांच विकेट से हरा दिया है

पाकिस्तान

दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में कल रात एशिया कप ट्वेंटी-20 मुकाबले में वर्तमान चैम्पियन भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को पांच विकेट से हरा दिया।

प्रश्न . …. पोर्टल पर धोखा-धड़ी की गतिविधियों पर कड़ी कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा है।

गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस-जीईएम

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कच्‍छ में भारत का पहला भूकंप स्‍मारक ….. राष्‍ट्र को समर्पित किया?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि ‘स्‍मृति वन’ की स्‍थापना, दो हजार एक के भूकंप में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि और कच्‍छ के लोगों के जुझारू जज्‍बे का सम्‍मान देने के लिए की गई है।

“स्मृति वन” को, भुजियो पहाडी के ऊपर 175 एकड क्षेत्र में 375 करोड रूपये की लागत से विकसित किया गया है

प्रश्न . केन्‍द्रीय पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डाक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने   तटीय स्‍वच्‍छता अभियान को समर्पित किस वेबसाइट का शुभारंभ किया।

पोर्टल www.swachhsagar.org

तटीयस्‍वच्‍छता अभियान को और गति देगा। डाक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने अभियान लोगो-वासुकी का भी उदघाटन  किया।

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2030 तक भारत में कितने प्रतिशत ऊर्जा उत्‍पादन गैर-जीवाश्म ईंधन से होगा

50%

2070 तक भारत शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन का लक्ष्‍य हासिल कर लेगा।

प्रश्न . अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का ……. रॉकेट आज चन्‍द्रमा के लिए उड़ान भरने की तैयारी में है

विशाल मून रॉकेट

प्रश्न . वर्ष का चौथा और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमरीकन ओपन टेनिस कहा खेला जायेंगा ?

न्यूयॉर्क में

प्रश्न . राष्‍ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?

29 अगस्त

【26-27 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न . अगले वित्‍त वर्ष में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था …….. प्रतिशत की दर से बढेगी।

सात दशमलव चार

  • अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष और विश्‍व बैंक ने आगामी दो वर्षों 19में भारत की वृद्धि दर सबसे तेज होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।
  • मुम्‍बई में एक आयोजन में सुश्री सीतारामन ने कहा कि भारत में नये निवेश आकर्षित हो रहे हैं।

प्रश्न .केन्‍द्र सरकार ने …….के आटे के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया?

गेहूं

  • गेहूं के दो प्रमुख निर्यातक- रूस और यूक्रेन मे जारी संघर्ष से गेहूं की वैश्विक आपूर्ति बाधित हुई है और भारतीय गेहूं की मांग बढ़ी है।
  • इससे घरेलू बाजार में भी गेहूं का मूल्य बढ़ा है। इस वर्ष मई में देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया था।
  • इससे विदेशी बाजारों में गेहूं के आटे की मांग बढ़ी और घरेलू बाजार में भी कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई।
  • भारत से आटे के निर्यात में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई के दौरान, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में, दो सौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

प्रश्न .किसने ने उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा प्रशासनिक समिति को भंग करने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है।

अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा

इस निर्णय से 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले अंडर-सेवन्टीन महिला विश्व कप के आयोजन की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है।

प्रश्न .एशिया कप 2022 की शुरुआत श्रीलंका और ……. के बीच मैच से होगी?

अफगानिस्तान

  • यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होने वाला था,
  • लेकिन देश में आर्थिक संकट के कारण टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमारात में हो रहा है।
  • खाड़ी देश टूर्नामेंट की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में करेगा।
  • भारत कल अपने अभियान की शुरुआत चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ मैच से करेगा।

प्रश्न .किसने ने लुसाने डायमंड लीग में 89 दशमलव शून्‍य 8 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक प्रतियोगिता जीत ली?

नीरज चोपड़ा

  • तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में 89 दशमलव शून्‍य 8 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ भाला फेंक प्रतियोगिता जीत ली है।
  • नीरज प्रतिष्ठित डायमंड लीग खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

प्रश्न .किसने आज भारत के प्रधान न्‍यायाधीश के पद की शपथ ली ?

न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित

  • राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्‍हें देश के 49वें प्रधान न्‍यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।
  • न्‍यायमूर्ति यू यू ललित ने न्‍यायमूर्ति एन वी रमना का स्‍थान लिया है।

प्रश्न .कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता …. ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्‍यता सहित सभी पदों से इस्‍तीफा दे दिया है

गुलाम नबी आजाद

प्रश्न ……… अभियान के तहत 68 हजार से अधिक गांवों में एक करोड़ से अधिक लोगों की जांच

आश्वासन अभियान

  • जनजातीय कार्य मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने आश्वासन अभियान के तहत 68, हजार से अधिक गांवों में एक करोड़ से अधिक लोगों की जांच की है।
  • आश्‍वासन अभियान की शुरूआत 174 आदिवासी जिलों में तपेदिक यानी टी बी के सक्रिय मामलों का पता लगाने के लिए महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में इस साल जनवरी में की गई थी।

प्रश्न .भारत और बंगलादेश ने किस नदी के अंतरिम जल बंटवारे पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया?

कुशियारा

  • भारत और बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं बैठक कल नई दिल्ली में हुई।
  • मंत्री‍ स्‍तरीय बैठक में दोनों पक्षों ने ‘कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे’ पर समझौता ज्ञापन को अंतिम रूप दिया।
  • दोनों पक्षों ने अक्तूबर 2019 के समझौता ज्ञापन के अनुसार, त्रिपुरा के सबरूम शहर की पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए फेनी नदी के जल ग्रहण स्‍थल और उसके डिजाइन को अंतिम रूप देने का भी स्वागत किया।

प्रश्न . किस देश ने जून 2022 को समाप्त वर्ष में भारतीयों को सबसे अधिक अध्ययन, कार्य और आगंतुक वीजा जारी किए?

ब्रिटेन

  • ब्रिटेन के नवीनतम अप्रवासन आंकड़ों के अनुसार करीब एक लाख 18 हजार भारतीय विद्यार्थियों को वीजा जारी किए गए।
  • पिछले वर्ष की तुलना में यह 89 प्रतिशत अधिक है।
  • भारत अब ब्रिटेन में अध्ययन वीजा हासिल करने में चीन से आगे निकल गया है।

प्रश्न .महाराष्‍ट्र में गणेश उत्‍सव के लिए कोंकण जा रहे श्रद्धालुओं को आज से कोनसा टैक्‍स नहीं देना पड़ेगा?

टोल टैक्‍स

सरकार के प्रस्‍ताव के अनुसार यात्रियों के लिए यह नियम मुम्‍बई-बेंगलुरु और मुम्‍बई-गोवा राष्‍ट्रीय राजमार्ग के अलावा राज्‍य की लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर लागू होगा।

प्रश्न .अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग किस केंद्रशासित में पांच सौ से अधिक अटल टिंकरिंग लैब की स्‍थापना करेंगे?

जम्‍मू और कश्‍मीर

  • टल टिंकरिंग लैब पूरे भारत में उच्‍चतर विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच नवाचार की मानसिकता को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से शुरू किया गया महत्‍वपूर्ण कार्यक्रम है।
  • इसका लक्ष्‍य 34 राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को नवाचार के वातावरण में भारत के विभिन्‍न जन-सांख्यिकी लाभ पहुंचाना है।

प्रश्न .आठवां शिमला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहा पे शुरू हुआ?

शिमला के गेयटी थिएटर

तीन दिन के इस महोत्‍सव में कुल 86 फिल्में दिखाई जाएंगी। इसमें देश-विदेश के 50 निर्देशक भाग लेंगे।

प्रश्न .बिहार विधानसभा के अध्यक्ष किसे चुना गया ?

अवध बिहारी चौधरी

बिहार में आज राष्‍ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी चौधरी को सर्वसम्मति से राज्‍य विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया।

[24-25 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न 1. केंद्र सरकार ने हाथ, पैर और मुंह की बीमारी- एच.एफ.एम.डी. के लिए राज्यों को परामर्श जारी किया है। इसे …… के नाम से भी जाना जाता है।

टोमैटो फ्लू

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार टोमैटो फ्लू के बारे में सबसे पहले केरल के कोल्लम जिले में 6 मई को पता चला था।

स्थानीय सरकारी अस्पतालों के अनुसार 26 जुलाई तक पांच वर्ष से कम आयु के 82 बच्चों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

प्रश्न 2. देशव्यापी भारतमाला परियोजना के तहत आधुनिक बहुआयामी ………के तेजी से विकास के लिए त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।

माल परिवहन पार्क

  • सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और सड़क परिवहन तथा राजमार्ग राज्य मंत्री वी.के सिंह की उपस्थिति में कल इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।
  • इसका उद्देश्य माल ढुलाई की लागत सकल घरेलू उत्‍पाद के चौदह प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत से भी कम करना है।
  • इस समझौते पर राष्‍ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड, भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण और रेल विकास निगम लिमिटेड ने हस्‍ताक्षर किए।

प्रश्न 3. थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय ने प्रधानमंत्री ………. को आम चुनावों से पहले ही पद से निलंबित कर दिया है।

प्रयुत चान-ओ-चा

अदालत ने विपक्षी दलों द्वारा दायर मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्णय सुनाया। याचिका में दावा किया गया था कि श्री प्रयुत ने प्रधानमंत्री के रूप में अपनी आठ साल की समय-सीमा पूरी कर ली है।

प्रश्न 4. खाद्य पदार्थों की अत्‍याधिक महंगाई वाले दस देशों में श्रीलंका कोनसे स्‍थान पर है ?

पांचवें

विश्‍व बैंक के आकलन के अनुसार सूची में लेबनान, जिम्‍बाबवे, वेनेजुएला और तुर्की पहले चार स्‍थान पर हैं।

यह भी पढे –

प्रश्न 5. अमरीका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन में भारतीय मूल के …….. अमरीकी नागरिकों को प्रमुख पदों पर नियुक्‍त किया है।

130

ऐसा करके उन्‍होंने 2020 में राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार के रूप में भारतीय समुदाय से किये गये वायदे को पूरा किया है

प्रश्न 6. किस खिलाड़ी को को 2022 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया है?

वीवीएस लक्ष्मण

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख लक्ष्मण एशिया कप 2022 के लिए दुबई में अंतरिम मुख्य कोच के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए हैं।

प्रश्न 7. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच सितम्‍बर को चयनित 46 अध्‍यापकों को कीस पुरस्कार से सम्‍मानित करेंगी?

राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार 2022

शिक्षा मंत्रालय का स्‍कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्‍ठ शिक्षकों को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित करने के लिए शिक्षक दिवस पर एक राष्‍ट्रीय समारोह का आयोजन करता है।

प्रश्न 8. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने …… आटे का निर्यात प्रतिबंधित करने के लिए संबंधित नीति में संशोधन करने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

गेहूं के

मंजूरी के बाद गेहूं के आटे का निर्यात प्रतिबंधित किया जा सकेगा, जिससे घरेलू बाजार में आटे की बढती कीमतों पर काबू पाना सुनिश्चित होगा और समाज के कमजोर वर्गों को खाद्य सुरक्षा मिल सकेगी।

प्रश्न 9. देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत……. 02 सितंबर से सेवा में आयेगा

विक्रांत

  • भारत अमरीका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस सहित उन चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो गया है जो 40 हजार टन से ऊपर के विमान वाहक का निर्माण करते हैं।
  • करीब दो हजार पांच सौ किलोमीटर लंबे आईएनएस विक्रांत की पूरी केबलिंग भारत में की गई है, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
  • भारतीय नौसेना, डीआरडीओ और सेल की मदद से भारत में युद्धपोत-ग्रेड स्टील बनाया गया है

प्रश्न 10. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कीस देश के विदेश मंत्री के साथ दोनों देशों के संयुक्‍त आयोग की 8वीं बैठक की सह-अध्‍यक्षता की?

ब्राजील

23 August 2022 Current Affairs One Liner Hindi

शंघाई सहयोग संगठन-एस सी ओ के रक्षा मंत्रियों की वार्षिक बैठक कहा हो रही है ?

उज़्बेकिस्तान में ताशकंद में

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस में भाग लेंगे
  • वार्षिक बैठक में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देश रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

भारत ने किस नृत्य को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन -यूनेस्को की सांस्कृतिक सूची में शामिल किए जाने के लिए नामित किया है?

गरबा

यूनेस्को के  निदेशक ऐरिक फॉल्ट ने कहा है कि यूनेस्को की अदृश्य सांस्कृतिक विरासत में पिछले वर्ष दुर्गा पूजा को शामिल किए जाने के बाद अब भारत ने गरबा को 2022 के लिए नामित किया है।

2022 के पुलित्जर पुरस्कार के लिए किसे चुना गया?

