Current Affairs Hindi one Liner | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी | १३ और १४ अगस्त 2022

Daily Current Affairs One-Liners : प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए करेंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । , उसलिए हम आपको डेली current affairs one liners दे रहे है ताकि आपकी तयारी करना आसान हो सके । UPSC , SSC ,UPPSC , BPSC ,बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “सामान्य जागरूकता” / “General Awareness” का एक होता है,इसमे करेंट अफ़्फ़ैर्स पर सवाल पुछे जाते है । https://currentaffairshindi.co.in आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए करंट अफेयर्स प्रनोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. 

Current Affairs Hindi

Current Affairs Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी | १३ और १४ अगस्त 2022

प्रश्न . चीन की बढती समुद्री गतिविधियों के बीच इंडोनेशिया, अमरीका और उनके गठबंधन सहयोगियों ने किस द्वीप पर युद्धाभ्‍यास किया

सुमात्रा

अमरीका., इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर के पांच हजार से अधिक सैन्यकर्मी इस वर्ष के सुपर गरुड़ शील्ड अभ्यास में भाग ले रहे हैं। 2009 में अपनी शुरूआत के बाद यह सबसे बडा अभ्यास है।

प्रश्न . भारत ने आजादी के 75 वर्ष पर रामसर साइट्स की सूची में कितने और क्षेत्रों को जोडा है?

  • 11 और आर्द्र भूमि
  • इन स्‍थानों की संख्‍या 75 हो गई है।
  • ये क्षेत्र देश के 13 लाख 26 हजार 677 हैक्‍टेयर भूमि में फैले हैं।
  • जोडे गये 11 नये स्‍थलों में चार तमिलनाडु, तीन ओडिशा, दो जम्‍मू और कश्‍मीर में और एक-एक महाराष्‍ट्र तथा मध्‍यप्रदेश में हैं।

प्रश्न . जाने-माने लेखक …….. पर पश्चिमी न्‍यूयॉर्क में व्‍याख्‍यान देने से पहले चाकू से हमला किया गया?

सलमान रुश्‍दी

प्रश्न . पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 16 से 23 अगस्त के बीच नई दिल्ली के किस स्टेडियम में खेली जाएगी?

मेजर ध्यानचंद

प्रश्न . कन्नड़ के सुबन्ना का बेंगलुरू में हृदयघात से निधन हुवा वे किस शेत्र से जुड़े थे ?

पार्श्वगायक

जिन्हें उनके गीत काडू कुडूर ओडि बेनडिटा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रश्न . विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है ?

  • 12 अगस्त 2012 को पहली बार हाथी दिवस मनाया