बांग्‍लादेश मूल की चित्रकार और कहानीकार फहमीदा अज़ीम को 2022 के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया

  • अमरीका की ऑनलाइन पत्रिका ‘इनसाइडर’ के लिए काम करने वाली बांग्‍लादेश मूल की चित्रकार और कहानीकार फहमीदा अज़ीम को 2022 के पुलित्जर पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • उन्‍हें यह पुरस्‍कार सचित्र व्‍याख्‍यात्‍मक रिपोर्टिंग और कमेंट्री की श्रेणी के लिए दिया जा रहा है।
  • इनसाइडर पत्रिका के चार पत्रकारों-एंथनी डेल कर्नल, जोश एडम्स और वॉल्ट हिक्की सहित फहमीदा अज़ीम को चीन में उइगरों के उत्पीड़न पर काम करने के लिए चुना गया है

दक्षिण कोरिया और अमरीका ने अपना सबसे बडा संयुक्त सैन्य अभ्यास ……शुरू किया?

उल्ची फ्रीडम शील्ड

हरारे में कल तीसरे और अंतिम एकदिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने मेजबान …… को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला तीन-शून्य से जीत ली है।

जिम्बाब्बे

शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच तथा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

भारतीय टीम ने अंडर ट्वेन्टी विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में विभिन्न वर्गों में कितने पदक प्राप्त किए?

एक स्वर्ण, चार रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 16

विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को किस भारतीय खिलाडी ने हराया ?

शतरंज खिलाड़ी आर. प्रज्ञानानंद

एफटीएक्स क्रिप्टो कप टूर्नामेंट में पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराया

Current Affairs One Liner Hindi – 21-22 August 2022 | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न . भोपाल में अंतरराज्‍यीय परिषद के मध्‍य क्षेत्र की बैठक की अध्‍यक्षता कोण करेंगे?

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ,
  • उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी,
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और
  • मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में हिस्‍सा लेंगे।

प्रश्न . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज से कहा के तीन दिन के दौरे पर है ?

नगालैंड

  • कोहिमा में शुरू हो रहे नगालैंड कॉरपोरेट- सामाजिक उत्तरदायित्व और निवेश सम्मेलन में भाग लेंगी

प्रश्न . बिम्सटेक के महासचिव ……… चार दिन की आधिकारिक यात्रा पर कल दिल्ली पहुंचेंगे

तेनजिन लेकफेल

  • महासचिव तेनज़िन लेकफेल भारत के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिम्सटेक संगठन को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।
  • भारत, बिम्सटेक मंच पर सुरक्षा सहयोग का नेतृत्व करता है जिसमें आपदा प्रबंधन, समुद्री सहयोग और ऊर्जा सुरक्षा शामिल हैं।

प्रश्न . झारखंड के पूर्व राज्यपाल …… का आज लखनऊ में निधन

सैयद सिब्ते रज़ी

  • वर्ष 2004 से 2009 तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया।
  • सैयद सिब्ते रज़ी कांग्रेस से जुड़े थे। वे तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे।
  • उन्हें झारखंड और असम का राज्यपाल बनाया गया।

प्रश्न . सरकार ने किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए…… को जीआई टैग प्रदान किया?

मिथिला मखाना

  • इससे उत्‍पादकों को मखाना उत्‍पाद का अधिकतम मूल्‍य मिलेगा।
  • इस फैसले से बिहार के मिथिला क्षेत्र के पांच लाख से अधिक किसानों को फायदा होगा।
  • वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट में कहा है कि मिथिला मखाना के जीआई टैग के साथ पंजीकृत होने से किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ जाएगी।

प्रश्न . ………. तीर्थस्थल बोर्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन कार्ड की जल्द ही शुरूआत करेगा

श्रीमाता वैष्णो देवी

इस व्यवस्था से अभी तक जारी यात्रा पर्ची व्यवस्था प्रणाली समाप्त हो जाएगी।

प्रश्न . हरियाणा की ……. अंडर-20 विश्‍व कुश्‍ती चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं

अंतिम पंघल

  • 17 वर्षीय अंतिम पंघल बुलगारिया के सोफिया में अंडर-20 विश्‍व कुश्‍ती चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं।
  • उन्‍होंने 53 किलोग्राम वर्ग में कजाख्स्‍तान की एटलिन शागायेवा को आठ-शून्‍य से हराया।
  • भारत के लिए यह स्‍वर्ण पदक ऐतिहासिक है क्‍योंकि भारत को अंडर-20 विश्‍व चैंपियनशिप की महिला कुश्‍ती में अभी तक कोई स्‍वर्ण पदक नहीं मिला था।
  • अंतिम पंघल हरियाणा में हिसार जिले के भगाना गांव की निवासी हैं।
  • सोनम मलिक ने 62 किलोग्राम और प्रियंका ने 65 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता।

प्रश्न . भारत ने कल थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट के डबल्‍स मुकाबले में कोनसा पदक जीता?

स्‍वर्ण

  • भारत के प्रमोद भगत और सुकांत कदम ने कल पट्टाया में थाईलैंड पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट के डबल्‍स मुकाबले में स्‍वर्ण पदक जीत लिया।
  • इंडोनेशिया की जोड़ी द्वियोको द्वियोको और फ्रेडी सेतियावान को 21-18, 21-13 से हराया।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ-एआईएफएफ पर प्रतिबंध किसने लगाया?

FIFA फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन-फीफा

  • भारत में 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाला अंडर-17 महिला विश्वकप फुटबाल अब यहां आयोजित नहीं किया जाएगा। फेडरेशन इंटरनेशनल डी फुटबॉल एसोसिएशन-फीफा के, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ-एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
  • फीफा ने एआईएफएफ पर ‘तीसरे पक्ष ‘के हस्तक्षेप का हवाला देते हुए उस पर प्रतिबंध लगाया है। फीफा के अनुसार यह नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
  • फीफा ने एक बयान में कहा, एआईएफएफ प्रशासन द्वारा एआईएफएफ के दैनिक मामलों पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने के बाद निलंबन हटा लिया जाएगा।

भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के तौर पर दवाओँ की 10वीं खेप कल राजधानी …… में विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंदिरा गांधी अस्पताल को सौंपी

काबुल

  • संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान को तुरन्त सहायता दिये जाने की अपील की थी।
  • इसे देखते हुए भारत अब तक अफगानिस्तान को 32 टन दवाएं भेज चुका है।
  • इनमें जीवन रक्षक दवाओँ के साथ-साथ टी.वी. निवारक दवाएं और कोविड की पांच लाख डोज़ शामिल हैं।

Daily Hindi Current Affairs – 19-20 August 2022 | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव ……. ने दक्षिणी यूक्रेन में जापोरिजिया परमाणु संयंत्र के पास जारी संघर्ष पर गम्‍भीर चिंता व्‍यक्‍त की है

एंतोनिया गुतेरस

प्रश्न . दक्षिण कोरिया में निशानेबाजी विश्‍वकप में किसने ने स्‍वर्ण पदक जीता ?

राहुल जाखड

  • अवनि लेखरा ने रजत और पूजा अग्रवाल ने कांस्‍य
  • पुरूष वर्ग में राहुल जाखड ने 25 मीटर पिस्टल स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता, 
  • जबकि इसी श्रेणी के महिला वर्ग में पूजा अग्रवाल को कांस्य पदक मिला।
  • दो बार की पैरालंपिक पदक विजेता अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया।

प्रश्न .देश का कोनसा राज्य शत-प्रतिशत हर घर जल प्रमाणन प्राप्‍त करने वाला देश का पहला राज्‍य है?

गोवा

दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव पहला हर घर जल वाला केन्‍द्रशासित प्रदेश बन गया

प्रश्न . सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 कहा होने वाला है ?

मलेशिया

  • मलेशिया के इपोह में 16 से 25 नवंबर तक होने वाले सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और इंग्लैंड को आमंत्रित किया गया है।

प्रश्न . बंदरगाह, पोत परिवहन तथा जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, किस देश की आधिकारिक यात्रा पर है?

ईरान और संयुक्‍त अरब अमीरात.

प्रश्न . सीबीआई की प्राथमिकी में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री …… सहित 15 लोगों को आबकारी नीति घोटाले में आरोपी बनाया गया?

मनीष सिसोदिया

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वी के सक्‍सेना ने आबकारी नीति में नियमों के कथित उल्‍लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर सी.बी.आई. जांच की सिफारिश की थी।

प्रश्न . 17वां प्रवासी भारतीय दिवस 2023 अगले वर्ष जनवरी में किस शहर में होगा आयोजित ?

इंदौर

  • प्रवासी भारतीय दिवस देश के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए हर वर्ष 9 जनवरी को मनाया जाता है।
  • यह दिवस 1915 में नौ जनवरी को महात्मा गांधी की दक्षिण अफ्रीका से भारत वापसी की याद में मनाया जाता है।

प्रश्न . किस दिन को विश्व मानवतावादी दिवस के रूप में किया जाता है ?

19 अगस्त

इसका उद्देश्य दुनिया भर में मानवीय सहायता की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाना है।

प्रश्न .युद्धाभ्‍यास पिचब्‍लैक किस देश में हो रहा है ?

ऑस्‍ट्रेलिया

  • भारतीय वायुसेना की एक टुकडी युद्धाभ्‍यास पिचब्‍लैक 2022 में हिस्‍सा लेने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया पहुंच गई है
  • यह अभ्‍यास अगले महीने की आठ तारीख तक डार्विन में आयोजित किया जा रहा है।

प्रश्न . हरारे में पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत ने…… को दस विकेट से हरा दिया है।

जिम्बाब्वे

प्रश्न . विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने …….. को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया?

भारतीय फुटबॉल महासंघ

डेली हिंदी करंट अफेयर्स – १७ और १८ अगस्त २०२२ | Current Affairs 17 & 18 August 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . देश में …. मोबाइल सेवाओं को प्रारम्‍भ करने के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है ?

5 जी सेवाओं

  • केंद्र सरकार को सात दिनों की नीलामी के दौरान 51 हजार 236 मेगाहर्ट्ज की बिक्री से एक लाख 50 हजार 173 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।
  • एयरटेल ने कल स्पेक्ट्रम आवंटन के बकाया के लिए लगभग आठ हजार 312 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
  • पहली अगस्त को सम्‍पन्‍न हुई 5जी स्‍पेक्‍ट्रम नीलामी में जिओ कम्‍पनी सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी थी, जिसके लिए 88 हजार 78 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
  • दूरसंचार सेवाओं के इस आधुनिक ढांचे के लिए एयरटेल ने 43 हजार 84 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया ने 18 हजार 799 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

प्रश्न .भारत और थाईलैंड संयुक्‍त आयोग की बैठक कहा सम्‍पन्‍न हुई ?

बैंकॉक

  • भारत और थाईलैंड संयुक्‍त आयोग की नौवीं बैठक बैंकॉक में सम्‍पन्‍न हुई।
  • विदेश मंत्री डाक्‍टर सुब्रहमण्‍यम जयशंकर और थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनयी ने संयुक्‍त रूप से बैठक की अध्‍यक्षता की।
  • स्‍वास्‍थ्‍य और प्रसारण में सहयोग पर सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए, जिससे दोनों देशों के सम्‍बन्‍धों में इजाफा होगा।

प्रश्न .सरकार ने भारतीय क्षेत्र में विलुप्तप्राय प्रजातियों की पुनर्स्थापना के लिए किस परियोजना का शुभारंभ किया?

चीता

इसका लक्ष्‍य भारत में चीते से संबंधित ऐतिहासिक रेंज में इसकी प्रजातियों को फिर से बसाना है। वन्‍य प्रजातियों, विशेष रूप से चीते को फिर से बसाने की परियोजना अंतरराष्‍ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ-आई यू सी एन के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुरू की गई है।

प्रश्न .विदेश मंत्री …. ने बैंकॉक में भारतीय दूतावास आवासीय परिसर का उद्घाटन किया

एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कल बैंकॉक में थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डॉन प्रमुदविनयी के साथ भारतीय दूतावास आवासीय परिसर का उद्घाटन किया।

प्रश्न .केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कितने रुपये तक के अल्पावधि कृषि ऋणों पर ब्याज में डेढ़ प्रतिशत वार्षिक छूट देने की स्वीकृति दी

3 लाख

सरकार ने यात्रा, पर्यटन और आवभगत क्षेत्र के लिए आपात ऋण सुविधा गांरटी योजना की सीमा 50 हजार रुपये बढाने के निर्णय को भी मंजूरी दी है।

प्रश्न .नासा का नया रॉकेट अपनी पहली उड़ान को लॉन्‍च पेड पर पहुंचा ?

चाँद पे जाने वाला

  • 98 मीटर लम्‍बा यह रॉकेट मंगलवार देर रात केनेडी स्‍पेस सेंटर के कर्मचारियों की मौजूदगी में अपने विशालकाय हैंगर से बाहर निकाला गया।
  • नासा ने 29 अगस्‍त को परीक्षण उड़ान का लक्ष्‍य रखा है।

प्रश्न . अमरीका के राष्ट्रपति ………. ने जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य देखभाल व्‍यय संबंधी कानून पर हस्ताक्षर कर दिये हैं?

जो बाइडेन

प्रश्न . केन्‍या में को राष्‍ट्रपति चुनाव में कोण विजयी घोषित हुवा ?

विलियम रूतो

प्रश्न .किस उच्‍च न्‍यायालय ने भारतीय ओलिम्पिक संघ के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्‍यों की प्रशासक समिति गठित करने का निर्देश दिया है।

दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय

  • इस समिति में उच्‍चतम न्‍यायालय के पूर्व न्‍यायाधीश अनिल आर दवे, पूर्व मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त डाक्‍टर एस वाई कुरैशी और विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव विकास स्‍वरूप हैं।
  • प्रशासकों की समिति को सहयोग देने के लिए तीन जाने माने खिलाड़ियों को नियुक्‍त किया गया है। ये हैं- निशानेबाज ओलिम्पियन अभिनव बिंद्रा, लम्‍बी कूद में ओलिम्पियन अंजू बॉबी जार्ज और तीरंदाज ओलिम्यिन बम्‍बेला देवी-राम।

अमिताभ चौधरी जिनका हाल ही में निधन हुवा वे किस संस्था के पूर्व सचिव रह चुके है ?

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव,
  • टीम इंडिया के प्रबंधक, झारखंड क्रिकेट संघ के अध्‍यक्ष और भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी

Current Affairs 15 & 16 August 2022 | डेली हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्नोतरी वन लाइनर | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . किस राज्य में गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी?

छत्तीसगढ़

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
  • राजधानी रायपुर
  • गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य में ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी।
  • इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर इसका उद्घाटन किया जाएगा और इस प्रकार के तीन सौ पार्क स्थापित किए जाएंगे।

प्रश्न . 23 ग्रैंडस्लेम खिताब विजेता टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है वह किस देश की है ?

अमरीकी

प्रश्न . एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता डूरंड कप कहा पे शुरू हो रही है ?

कोलकाता

  • डूरंड कप का आयोजन पहली बार पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर के कई शहरों में किया जाएगा।
  • डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 131वां सत्र

प्रश्न . हर घर तिरंगा वेबसाइट पर कितने करोड़ से अधिक तिरंगा सेल्फी अपलोड की जा चुकी हैं?

  • पांच करोड़ से अधिक
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की थी।

प्रश्न . विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पिछले चार महीने में बच्चों के किस योजना के अंतर्गत 79 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन किया?

आधार पहल

  • यह आधार पांच वर्ष तक आयु के बच्चों को जारी किया जाता है।
  • इस आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन चेहरे की छवि और माता-पिता या अभिभावक के बायोमेट्रिक पहचान के आधार पर किया जाता है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष 31 मार्च के अंत तक पांच वर्ष तक आयु वर्ग के दो करोड़ 64 लाख बच्चों के पास बाल आधार था
  • हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में इस आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन 70 प्रतिशत से अधिक हो चुका है

प्रश्न . केन्‍द्रीय पंचायती राज राज्‍य मंत्री राष्‍ट्रीय पंचायत पुरस्‍कार में सुधार की योजना की तैयारियों की राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे , केन्‍द्रीय पंचायती राज राज्‍य मंत्री कोण है ?

केन्‍द्रीय पंचायती राज राज्‍य मंत्री कपिल मोरेश्‍वर पाटिल

प्रश्न . सरकार ने उच्च न्‍यायालयों के कितने नये न्यायाधीशों की नियुक्ति कीये?

37

प्रश्न . किस संस्था के सोलह कर्मियों को उनकी विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक और उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है?

रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे विशेष सुरक्षा बल

पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त प्रवीण चन्‍द्र सिन्‍हा को विश‍िष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा

Current Affairs Hindi one Liner | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी | १३ और १४ अगस्त 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . चीन की बढती समुद्री गतिविधियों के बीच इंडोनेशिया, अमरीका और उनके गठबंधन सहयोगियों ने किस द्वीप पर युद्धाभ्‍यास किया

सुमात्रा
अमरीका., इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर के पांच हजार से अधिक सैन्यकर्मी इस वर्ष के सुपर गरुड़ शील्ड अभ्यास में भाग ले रहे हैं। 2009 में अपनी शुरूआत के बाद यह सबसे बडा अभ्यास है।

प्रश्न . भारत ने आजादी के 75 वर्ष पर रामसर साइट्स की सूची में कितने और क्षेत्रों को जोडा है?

11 और आर्द्र भूमि
इन स्‍थानों की संख्‍या 75 हो गई है।
ये क्षेत्र देश के 13 लाख 26 हजार 677 हैक्‍टेयर भूमि में फैले हैं।
जोडे गये 11 नये स्‍थलों में चार तमिलनाडु, तीन ओडिशा, दो जम्‍मू और कश्‍मीर में और एक-एक महाराष्‍ट्र तथा मध्‍यप्रदेश में हैं।

प्रश्न . जाने-माने लेखक …….. पर पश्चिमी न्‍यूयॉर्क में व्‍याख्‍यान देने से पहले चाकू से हमला किया गया?

सलमान रुश्‍दी

प्रश्न . पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 16 से 23 अगस्त के बीच नई दिल्ली के किस स्टेडियम में खेली जाएगी?

मेजर ध्यानचंद

प्रश्न . कन्नड़ के सुबन्ना का बेंगलुरू में हृदयघात से निधन हुवा वे किस शेत्र से जुड़े थे ?

पार्श्वगायक
जिन्हें उनके गीत काडू कुडूर ओडि बेनडिटा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रश्न . विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है ?

12 अगस्त 2012 को पहली बार हाथी दिवस मनाया गया। 
थाइलैंड के संगठन एलिफेंट रि-इंट्रोडक्शन फाउंडेशन ने कनाडा की फिल्म निर्माता पेट्रिशिया सिम्स के साथ मिलकर हाथी दिवस मनाने की पहल की थी।
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हाथियों के शिकार, हाथी दांत के अवैध व्यापार को रोकने, जंगल में उनके प्रवास को संरिक्षत और उनके उन्मुक्त रूप से घूमने फिरने के लिए अभ्यारण्य उपलब्ध कराने के लिए काम करने वाले संगठनों की मदद करना भी है।

प्रश्न . इटली की अंतरिक्ष यात्री सामंता क्रिस्‍टोफोरेटी ने भारत के गगन यान अभियान की सफलता की कामना करते हुए किसको को एक वीडियो संदेश भेजा है?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो

प्रश्न .स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक हजार 82 कर्मियों को कीस पदक के लिए चुना गया?

पुलिस पदक
तीन सौ 47 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे।
87 कर्मियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक और 6 सौ 48 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जायेंगे।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक सौ नौ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के एक सौ 8 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिए जायेंगे।

प्रश्न .1947 में विभाजन से पीडित लोगों की स्‍मृति में विभाजन विभीषिका दिवस कब होता है ?

14 अगस्त को उनके बलिदान के प्रति श्रद्धा के रूप में यह दिवस मनाया जाता है

प्रश्न .श्रीलंका ने चीन के अनुसंधान पोत को 16 अगस्‍त से कीस बंदरगाह पर ठहरने की अनुमति दी?

हम्बनटोटा

प्रश्न .स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू बाएं पैर में चोट के कारण आगामी कीस प्रतियोगिता से बाहर हो गई?

बी डब्‍ल्‍यू एफ- विश्‍व चैंपियनशिप
यह प्रतियोगिता 21 अगस्‍त से 28 अगस्‍त तक टोक्यो में होनी है।
सिंधू ने हाल में संपन्‍न हुए राष्‍ट्रमं‍डल खेलों में महिला एकल प्रतिस्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया था।

प्रश्न .जम्‍मू-कश्‍मीर में भारतीय सेना ने उत्‍तरी कश्‍मीर के बारामूला में पट्टन में हैदरबाग में कितने ऊंचे राष्‍ट्रीय ध्‍वज का उद्घाटन किया?

108 फीट

प्रश्न .तेलंगाना में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्‍वतंत्र भारत …….. का आयोजन किया है

वज्रोतस्‍वुलु
राज्‍य सरकार ने हर घर तिरंगा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर दो सप्‍ताह का स्‍वतंत्र भारत वज्रोतस्‍वुलु का आयोजन किया है।
इस अवसर पर समूचे राज्‍य में लोगों को एक करोड़ 22 लाख राष्‍ट्रीय ध्‍वज निशुल्‍क बांटे गए।

प्रश्न .महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में मराठा समुदाय के प्रमुख नेता …… की मौत हुई?

विनायक मेटे
यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ।
विनायक मेटे भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिव संग्राम पार्टी के प्रमुख थे।

Daily Current Affairs in Hindi | 11 एव 12 अगस्त 2022 के हिन्दी प्रश्नोत्तरी करेंट अफ़्फ़ैर्स | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति ……… इनको पद की शपथ दिलाई।

जगदीप धनखड़
श्री धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने हैं।
श्री धनखड़ छह अगस्त को उपराष्ट्रपति चुने गये थे। उन्हें 74 दशमलव तीन छह प्रतिशत मत मिले। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हराया।

प्रश्न. गृह और सहकारी मंत्री अमित शाह कल नई दिल्‍ली में किन बैंकों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे

ग्रामीण सहकारी

प्रश्न. देशभर में डाकघरों ने मात्र दस दिन में ……. से अधिक राष्‍ट्रीय ध्‍वजों की बिक्री की?

एक करोड़

प्रश्न. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना कब तक तक जारी रखने की मंजूरी दी?

31 दिसम्बर, 2024
योजना के अंतर्गत इस वर्ष 31 मार्च तक स्वीकृत एक सौ 22 लाख से अधिक आवासों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रश्न. किस देश ने नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड्का को आश्‍वासन दिया है कि चीन-नेपाल सीमा पार रेलवे के व्‍यवहारिक होने संबंधी अध्‍ययन के लिए नेपाल को वित्‍तीय सहायता दी जाएगी?

चीन

प्रश्न. किसने ने सार्वभौम डाक संघ के गठन के ग्यारहवें अतिरिक्त प्रोटोकॉल की पुष्टि के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फिल्मों के सह-निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत और किस देश के बीच ऑडियो विजुअल को-प्रोडक्‍शन संधि पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है?

ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न. न्‍यायाधीश उदय उमेश ललि‍त देश के कितने प्रधान न्‍यायाधीश होंगे?

49वें
न्‍यायामूर्ति ललित 27 अगस्‍त को कार्यभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायामूर्ति एन वी रमणा 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे।
न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को अगस्त 2014 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।
न्यायमूर्ति ललित ने दो कार्यकालों के लिए उच्‍चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है। 
9 नवंबर, 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मे, न्यायमूर्ति ललित को जून, 1983 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा अधिवक्‍ता के रूप में पंजीकृत किया गया था।
जनवरी 1986 में दिल्ली आने से पहले उन्‍होंने दिसंबर 1985 तक बम्‍बई उच्च न्यायालय में वकालत की। 

प्रश्न. चीन में दो पूर्वी प्रांतों में पशु जनित किस वायरस का पता चला ?

लांग्या हेनिपा

प्रश्न. जम्मू-कश्मीर में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की अवसर योजना के अंतर्गत किसका उद्घाटन किया?

“उम्मीद मार्केट प्लेस”

महाराष्ट्र सरकार का, अत्यधिक वर्षा से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राशि कितनी की ?

राष्ट्रीय आपदा राहत कोष-एन.डी.आर.एफ. के मौजूदा नियमों के अनुसार फसल के नुकसान की भरपाई के लिये किसानों को प्रति हेक्टेयर छह हजार 800 रुपए का मुआवजा दिया जाता है।
राज्य सरकार ने यह राशि दोगुनी करने का फैसला किया है।
इसके अतिरिक्त अधिकतम दो हेक्टेयर क्षेत्र की फसल के नुकसान के लिए मुआवजे का प्रावधान है। मंत्रिमंडल ने इसे भी बढ़ाकर तीन हेक्टेयर कर दिया है।

उत्‍तर प्रदेश सरकार की कितने वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए राज्‍य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की योजना

60 वर्ष
मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर राज्य में महिलाओं के लिए 48 घंटे यानी से 12 अगस्त की मध्यरात्रि के बीच सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।

23 ग्रैंडस्लेम खिताब विजेता अमरीकी टेनिस खिलाड़ी ……. ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है।

सेरेना विलियम्स

Daily Current Affairs Hindi 2022 UPSC RRB SSC UPPSC | 10 August 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कहा में आधुनिक एथनॉल संयंत्र का लोकार्पण करेंगे?

पानीपत
यह संयंत्र देश में जैव ईंधन के उत्‍पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के सरकार के विभिन्न उपायों के तहत है तथा ऊर्जा क्षेत्र को अधिक सुलभ, सक्षम और कुशल बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप

अमरीका की टेनिस खिलाड़ी ……. ने टेनिस से संन्यास की घोषणा की है

सेरेना विलियम्स roj ka current affairs hindi dekhe

Today Hindi Current affairs daily kaha milenga

daily hindi current affairs – www.currentaffairshindi.co.in

संयुक्त अरब अमारात किस क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन हो रहा है ?

एशिया कप टूर्नामेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कहा में आधुनिक एथनॉल संयंत्र का लोकार्पण करेंगे?

पानीपत

विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए किनके के अध्‍यक्षता में 15 सदस्‍यों की समिति गठित की ?

के.बी. सुब्रह्मण्‍यम

अमरीका ने विस्फोटक उपकरण हटाने में सहायता के लिए यूक्रेन को कितने डॉलर राशि देने की घोषणा की

आठ करोड नब्बे लाख

अमरीका के राष्‍ट्रपति ने किन देशो के नैटो गठबंधन में शामिल होने के दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर कर दिए

फिनलैंड और स्‍वीडन

जनता दल यूनाइटेड नेता ……. ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

नीतीश कुमार
जनता दल यूनाईटेड नेता नीतीश कुमार ने आज बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने श्री कुमार को गोपनीयता की शपथ दिलाई

Daily Current Affairs Hindi 2022 | करंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी प्रश्नोत्तरी | 09 August 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

किस सरकारने ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के समर्थन से नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से गठबंधन तोडा?

बिहार में जनता दल यूनाइटेड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा है।
कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य में महागठबंधन सरकार के गठन के लिए राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को समर्थन का पत्र सौंपा है।

प्रश्न .थल सेना सेवा कमान-एएससी आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त को लेह में किस पर्वत पर ध्वजारोहण करेगी?

माउंट स्टोक

प्रश्न .बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेल संपन्न हुये इसमे भारत ने कुल कितने पदक जीते ?

22 स्वर्ण सहित कुल 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर
11 दिन तक चले इस आयोजन में 72 देशों के पांच हजार से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया
भारत की पदक तालिका में कुश्‍ती का सर्वाधिक योगदान रहा।
भारतीय पहलवानों ने 6 स्‍वर्ण सहित 12 पदक जीते,
भारोत्‍तोलन में दस पदक मिले।
पुरुष हॉकी टीम ने रजत पदक जीता।
67 स्‍वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्‍य पदक सहित कुल 178 पदक जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया पदक तालिका में सबसे ऊपर रहा।
मेजबान इंग्‍लैंड 175 पदक लेकर दूसरे स्‍थान पर रहा।

जाने-माने मराठी अभिनेता का निधन हो गया  मोरुची मावाशी उनका सबस लोकप्रिय नाटक था

अभिनेता प्रदीप पटवर्धन

भारत और अमरीका का 13वां विशेष संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास कहा पर शुरू हुआ?

हिमाचल प्रदेश के बकलोह
संयुक्‍त अभ्‍यास की वज्र प्रहार श्रृंखला का उद्देश्‍य संयुक्‍त मिशन योजना और संचालन तकनीक क्षेत्र में सर्वोत्‍तम अभ्‍यास और अनुभव साझा करना है।

भारत छोडो आंदोलन कब शुरू हुआ ?

9 अगस्त 1942

प्रश्न .गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी संस्‍थाओं को किस पोर्टल पर लाए जाने की वर्चुअल शुरुआत की?

जेम पोर्टल
वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले छह वर्षों में जीईएम पोर्टल पर दो लाख 80 हजार करोड़ रूपये का कारोबार किया गया है
उन्‍होंने कहा कि जीईएम सरकारी खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

प्रश्न .महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल …………………… ने शिव सेना-भाजपा सरकार के 18 मंत्रियों को शपथ दिलाई

भगत सिंह कोश्‍यारी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विपक्ष के नेता अजीत पवार है
शपथ लेने वाले विधायकों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, सुरेश खाड़े, गिरीश महाजन, रवींद्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, विजयकुमार गावित और अतुल सावे शामिल हैं।
शिवसेना की ओर से दादा भुसे, शंभूराजे देसाई, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, गुलाबराव पाटिल और संजय राठौड ने शपथ ली।

Current Affairs Hindi | Daily करंट अफेयर्स | 08 अगस्त 2022 के प्रश्नोत्तरी | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . किस दिन होता है राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस?


07 अगस्त को मनाया जाता है
यह दिवस हथकरघा बुनकरों के सम्मान और देश के हथकरघा उद्योग के महत्‍व को उजागर करने के लिए आयोजित किया जाता है।
आठवां राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस है

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्‍केबाजी में सागर अहलावत ने कोनसा पदक जीता है ?

रजत पदक

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोनसा पदक जीता ?

रजत पदक

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत कोनसा पदक जीता ?

कांस्य पदक
किदांबी श्रीकांत भारतीय बैडमिंटन के दिग्गजों में हैं।
यह उनका चौथा राष्ट्रमंडल खेल पदक है

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम को कोनसा पदक मिला ?

कांस्‍य पदक

प्रश्न .कोलंबिया में प्रथम वामपंथी राष्‍ट्रपति …………को शपथ दिलाई गई ?

गुस्‍ताव पेट्रो

प्रश्न .आसियान के सदस्‍य देशों और महासचिव को संगठन की कितनी वर्षगांठ मनाई गयी ?

55वीं वर्षगांठ
विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर

प्रश्न . अमरीकी नौसेना का पोत जो मरम्‍मत और रखरखाव के लिए भारतीय सागर तट पर चेन्‍नई के निकट एन्‍नोर स्थित काटूपल्‍ली शिपयार्ड पहुंचा है उसका नाम क्या है ?

चार्ल्‍स ड्रू 

प्रश्न . भारत ने ………… के साथ पांच मैचों की टी-ट्वेंटी क्रिकेट जीत ली

वेस्टइंडीज

07 August Daily Current Affairs Hindi Question with Answer | हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स 2022 Current Affairs One Liner Hindi

भारत के 14 वे उपराष्ट्रपती के लिए किसने जीत हासिल की है ?

एनडीए के उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़

  • श्री धनखड़ को 528 वोट मिले
  • विपक्षी उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा ने 182 वोट प्राप्त किये
  • मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडु का कार्यकाल बुधवार को समाप्त होगा

ISRO – इसरो ने कहा से छोटे रॉकेट के माध्‍यम से पृथ्‍वी पर्यवेक्षण उपग्रह और आजादी सेटेलाइट उपग्रह का प्रक्षेपण किया

श्री हरिकोटा

  • सबसे छोटे प्रक्षेपण यान एसएसएसएलवी-डी-1 का प्रक्षेपण किया
  • एसएसएसएलवी-डी-1 रॉकेट ने पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह-ई.ओ.एस.-02 और एक अन्‍य लघु उपग्रह आजादी सैट पृथ्वी की कक्षा में भेजे।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ………………….. ने कल बेंगलुरु में तीन स्वदेशी विमान उड़ाए

वी आर चौधरी

स्वदेशी एयरक्राफ्ट लाइट कॉम्‍बेट एयरक्राफ्ट तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और हिन्‍दुस्‍तान टर्बो ट्रेनर-40 विमानों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आईएएफ-iaf में शामिल किया जा रहा है

राष्‍ट्रमंडल खेलों में पैरा टेबल टेनिस में स्‍वर्ण पदक किसने जीता?

भाविना पटेल

पैरा टेबल टेनिस में कांस्‍य पदक सोनल पटेल ने जीता

श्रीलंका सरकार ने चीन की खोजी पोत ……. की हमबनटोटा बंदरगाह की यात्रा स्थगित करने को कहा है ।

ट्रेकिंगशिप युवान वांग-5

  • चीन का स्पेसक्राफ्ट ट्रेकिंगशिप युवान वांग-5 चीन के जियांगयिन से रवाना हुआ था
  • जो 11 से 17 अगस्त के बीच श्रीलंका बंदरगाह पर पहुंचने की उम्मीद थी।
  • यह पोत अंतरिक्ष और उपग्रह खोज के लिए तैनात किया गया है।
  • इसका लक्ष्य उपग्रहों पर नियंत्रण रखना और अगस्त और सितंबर के दौरान हिंद महासागर क्षेत्र में अन्वेषण करना है।

current affairs hindi – 06 august 2022 – हिंदी डेली करंट अफेयर्स प्रश्नावली | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए किसके अध्‍यक्षता में 15 सदस्‍यों की समिति गठित की ?

के.बी. सुब्रह्मण्‍यम

  • SEBI – सेबी ने विदेशी निवेश को बढावा देने के लिए समूह गठित किया।
  • पूर्व आर्थिक सलाहकार के.वी. सुब्रमण्‍यम इस परामर्श समिति की अध्‍यक्षता करेंगे 
  • इसमें विदेशी बैंकों, स्‍टॉक एक्‍सचेंज निवेशकों और भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतिनिधित्‍व करने वाले 14 अन्‍य सदस्‍य होंगे

प्रश्न . प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत 31 जुलाई तक देशभर में कितने टन मुफ्त अनाज वितरित किया गया ?

824 लाख मीट्रिक टन

  • उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्‍य मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति है
  • मार्च 2020 में कोविड महामारी के कारण मंत्रालय ने आठ करोड़ लोगों को अतिरिक्‍त मुफ्त अनाज का वितरण किया।

प्रश्न . वित्‍त वर्ष 2021-22 में पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कितने गुना से ज्‍यादा बढ़ गई है ?

तीन गुना से

  • भारी उद्योग राज्‍य मंत्री कृष्‍णपाल गुर्जर
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढोतरी का मुख्‍य कारण फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत दिया गया प्रोत्‍साहन है। फेम इंडिया योजना के तहत वाहन मालिकों को खरीदते समय काफी छूट मिली है। 

प्रश्न . किस देश ने मंकीपॉक्स संक्रमण को जन स्वास्थ्य आपात-स्थिति घोषित किया है?

अमरीका

  • अन्‍य देशों की तुलना में बड़ी संख्‍या में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्‍ट‍ि हुई है।
  • पिछले दो महीने के दौरान छह हजार से अधिक लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • अमरीका के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ज़ेवियर बेसेरा है.

प्रश्न . किस देश के राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हिन्‍दुओं के मकानों और व्‍यापारिक स्‍थलों पर हमले की जांच के आदेश दिए?

बांग्‍लादेश

नराइल लोहागरा उपजिला के दिघोलिया गांव में हिन्‍दुओं के मकानों और व्‍यापारिक स्‍थलों पर हाल के हमले की निंदा की है और जांच के आदेश दिए हैं।

प्रश्न . बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने राष्‍ट्रमंडल के किन खेलों में में स्‍वर्ण पदक जीता?

कुश्‍ती

  • पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के लैचलन मैकनील को 9-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता
  • दीपक पुनिया ने 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
  • मोहित ग्रेवाल ने 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में जमैका के आरोन जॉनसन को हरा कर कांस्य पदक जीता।
  • महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में साक्षी मलिक ने 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की गोडिनेज़ गोंजालेज़ को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • अंशु मलिक को 57 किलोग्राम वर्ग में नाइजीरिया की फोलासाडे अदेकुयोरोये से 3-7 से हारने पर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
  • दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम वर्ग में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को हराकर कांस्य पदक जीता।

प्रश्न . हैदराबाद में राज्य पुलिस एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किसने किया?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

  • यह अत्याधुनिक नियंत्रण केंद्र छह सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

रोज का फ्री हिंदी करंट अफेयर्स के लिए सिर्फ https://currentaffairshindi.co.in याद रखे तथा रोजाना भेट दे .

current affairs 2022 hindi – 05 अगस्त | Hindi Current Affairs 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO ने देश में निर्मित लेजर गाइडेड, एंटी टैंक मिसाइलों का अर्जुन टैंक से सफलतापूर्वक परीक्षण कहा किया ?

महाराष्ट्र में अहमद नगर के आर्मर्ड कोर सेंटर स्कूल के सहयोग से

प्रश्न . कोण सी संस्था अंतरिक्ष में तिरंगा फहराने के लिए रविवार को अपना सबसे छोटा रॉकेट भेजेगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो रविवार 7 अगस्त को अंतरिक्ष में तिरंगा फहराएगा
  • रॉकेट श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर छोड़ा जायेगा।
  • इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने नए उपग्रह को गेम चैंजर बताया है।

प्रश्न . अमरीकी संसद की अध्‍यक्ष नैन्‍सी पेलोसी ने तोक्‍यो में जापान के प्रधानमंत्री……… से मुलाकात की

फूमियो किशिदा

  • सुश्री पेलोसी एशियाई देशों के अपने दौरे में कल जापान पहुंचीं। 
  • सुश्री पेलोसी और अमरीकी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान और दक्षिण कोरिया का दौरा किया।
  • उन्‍होंने ने सोमवार को सिंगापुर से इस दौरे की शुरुआत की थी।
  • वे ताइवान पहुंची थीं, जिसके कारण चीन के साथ तनाव बढ़ गया।

प्रश्न . भारत्‍तोलन में पुरुष हैवीवेट के फाइनल में किसने ने 212 किलो वजन उठाकर स्‍वर्ण पदक जीता

  • पैरालिफ्टर सुधीर
  • राष्‍ट्रमंडल खेलों की पैरालिफ्टिंग में भारत के लिए ये पहला स्‍वर्ण पदक है।

प्रश्न . लॉंन्ग जम्प में किसने ने आठ दशमलव शून्य आठ मीटर की छलांग लगाई और भारत को रजत पदक दिलाया?

  • मुरली श्रीशंकर

प्रश्न . किस संघटन ने ताइवान के निकट चीन के सैन्य अभ्यास की घोषणा की निंदा की है?

  • 7 औद्योगिक देशों के समूह G-7
  • नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद चीन ने सैन्य अभ्यास की घोषणा की

प्रश्न . नये उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए उम्मीदवार कोण है ?

  • एनडीए उम्मीदवार श्री जगदीप धनकड हैं
  • उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु का कार्यकाल इस महीने की दस तारीख को समाप्त हो रहा है।


प्रश्न .भारतीय रिजर्व बैंक ने द्विमासिक मौद्रिक नीति में रेपो दर में कितने प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की ?

आधे प्रतिशत

  • रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास यह घोषणा की।
  • रेपो दर अब पांच दशमलव चार प्रतिशत हो गई है।
  • रेपो दर वह दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक, रिजर्व बैंक से उधार लेते हैं।
  • बैंक ने वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर सात दशमलव दो प्रतिश‍त रहने का अनुमान लगाया है। 

प्रश्न .नौसेना की महिला अधिकारियों के दल ने डोर्नियर 228 विमान पर उत्तरी अरब सागर में पहला ……….मिशन पूरा किया

स्वतंत्र समुद्री निगरानी

current affairs 2022 in hindi | 04 अगस्त | Hindi Current Affairs 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . आपराधिक प्रक्रिया (शिनाख्‍त)अधिनियम, 2022 देश मे कब लागू हो गया है?

04 अगस्त 2022 से

  • नया अधिनियम आपराधिक मामलों में जांच और रिकॉर्ड को संरक्षित करने के लिए दोषियों और अन्य व्यक्तियों की शिनाख्‍त करने का अधिकार देता है।
  • इसमें उंगलियों, हथेली और पैरों के निशान, फोटोग्राफ, आंख की पुतली और रेटिना स्कैन, शारीरिक तथा जैविक नमूनों का विश्लेषण शामिल है।

प्रश्न . भारत और अमरीका इस वर्ष अक्तूबर में कहा पर एक पखवाड़े का सैन्य अभ्यास करेंगे?

उत्तराखंड के औली मे

  • दोनों देशों का यह 18वां संयुक्त युद्धाभ्यास 14 से 31 अक्तूबर तक चलेगा।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग और अंतर-संचालकता बढ़ाना है।
  • पिछला युद्धाभ्यास पिछले वर्ष अक्तूबर में अमरीका के अलास्का में हुआ था।
  • जून, 2016 में अमरीका ने भारत को अपना प्रमुख रक्षा साझीदार घोषित किया

प्रश्न . अमरीका की सीनेट ने ……. और स्‍वीडन के नेटो में शामिल होने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

फिनलैंड

प्रश्न . प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में कितने मकानों की स्वीकृति दी गई है ?

2 करोड़, 44 लाख इनमें से एक करोड़, 90 लाख मकान बनाये जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत

  • मैदानी इलाकों के लाभार्थियों को एक लाख 20 हज़ार रुपये और
  • पहाड़ी इलाकों में एक लाख 30 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है

प्रश्न . के राष्ट्रपति …………………. ने भारतीय उद्योग जगत को मालदीव में निवेश के लिए आमंत्रित किया है

इब्राहिम मोहम्मद सोलेह

कल शाम मुम्बई में भारत-मालदीव व्यापार फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मालदीव में पर्यटन के अलावा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसर हैं

प्रश्न . ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरूआत कब से हो रही है ?

20 सितम्बर से

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के लिये निर्धारित मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

प्रश्न . प्रधान न्‍यायाधीश एन वी रमन्‍ना ने उच्‍चतम न्‍यायालय के किस न्‍यायाधीश को उनके स्‍थान पर प्रधान न्‍यायाधीश बनाने की सिफारिश की है?

न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित

उन्‍होंने विधि और न्‍याय मंत्री किरेन रिजिजू को अपनी सिफारिश भेज दी है।

प्रश्न . ई-श्रम पोर्टल पर पिछले महीने की 27 तारीख तक कितने महिला श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है ?

14 करोड़ 81 लाख

Current affairs 2022 in hindi – 03 AUGUST 2022 – डेली हिंदी MCQ SSC UPSC RRB डेली हिंदी करंट अफेयर्स |Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . चौथा भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास एक्स अल नजाह-चतुर्थ कहा जारी है?

राजस्थान के सूरतगढ़ में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज

1 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाना है

प्रश्न . एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक …………….. करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके है ?

77 करोड़ से अधिक

  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड यह योजना नागरिक केंद्रित योजना है।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से देश के किसी भी स्थान पर लोगों को खाद्य सुरक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 09 अगस्त, 2019 को चार राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गयी थी।
  • अब यह देश के सभी भागों में लागू है।

प्रश्न . अलकायदा सरगना …………………………. की अमरीका के ड्रोन हमले में मौत

अयमान अल जवाहिरी

सी.आई.ए. ने रविवार को अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में ड्रोन हमला किया।

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति …….. के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

इब्राहिम मोहम्मद सोलिह

  • साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आधारभूत ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में छह समझौता कियेब गए .
  • भारत-मालदीव विकास सहयोग के अंतर्गत मालदीव के 34 द्वीपों में सुधार, जल आपूर्ति, स्वच्छता और अड्डू में सड़कों की मरम्मत, तटीय इलाकों में मिट्टी के भराव सहित जुम्मा मस्जिद की मरम्मत परियोजनाओं की समीक्षा की गई

प्रश्न . महिला लॉन बॉल्स में नयनमोनी सैकिया, पिक्‍की, लवली चौबे और रूपारानी टिर्की की टीम ने कोनसा पदक जीता?

स्‍वर्ण

  • दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर
  • भारत ने पहली बार स्‍वर्ण पदक जीता

प्रश्न . टेबल टेनिस में साथियान ज्ञानशेखरन, शरथ कमल, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की टीम ने कोनसा पदक जीता ?

स्‍वर्ण

सिंगापुर को मात देकर एक और

प्रश्न .अमरीकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी ने किस देश की संसद को संबोधित किया?

ताइवान

राष्‍ट्रपति साइ-इंग-वेन से मुलाकात की

current affairs mcq in hindi | 01 & 02 August 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

शिवसेना के प्रवक्‍ता और राज्‍यसभा के सांसद को चार अगस्‍त तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया

संजय राउत

SSB के महानिदेशक —— ने आज नई दिल्ली में ITBP के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला

डॉक्‍टर सुजॉय लाल थाओसेन
1962 में स्थापित, आईटीबीपी भारत-चीन सीमाओं की रक्षा करता है।
यह छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों सहित विभिन्न आंतरिक सुरक्षा के लिए भी तैनात है।

मॉलदीव के राष्‍ट्रपति ……….. चार दिन की यात्रा पर भारत आए

इब्राहिम मोहम्‍मद सालेह

संसद ने भारतीय ………………………… विधेयक 2022 पारित कर दिया है

अंटार्कटिक
विधेयक में अंटार्कटिक संधि को प्रभावी बनाने का प्रावधान है।
अंटार्कटिक जीवित संसाधनों और पर्यावरण संरक्षण के प्रोटोकॉल पर हुए कन्वेंशन को मान्यता दी गई है।

पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार कीसने ग्रहण किया?

सत्येंद्र प्रकाश
1988 बैच के भारतीय सूचना सेवा अधिकारी हैं। इससे पहले श्री सत्‍येंद्र प्रकाश केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

……….. ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला

  • संजय अरोड़ा
  • तमिलनाडु काडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है।
  • उन्होंने राकेश अस्थाना का स्थान लिया है, जो कल सेवानिवृत्त हो गये।
  • इससे पहले संजय अरोड़ा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक के पर पर काम कर चुके हैं।

अचिंत शेउली ने राष्ट्रमंडल खेल-2022 में भारत के लिए कोनसा पदक जीता

तीसरा स्वर्ण पदक

  • 73 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे अचिंता शेउली ने स्वर्ण पदक जीता।
  • 20 वर्षीय अचिंता ने स्नैच में 143 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 170 किलोग्राम सहित कुल 313 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच आज कीस स्टेडियम में खेला जाएगा

सेंटकिट्स के वॉर्नर पार्क

विश्‍व फेफड़ा कैंसर दिवस कीस दिन होता है।

01 ऑगस्ट
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पूरी दुनिया में फेफड़ों के कैंसर के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना

राष्ट्रमंडल खेल, 2022 में जूडो में कांस्य पदक किसने जीता?

विजय कुमार यादव

latest current affairs question answers 2022 | 31 July | हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स डेली क्वेस्चन | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न .भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कोणसा पदक जीता ?

स्वर्ण पदक

  • जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता.
  • लालरिननुंगा का 300 (140+160 KG) किलोग्राम वजन उठाये
  • उन्होंने साल 2018 युवा ओलंपिक में गोल्ड मेडल
  • पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था.
  • अब उनसे पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

प्रश्न . हर घर तिरंगा अभियान कब आयोजित किया जा रहा है ?

13 से 15 अगस्‍त

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 13 से 15 अगस्‍त तक देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आग्रह किया

प्रश्न .चाबहार दिवस सम्‍मेलन कहा हो रहा है ?

मुंबई में

  • केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्‍य मंत्री श्रीपद नायक ने आज मुंबई में चाबहार दिवस सम्‍मेलन का उद्घाटन किया।
  • ईरान, कजाखिस्‍तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और अफगानिस्‍तान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
  • चाबहार बंदरगाह भारत के हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र को यूरेशिया और हिन्‍द महासागर क्षेत्र के साथ जोड़ने का मुख्‍य स्‍तंभ है।

प्रश्न .भारत और ओमान के बीच चौथा सैन्‍य अभ्‍यास अल- नजाह 01 अगस्त से ………………………….. के विदेशी प्रशिक्षण नोड में होगा।

राजस्‍थान के महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज

  • इससे पहले दोनों देशों के बीच सैन्‍य अभ्‍यास 12 से 25 मार्च 2019 तक मस्‍कट में आयोजित किया गया था।

प्रश्न .………………….. ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकार्ड बनाकर इतिहास रच दिया है

मीराबाई चानू

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में रजत पदक किसने जीता ?

बिंदिया रानी देवी

  • भारोत्तोलक बिंद्यारानी देवी ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। उन्होंने कुल 202 किलोग्राम (86 किलोग्राम + 116 किलोग्राम) वजन उठाए।
  • एक दशक से भी कम समय पहले मणिपुर की बिंद्यारानी देवी ने अपने गृहनगर इम्फाल में भारोत्तोलन शुरू किया था।
  • एनसीओई इंफाल में तीन साल के निरंतर प्रशिक्षण एवं कड़ी मेहनत के बाद, उन्हें वर्ष 2019 में साई के पटियाला क्षेत्रीय केंद्र में भारतीय राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना गया।
  • उन्होंने राष्ट्रमंडल सीनियर चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक, वर्ष 2021 में इसी स्पर्धा में रजत पदक सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है।
  • लेकिन उन्हें सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि 30 जुलाई की रात को हासिल हुई जब उन्होंने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 55 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में रजत पदक जीता।

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारत्तोलन में 55 किग्रा में संकेत महादेव सरगर ने कोणसा पदक जीता?

रजत पदक

latest current affairs questions and answers 2022 | 30 जुलाई 2022 Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . आर. जी. लिंगदोह का निधन हुवा वे किस राज्य के पूर्व गृह मंत्री रह चुके है ?

मेघालय
उन्होंने 1998 से 2008 तक दो बार लाइतुमखरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
वे मार्टिन लूथर क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति भी रहे।

प्रश्न .जम्मू-कश्मीर में सौभाग्य योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में ……….. पहुंचाई गई

बिजली
साढ़े तीन लाख से अधिक घरों का विद्युतीकरण किया जा चुका है।
आजादी के 74 साल बाद पहली बार उधमपुर जिले के गांव सद्दाल और डोडा जिले के गनौरी-तांता गांव में ग्रामीणों को बिजली की रोशनी मिली। बिजली कनेक्शनों को जारी करने के लिए ‘ग्राम ज्योतिदूत’, ‘ऊर्जा विस्तार’ जैसे मोबाइल ऐप तैयार किए गए हैं।
सभी जिलों में विद्युत मंत्रालय की ‘सौभाग्य रथ’ योजना भी चलाई जा रही है।

प्रश्न .महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों में ……. जैसे उत्सव आयोजित कर ग्रामीण लोगों के जीवन में प्रकाश लाने के लिए प्रतिबद्ध है

हर घर ऊर्जा 

प्रश्न .किस राज्य सरकार ने प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया है ?

महाराष्ट्

प्रश्न .रक्षा सामानों के विनिर्माण के लिए कितने कंपनियों को 584 औद्योगिक लाइसेंस जारी किए गए

358 कंपनियों

प्रश्न .भारतीय कप्तान ………… टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक Fifty[50] या उससे ज्यादा का run बनाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए हैं।

रोहित शर्मा
विराट कोहली को उन्होने पीछे छोड़ दिया है।

प्रश्न .भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया यह मॅच कीस कीस देश ने जिता ?

भारत
भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की लीड ली

भारतीय वायु सेना 2025 तक किस विमान के सभी स्क्वाड्रन को सेवानिवृत्त करेगी?

मिग -21 बाइसन

पीएम मोदीजी ने गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT CITY) में …………………. लॉन्च किया

‘इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX)

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है ?

29 जुलाई

Current Affairs Hindi | करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी | 29 जुलाई 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

latest current affairs questions and answers 2022 | Today current affairs Hindi Mcq

प्रश्न . स्वदेशी विमान वाहक विक्रांत भारतीय नौसेना मे शामिल हो चुका है इसका निर्माण किसने किया ?

कोचीन शिपयार्ड

  • विक्रांत अगले महीने तक भारतीय नौसेना में शामिल होकर पूर्ण रूप से कार्यरत हो जायेगा। 
  • भारत के पहले विमान वाहक जहाज का नाम भी विक्रांत था ।
  • 1971 के युद्ध में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई ।
  • 36 वर्ष की शानदार सेवा के बाद विक्रांत 31 जनवरी 1997 को कार्य मुक्‍त ।

प्रश्न . भारतीय नौसेना कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किस देश से दो एमएच 60R बहुउद्देशीय वाले हेलीकॉप्टर प्राप्‍त हुए हैं?

अमरीका

  • 14 हजार करोड़ रुपये के भारत ने अमरीका से यह हेलीकॉप्‍टर खरीदे
  • पिछले वर्ष पहले तीन हेलीकॉप्‍टर भारतीय नौसेना कर्मियों के प्रशिक्षण में इस्‍तेमाल किये जा रहे हैं।
  • अगले महीने की 22 तारीख को इस प्रकार का एक और हेलीकॉप्‍टर भी भारत को उपलब्‍ध होंगा
  • स्‍पेशल एयर असाइंमेंट मिशन फ्लाईट के अंतर्गत अमरीका सभी 24 एमएच 60 आर बहु-भूमिका वाले हेलीकॉप्‍टर 2025 तक प्राप्‍त करा देगा।

प्रश्न .मालदीव के राष्‍ट्रपति ………….. एक अगस्‍त से चार अगस्‍त तक भारत आ रहे हैं।

इब्राह‍ीम मोहम्‍मद सॉलिह

प्रश्न .पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कोण है ?

शहबाज शरीफ

प्रश्न .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्‍नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कितने शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया ?

44वें

प्रश्न .सुप्रीम कोर्ट ने कोनसे राज्य में 367 स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने का निर्देश दिया?

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग

प्रश्न .भारतीय वायु सेना का एक ....... लड़ाकू विमान कल रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया?

मिग-21 
राजस्थान के बाड़मेर जिले के भीमदा गांव के पास भी एक हादसा हुआ.

प्रश्न .विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है ?

28 जुलाई

प्रश्न .विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया गया ?

28 जुलाई

Current Affairs Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स | 28 जुलाई 2022 | Daily current Affairs

Current affairs 2022 in hindi Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . राष्ट्रमंडल खेल 2022 आज से कहा पर शुरू हो रहे हैं?

ब्रिटेन के बर्मिंघम

  • 72 देशों के पांच हजार से अधिक एथलीट 19 प्रतिस्‍पर्धाओं में 280 पदकों के लिए खेलेंगे
  • भारत के 215 सदस्‍य हैं और वे 16 प्रतिस्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेंगे।
  • बैडमिंटन की भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु भारतीय दल का नेतृत्‍व करेंगी।

प्रश्न .गुजरात में गढोदा चौकी में साबर डेयरी की एक हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास कोण करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रश्न .केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड- बीएसएनएल के लिए ………………..रूपये से अधिक के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी ।

एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये

प्रश्न ………….. और बीएसएनएल [BSNL] के विलय को भी मंजूरी दी गई है

भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड

बीएसएनएल को टिकाऊ इकाई और जीवंत दूरसंचार कम्पनी बनाना है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज की मदद से बीएसएनएल की सेवाओं को बढ़ाया जा सकेगा।

प्रश्न .केंद्र ने किस रोग के टीके और जांच किट विकसित करने के लिए फार्मा कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं

मंकीपॉक्स

प्रश्न .प्रवर्तन निदेशालय ने कल दक्षिणी कोलकाता में मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी …………..के दूसरे आवास से और 20 करोड रुपये बरामद किए

अर्पिता मुखर्जी

प्रश्न .भारत ने किस देश को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में 119 रन से हराकर श्रृंखला तीन-शून्‍य से जीत ली ?

वेस्‍टइंडीज

प्रश्न .किसे को शानदार बल्‍लेबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

शुभमन गिल

प्रश्न .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम कहा पर 44वें शतरंज ओलिम्पियाड का शुभारंभ करेंगे?

चेन्नई में जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम

करंट अफेयर्स हिंदी | Today Current Affairs Hindi | 27 जुलाई 2022 Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न . कौन शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए कल से दो दिन की यात्रा पर उज्बेकिस्तान को जा रहे है ?

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

प्रश्न .केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

27 जुलाई 2022

प्रश्न .रक्षा खरीद परिषद ने सेना के लिए कितने करोड़ रुपये की हथियार खरीद को मंजूरी दी है?

28 हजार 732

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद-डीएसी ने 28 हजार 732 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देने के लिए ये हथियार स्वदेश में डिजाइन, विकसित और विनिर्मित-आई डी डी एम श्रेणी के तहत खरीदे जाएंगे

प्रश्न .नरेन्‍द्र मोदी सरकार के दौरान कितने राफेल लड़ाकू जैट भारतीय सेना में शामिल किए हैं।

36

28 अपाचे हैलिकाप्‍टर, 15 चिनुक हैलिकॉप्‍टर, एयर मिसाइल, 145 अल्‍ट्रालाइट होवित्‍जर, सौ वज्र आर्टिलरी गन्‍स, एक लाख 83 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट भी सेना को प्रदान की गई हैं।

प्रश्न .किस देश ने 2024 के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र छोड़ने का फैसला किया ?

रूस

  • रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमोस के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष यूरी बोरि सोफ ने निर्णय की घोषणा की
  • रूस और अमरीका पृथ्‍वी की कक्षा में 1998 में स्‍थापित अंतरिक्ष केन्‍द्र के लिए मिलकर काम करते रहे हैं
  • यूरी बोरि सोफ ने राष्‍ट्रपति पुतिन को यह भी बताया कि इस निर्णय के बावजूद अंतरिक्ष कार्यक्रम को शीर्ष वरीयता जारी रहेगी और रूस 2024 से पहले खुद का अंतरिक्ष केन्‍द्र बनाना शुरू कर देगा।

प्रश्न .कोनसा देश अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से अतिरिक्त दो करोड़ बैरल तेल बेचेगा?

अमरीका

  • अमरीका अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से अतिरिक्त दो करोड़ बैरल तेल बेचेगा।
  • तेल की कीमतों को कम करने के तहत यह फैसला जो बाइडेन प्रशासनकिया गया है।
  • जो बाइडेन द्वारा स्वीकृत इस तरह की पांचवीं बिक्री होगी

प्रश्न .किस राज्य सरकार ने प्लास्टिक कोटिंग वस्‍तुओं पर रोक लगा दी है ?

महाराष्ट्र

  • कप, प्लेट, बाउल, चम्मच जैसी वस्‍तुओं के एकल इस्‍तेमाल प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध है।
  • कोटेड या प्लास्टिक लैमिनेटेड जैसे सामानों, गिलास, कप, कंटेनर आदि का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जा रहा है। इसलिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है

प्रश्न .2025 के आईसीसी icc महिला एकदिवसीय विश्‍व कप की मेजबानी कोनसा देश करेगा?

भारत

  • अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद परिषद ने 2024 से 2027 तक आईसीसी महिला विश्‍व कप की मेजबानी के लिए चार देशों का चयन किया
  • भारत, बांगलादेश, इंग्‍लैंड और श्रीलंका।
    बांगलादेश 2024 में महिला टी-20 विश्‍व कप प्रतियोगिता का मेजबान होगा
  • इसका 2026 का संस्‍करण इंग्‍लैंड में आयोजित किया जाएगा

Current Affairs Hindi 2022 | हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स | 26 जुलाई 2022 Current Affairs One Liner Hindi

latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न .सरकार ने विदेशी संपत्ति मामलों की त्वरित और समन्वित जांच के लिए कोनसा समूह गठित किया?

मल्टी-एजेंसी

पनामा पेपर लीक, पैराडाइज पेपर लीक और हालिया पेंडोरा पेपर लीक जैसे विभिन्न श्रेणियों के विदेशी संपत्ति मामलों की त्वरित और समन्वित जांच करेगा

प्रश्न .पहली खेलो इंडिया महिलाओं की तलवारबाजी लीग प्रतियोगिता आज से कहा के तालकटोरा स्‍टेडियम में शुरू हो रही है ।

नई दिल्‍ली

प्रश्न .श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ किसने दिलाई ।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने उन्हें शपथ दिलाई।

प्रश्न .पूर्व राष्‍ट्रपति ………………..को राष्‍ट्रपति भवन में गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक विदाई दी गई

राम नाथ कोविंद

प्रश्न .भारत के नीरज चोपड़ा ने किस देश में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का रजत पदक जीता

अमरीका

प्रश्न .विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय कोण हैं।

नीरज चोपड़ा

प्रश्न .महिलाओं की लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज ने वर्ष 2003 में कोनसा पदक जीता था ।

कांस्य

प्रश्न .अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नाइजीरिया की ……….. ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में 12.12 सेकंड में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

टोबी अमुसन

प्रश्न .कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है ?

26 जुलाई

Latest Current Affairs Hindi – 24 जुलाई 2022 – हिंदी करंट अफेयर्स Current Affairs One Liner Hindi

नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स में कोनसा पदक जीता है ?

रजत पदक

नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स में कोनसा पदक जीता है ?
  • जीतने वाले पहले भारतीय, 88.13 मीटर भाला फेंक कर इतिहास रचा
  • एंडरसन पीटर्स ने 90 दशमलव पांच-चार मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
  • तोक्यो ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा
  • नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज ने वर्ष 2003 में कांस्य पदक जीता था।

आयकर दिन [Income Tax Day ]कब मनाया जाता है ?

24 जुलाई

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के देशभर में क्षेत्रीय कार्यालयों में आज 163वां आयकर दिवस मनाया गया

वित्त मंत्री – निर्मला सीतारामन

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने किस बीमारी को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया?

मंकीपॉक्स

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस एडानॉम गैब्रेयासिस ने बताया कि 75 देशों में 16 हजार से अधिक लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक पांच लोगों की इससे मौत हुई है।

चेक जारी करने के शुल्‍क के रूप में बैंक अब कितना प्रतिशत जीएसटी लेंगे?

18%

  • प्रतिदिन एक हजार रुपये तक के होटल के कमरे के लिए 12 प्रतिशत का GST
  • सोलर वॉटर हीटर पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी की बजाय 12 प्रतिशत GST
  • ई-कचरा पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत
  • वस्‍तुओं की ढुलाई और रोप-वे के यात्रियों के लिए जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत
  • विद्युत चालित वाहनों पर जीएसटी में 5 प्रतिशत की छूट

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कितने शतरंज विद्यालय स्थापित किए जाएंगे

11

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 11 शतरंज विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इन विद्यालयों में हर बच्चा शतरंज को अतिक्ति पाठ्यक्रम के रूप में सीखेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जुलाई को कितवे शतरंज ओलिम्पियाड का उद्घाटन करेंगे

44वें

  • तमिलनाडु में, चेन्नई में 44वें शतरंज ओलिम्पियाड की तैयारियां जोरों पर हैं।
  • यह ओलिम्पियाड 28 जुलाई से ममल्लापुरम में शुरू हो रहा है।
  • 188 देशों के बीस हजार से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं।

Current Affairs in Hindi – 23 जुलाई 2022 – हिंदी करंट अफेयर्स Current Affairs One Liner Hindi

latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न – गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर में गुजरात पुलिस की किस प्रणाली का उद्घाटन करेंगे।

ई-एफ.आई.आर.

इस प्रणाली के शुरू होने के बाद लोगों को वाहन और मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर पुलिस शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी और निर्धारित समयावधि में इसका निवारण करेगी। अगर पुलिस ऐसा करने में असमर्थ रही तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न –68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में सर्वश्रेष्‍ठ हिन्‍दी फिल्‍म पुरस्‍कार किस फिल्म को दिया गया है ?

तुलसीदास जूनियर

प्रश्न –68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार किस फिल्म को दिया गया है ?

सूराराय पोत्रू

प्रश्न –68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता है।

फिल्‍म तानाजी द अनसंग वॉरियर

प्रश्न –सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निर्देशन का पुरस्‍कार किसे दिया गया है?

विशन भारद्वाज को एक दो तीन दो किलोमीटर मरेंगे तो वहीं जाकर जीत के लिए

प्रश्न –सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्‍ठ‍ फिल्‍म का पुरस्‍कार किस फिल्म को मिला है।

जस्टिस डिले बट डिलीवर्ड तथा थ्री सिस्‍टर्स

प्रश्न –सर्वश्रेष्‍ठ महिला पार्श्‍व गायिका का पुरस्‍कार फिल्‍म ए. के. अयप्‍पनम कोशियुम के लिए किसे को दिया गया है।

नाचम्‍मा

प्रश्न –सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष गायक का पुरस्‍कार किसे को मिला है।

राहुल देशपांडे

प्रश्न –अंटार्कटिका में भारत के दो अनुसंधान केंद्र कार्य कर रहे है इनके नाम ……. और …….. हैं और इनमें वैज्ञानिक अनुसंधान का काम कर रहे है।

मैत्री और भारती

अंटार्कटिक समुद्री जीवन संसाधनों के संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र संधि के अनुसार संधि को देखते हुए यह विधेयक आवश्यक है।

विधेयक में अंटार्कटिका के लिए भारतीय अभियान को किसी अन्य पक्ष से परमिट या लिखित अनुमति की आवश्यकता नहीं होने का प्रस्ताव रखा गया है

प्रश्न –श्रीलंका में किसने ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

दिनेश गुणावर्धने

प्रश्न –काला सागर बंदरगाह पर फंसे हजारों टन अनाज के निर्यात के लिए रूस और …… ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

यूक्रेन

प्रश्न –मध्यप्रदेश का कोनसा जिल्हा देश का पहला हर घर जल जिला बन गया है

बुरहानपुर

प्रश्न –राष्‍ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहा पे 28 जुलाई से 8 अगस्‍त के बीच किया जा रहा है?

बर्मिंघम

प्रश्न –एशिया कप क्रिकेट का आयोजन कहा में होगा

संयुक्‍त अरब अमीरात

प्रश्न –पहली खेलो इंडिया फेंसिंग विमेंस लीग सोमवार से कहा पर में शुरू होगी?

तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली

Current Affairs in Hindi – 22 जुलाई 2022 – हिंदी करंट अफेयर्स latest current affairs questions and answers 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न – देश की 15वीं राष्‍ट्रपति कोण बनी ?

द्रौपदी मुर्मू

बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 64% वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनी गईं

विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराया द्रौपदी मुर्मू ने

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्‍ट्रपति बनी

  • 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू देश की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति
  • द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली राष्ट्रपति जिनका जन्म स्वतंत्रता के बाद हुआ है।
  • द्रौपदी मुर्मू भारतीय राज्य में राज्यपाल के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला आदिवासी नेता
  • द्रौपदी मुर्मू पहली महिला आदिवासी नेता राष्‍ट्रपति

प्रश्न – मुक्‍त व्‍यापार समझौता बातचीत भारत और किस देश में जारी है ?

भारत-ब्रिटेन

प्रश्न – इटली के प्रधानमंत्री ……… ने इस्तीफा दे दिया है।

मारियो ड्रैगी

प्रश्न – कहा पर भारतीय दूतावास द्वारा ट्रेंड एमएमएस ऑफ इंडिया के सहयोग से 29 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्वोत्‍तर भारत महोत्‍सव के दूसरे संस्‍करण का आयोजन किया जा रहा है?

बैंकॉक के सेन्‍ट्रल वर्ल्‍ड

भारत के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में आठ राज्‍य आते हैं। इनमें असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं। इस उत्‍सव का पहला संस्‍करण फरवरी 2019 में आयोजित किया गया था।

प्रश्न – किसने ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्‍थान लेने के लिए अंतिम दौड़ में अपनी जगह बना ली है।

ऋषि सुनक

श्री सुनक का सीधा मुकाबला विदेश मंत्री सुश्री लिज़ ट्रस से होगा।

प्रश्न – 23 वा करगिल विजय दिवस कब मनाया जायेंगा ?

कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में 26 जुलाई को मनाया जाता है।

प्रश्न – नीति आयोग के इंडिया इनोवेशन इंडेक्स (2021) में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?

उत्तर – कर्नाटक

नीति आयोग ने इंडिया इनोवेशन इंडेक्स का तीसरा संस्करण जारी किया; कर्नाटक (प्रमुख राज्य), मणिपुर (पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्य) और चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश और शहर राज्य) विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष पर

प्रश्न – ‘बंठिया आयोग’ – Banthia Commission की रिपोर्ट किस से समन्धित है ?

उत्तर – स्थानीय निकायों में आरक्षण

प्रश्न – सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 किस मंत्रालय से संबंधित है?

उत्तर – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान 7.2% से घटाकर 7.5% किया

Current Affairs In Hindi – 21 July 2022 | Today Hindi Current Affairs | Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न 01 . किस पैकेज के अंतर्गत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में छह हजार अस्‍थाई आवासों के निर्माण की स्‍वीकृति की जाएँगी ?

प्रधानमंत्री विकास पैकेज

प्रश्न 02 .प्रधानमंत्री विकास पैकेज के अंतर्गत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में छह हजार अस्‍थाई आवासों के निर्माण की स्‍वीकृति दी है। यह आवास घाटी में कार्यरत कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए स्‍वीकृत किए गए है।

प्रश्न 03 .जानी-मानी एथलीट …………. ने राज्‍यसभा की नामांकित सदस्‍य के रूप में शपथग्रहण की

पीटी ऊषा

प्रश्न 04 .भारत और नामीबिया ने मध्य प्रदेश के …….. राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कुनो-पालपुर

प्रश्न 05 . जाने-माने गजल गायक ……….. का 82 साल की उम्र में निधन हुवा

भूपिंदर सिंह

प्रश्न 06 . सरकार ने पेट्रोल (6 रुपये प्रति लीटर से शून्य), डीजल (13 रुपये प्रति लीटर से 11 रुपये) और एटीएफ (17,000 रुपये प्रति टन) पर कोनसा टैक्स घटाया

विंडफॉल

प्रश्न 07 . किसे ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के एमडी नियुक्त किए गया है |

राजर्षि गुप्ता

प्रश्न 08 . विश्व शतरंज दिवस कब मनाया जाता है ?

20 जुलाई

प्रश्न 09 . अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस कब मनाया जाता है ?

20 जुलाई

नासा का अपोलो 11 मिशन 20 जुलाई, 1969 को चंद्रमा पर उतरा

प्रश्न 10 .केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के न्यायिक सेवा आयोग के साथ न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

मालदीव

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव गणराज्य के न्यायिक सेवा आयोग के बीच न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में भारत और अन्य देशों के बीच यह आठवां समझौता ज्ञापन है।

डेली हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्न | Current Affairs In Hindi | २० जुलाई 2022 latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न – श्रीलंका में राष्‍ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में किसने जीत हासिल की है ।

उत्तर – कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे

प्रश्न -नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को-लोकेशन घोटाले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ….. गिरफ्तार हुये

उत्तर – संजय पांडे

प्रश्न -कोनसी सरकार हर घर तिंरगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक पूरे राज्य में 80 लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी

उत्तर – असम

प्रश्न -महाराष्‍ट्र में शिवसेना के करीब 12 सांसद ……… में शामिल हो गए

उत्तर – एकनाथ शिंदे गुट

प्रश्न -………… और …………. की जोड़ी ने ताइपे ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

उत्तर – तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न -भारत के ………………. ने दक्षिण कोरिया में निशानेबाजी विश्‍व कप में स्‍कीट स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीत लिया

उत्तर – माइराज अहमद खान

प्रश्न -किस योजना के अंतर्गत और दो हजार ८७७ इलेक्ट्रीक वाहन चार्जिंग स्थानक को मिली मंजुरी

उत्तर – फेम इंडिया योजना

प्रश्न – भारतने श्रीलंका को कितने डॉलर की अब तक मदत की है |

उत्तर – ४ बिलियन डॉलर्स

प्रश्न – …………. योजना के द्वारा , महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमण, दादरा आणि नगर हवेली में सैन्य दल भरती ऑगस्टसे शुरू होंगी

उत्तर – अग्निपथ योजना

डेलि हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स – 19 जुलाई 2022 – Current Affairs in Hindi latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न 01.अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया जाता है ।

उत्तर — 19 जुलाई

दक्षिण अफ्रीका पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के कार्य को याद करने के लिए मनाया जाता है |

यह दिवस नस्ली भेदभाव और मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ मनाया जागा है |

प्रश्न 02.दक्षिण कोरिया में निशानेबाजी विश्‍व कप में स्‍कीट स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक किसने जीता है ?

उत्तर –भारत के माइराज अहमद खान ने जीता

दक तालिका में भारत पांच स्‍वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्‍य पदक लेकर शीर्ष पर है।

प्रश्न 03 . भारत ने बहरीन में आयोजित एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती प्रतियोगिता में कुल कितने पदक जीते?

उत्तर — चार स्‍वर्ण सहित कुल 22 पदक जीते

प्रश्न 04.थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तीन दिन की यात्रा पर किस देश गए है ?

उत्तर —बंगलादेश

यात्रा से भारत और बंगलादेश के बीच रक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

प्रश्न 05.सर्बिया में पैरासिन ओपन ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट किसने जीत लिया?

भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञानानंद ने

उत्तर —16 वर्षीय इस खिलाड़ी ने नौ दौर के मुकाबलों में आठ अंक हासिल किए

प्रश्न 06. विपक्ष ने ………… को उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्‍याशी बनाया?

उत्तर —मार्गरेट अल्‍वा

प्रश्न 07 विश्व इमोजी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर —17 जुलाई को मनाया जा रहा

प्रश्न 08. धरनी पोर्टल किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया था ?

उत्तर –तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही में भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘धरनी’ पोर्टल शुरू किया है

प्रश्न 9. कोनसे भारत के शहर को 2022-23 का SCO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में चुना गया है?

उत्तर – वाराणसी

प्रश्न 10. ‘E-FIR सेवा और पुलिस एप्प’ किस भारतीय राज्य ने शरू किया?

उत्तर – उत्तराखंड

Current Affairs in Hindi | हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स | 18 July 2022 | प्रश्नोतरी latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न 01. कोनसे पनडुब्‍बी को 35 वर्ष तक देश की शानदार सेवा के बाद कल नौसेना से सेवा कार्यमुक्‍त कर दिया गया है?

उत्तर —आइएनएस सिंधुध्‍वज

प्रश्न 02. बैडमिंटन में कोनसे खिलाड़ी ने सिंगापुर ओपन में महिला सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है?

उत्तर —पी वी सिंधु

दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग जी यी को हराकर खिताबी जीत सिंधु ने फाइनल मैच में हासिल की।

इससे पहले साइना नेहवाल ने 2010 और साई प्रणीत ने 2017 में यह खिताब जीता था। इस साल यह सिंधु का 3 र खिताब है। इससे पहले वो कोरिया ओपन और स्विस ओपन का खिताब जीत चुकी है|

प्रश्न 03.थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तीन दिन की यात्रा पर किस देश गए है ?

उत्तर —बंगलादेश

यात्रा से भारत और बंगलादेश के बीच रक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

प्रश्न 04.सर्बिया में पैरासिन ओपन ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट किसने जीत लिया?

भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञानानंद ने

उत्तर —16 वर्षीय इस खिलाड़ी ने नौ दौर के मुकाबलों में आठ अंक हासिल किए

प्रश्न 05.राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत भारत कितने टीके लगाने का आंकडा पार कर इतिहास रच दिया है।

उत्तर —दो सौ करोड

प्रश्न 06. विपक्ष ने ………… को उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्‍याशी बनाया?

उत्तर —मार्गरेट अल्‍वा

प्रश्न 07 भाजपा ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल …….. को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया?

उत्तर —जगदीप धनखड़

प्रश्न 08 विश्व इमोजी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर —17 जुलाई को मनाया जा रहा

प्रश्न 09. धरनी पोर्टल किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया था ?

उत्तर –तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही में भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘धरनी’ पोर्टल शुरू किया है

प्रश्न 10. कोनसे भारत के शहर को 2022-23 का SCO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में चुना गया है?

उत्तर – वाराणसी

प्रश्न 11. ‘E-FIR सेवा और पुलिस एप्प’ किस भारतीय राज्य ने शरू किया?

उत्तर – उत्तराखंड

Hindi Current Affairs – हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स – 17 जुलाई 2022

latest current affairs questions and answers 2022 Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न 01 भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ………… को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया है

उत्तर — जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बीजेपी एनई घोषित किया है। नई दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड के बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया ।

असम के मुख्यमंत्री …………….. ने असम राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पैकेज दिया।

उत्तर –-हिमंत बिस्वा सरमा

असम सरकार ने राहत शिविरों और आश्रय स्थलों रहरये प्रत्येक परिवार को 3 हजार 800 रुपये इस पैकेज केई तहत दिया जाएंग।

प्रश्न 03. कोनसे खिलाड़ी ने निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता?

उत्तर -ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर Current Affairs One Liner Hindi

दक्षिण कोरिया के चांगवॉन में निशानेबाजी विश्वकप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जूनियर विश्व चैंपियन भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जीत लिया है। हंगरी के जालान पेक्लर को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।भारत ने चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल नौ पदकों के साथ में शीर्ष पर है।

प्रश्न 04. किसने ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ किया?

उत्तर —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश में जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अब राज्य के हर हिस्से में विकास पहुंच रहा है

प्रश्न 05. महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद शहर का नाम क्या करने का फैसला किया है?

उत्तर —छत्रपति संभाजीनगर

प्रश्न 06. महाराष्ट्र सरकार ने उस्मानाबाद शहर का नाम क्या करने का फैसला किया है?

उत्तर —धाराशिव

प्रश्न 07. महाराष्ट्र सरकार ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर ………  करने का फैसला किया है?

उत्तर –दी बा पाटिल नवी मुंबई हवाई अड्डा

प्रश्न 08 .खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष कोण है?

उत्तर –खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार ने शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 को पदभार संभाला

16 जुलाई 2022 हिन्दी करंट अफेयर्स – Current Affairs Hindi Current Affairs One Liner Hindi

प्रश्न 01. उत्‍तर प्रदेश में जालौन जिले के कैथैरी गांव में बुंदेलखण्‍ड एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन किसने किया ?

उत्तर – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

लगभग 14 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत से बने 297 किलोमीटर लंबे चार लेन का एक्‍सप्रेसवे है । भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्‍तारित किया जा सकेगा | यह एक्‍सप्रेसवे 7 जिलों से – चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से गुजरता है।

प्रश्न 02. एस-400 मिसाइल प्रणाली भारत ने कोनसे देश से खरीदी है ?

उत्तर -रूस

प्रश्न 03. एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए भारत पर अपने कड़े अधिनियम के तहत प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला कोनसे देश ने किया है।

उत्तर -अमरीका

प्रश्न 04. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष कोण है ?

उत्तर -ओम बिरला

प्रश्न 05. संसद के मॉनसून सत्र 2022 कब तक चलेगा ?

उत्तर -12 अगस्‍त तक चलेगा।

इस दौरान राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति चुनाव कराया जाएगा। राष्‍ट्रपति चुनाव सोमवार को होगा , और उपराष्‍ट्रपति का चुनाव अगले महीने की 6 तारीख को होगा।

प्रश्न 06. जी-20 देशों के वित्‍त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की इस तीसरी बैठक की मेजबानी कोनसा देश कर रहा है?

उत्तर -इंडो‍नेशिया

प्रश्न 07. कोण सिंगापुर बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पहुंच गई है?

उत्तर -पी.वी. सिंधु

पी.वी. सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की हॉन यू को हराया।

प्रश्न 08. उच्च शिक्षण संस्थानों की शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग 2022 में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान कोनसा है?

उत्तर -IIT मद्रास

प्रश्न 09. अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान CM कोण है ?

उत्तर -पेमा खांडू

प्रश्न 10. असम के वर्तमान CM कोण है ?

उत्तर -हिमंत बिस्वा सरमा

अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू और असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा इन्होने दशकों पुराने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है |

प्रश्न 11. भारती एयरटेल में $700 मिलियन में 1.2% हिस्सेदारी कोनसे कम्पनी ने खरीदी ?

उत्तर -गूगल

हिंदी डेली करंट अफेयर्स आपको रोजना प्रश्न उत्तर स्वरुप फ्री मी अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट को रोजाना विजिट करे |

डेलि करेंट अफ़्फ़ैर्स 15 जुलाई 2022 – Daily Current Affairs 15 july 2022 – Current Affairs One Liner Hindi

डेली-करेंट-अफेयर्स-हिन्दी-

प्रश्न 01 . राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की शुरुआत कब की गई ?

उत्तर — 15 जुलाई 2015 में

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से अब तक एक करोड़ 36 लाख से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग दिया जा चुका है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से 11 लाख 28 हजार से अधिक उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दिया गया है और लगभग सात लाख लोगों को अब तक रोजगार प्राप्त हुवा है।

प्रश्न 02 .भारत में एकीकृत फूड पार्को की श्रृंखला विकसित करने के लिए दो अरब डॉलर निवेश कोनसा देश करेगा?

उत्तर –संयुक्‍त अरब अमीरात

संयुक्‍त अरब अमीरात भारत में एकीकृत फूड पार्को की श्रृंखला विकसित करने के लिए दो अरब डॉलर निवेश करेगा। इन में अत्‍याधुनिक और जलवायु की दृष्टि से स्‍मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया जायेंगा ताकि खाद्य पदार्थों की बर्बादी और उन्‍हें खराब होने से बचाने में मदद होंगी । समुचित भूमि प्रदान भारत करेगा और भारतीय किसानों को फूड पार्को से जोड़ने में प्रयास करेगा।

प्रश्न 03 …….. वर्ष के सभी पात्र लोगों को कोविड के एहतियाती टीके निशुल्‍क लगाये जाएंगे

उत्तर –18 से 59 वर्ष

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार १८ से ५९ आयु के सभी पात्र लोगो का कोविड टिका दे रही है |

प्रश्न 04. ब्रिटेन के पूर्व वित्‍त मंत्री ……. ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के लिए मतदान का दूसरा दौर जीत लिया

उत्तर –ऋषि सुनक

तीसरे चरण का मतदान सोमवार को होणे वाला है। अंतिम दो उम्मीदवारों के नाम तय करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। निकाल की घोषणा 5 सितंबर को होणे वाली है । इसके बाद बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता का पद त्याग देंगे।

प्रश्न 05. राष्‍ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने देश छोडने से पहले किसे को कार्यवाहक राष्‍ट्रपति नियुक्‍त किया?

उत्तर –श्री विक्रमसिंघे

इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है। लोगों को प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को भी हटना है।

प्रश्न 06. WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन 21 जुलाई को कोनसे बिमारी पर विशेषज्ञ समिति की बैठक फिर से आयोजित करेगा?

उत्तर — मंकीपॉक्स

बैठक में तय किया जाएगा कि मंकीपॉक्स एक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल है या नहीं। 63 देशों में 9 हजार 200 लोग मंकीपॉक्स संक्रमित हैं।

प्रश्न 07. दक्षिण कोरिया में आई. एस. एस. एफ. निशानेबाजी विश्व कप में भारत ने कुल कितने पदक जिते ?

उत्तर — भारत ने तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य सहित कुल आठ पदक जीतें

  • अर्जुन बबुता ने पुरुषों की एयर राइफल में स्वर्ण जिता
  • मेहुली घोष और शाहू तुषार माने की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता
  • अर्जुन बबुता, शाहू तुषार माने और पार्थ मखीजा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कोरिया को हराकर तीसरा स्वर्ण पदक जीता है |

प्रश्न 08. साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और एच एस प्रणॉय ……………. के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

उत्तर — सिंगापुर ओपन बेडमिंटन

प्रश्न 09. भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तरे — मुस्तफिजुर रहमान

प्रश्न 10. भारत का पहला मंकीपॉक्स का मामला कोनसे राज्य में सामने आया?

उत्तर — केरल के कोल्लम जिले में

डेलि करेंट अफ़्फ़ैर्स 14 जुलाई 2022 – Daily Current Affairs 14 july 2022 | Current Affairs One Liner Hindi

डेली करेंट अफेयर्स हिन्दी  2022 -Daily Current Affairs Hindi 2022 : Today Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01 . मोबाइल कंपनी ……… द्वारा लगभग 4,389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का पता राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने लगाया

उत्तर — ओप्पो इंडिया

प्रश्न 02. विश्व आर्थिक मंच (WEF) के जेंडर गैप रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत कोनसे स्थान पर है |

उत्तर – 135 वे

विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने जेनेवा में जेंडर गैप रिपोर्ट 2022 जारी की: आइसलैंड पहले स्थान पर , भारत 135वें स्थान पर है|

प्रश्न ०३. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सैन्य विमान से किस देश में चले गए?

उत्तर – मालदीव

प्रश्न 04. दक्षिण कोरिया के चांगवोन में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप में किसने ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता?

उत्तर – मेहुली घोष और शाहू तुषार माने

प्रश्न 05. IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण, …….. विकसित किया है, जो किसी व्यक्ति में कैंसर पैदा करने वाले जीन की पहचान कर सकता है

उत्तर –PIVOT

प्रश्न 06. भारत के कोनसे खिलाडी ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघआईएसएसएफ [ISSF] विश्व कप चरण में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है।

उत्तर –अर्जुन बाबुता [अमरीका के लुकास कोज़ेनिस्की को 17-9 से पराजित किया]

प्रश्न 07 . किसने आने वाले पांच वर्षों में 20 लाल पांडों को जंगलों में छोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया।

उत्तर – पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान

प्रश्न 08 . राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 15 तारीख को 12वें राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस

प्रश्न 09 .केन्‍द्र सरकार कब से 75 दिन तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड से बचाव की बूस्‍टर डोज निशुल्‍क उपलब्‍ध करायेगी

उत्तर -15 जुलाई

श्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश की स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर इस महीने की 15 तारीख से अगले 75 दिन तक 18 साल से 59 आयु के नागरिकों को कोविड की बूस्‍टर डोज नि:शुल्‍क दी जाएगी।

प्रश्न 10. भारत एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में ओवल में इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में कितने स्थान पर पहुंच गया है।

उत्तर – तीसरे, न्यूज़ीलैंड पहले, इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

प्रश्न 11. भारत ने बहरीन में आयोजित एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती प्रतियोगिता में कितने पदक जीते ?

उत्तर -चार स्‍वर्ण सहित 22 पदक जीते , भारत ने नौ रजत और नौ कांस्‍य पदक हासिल किए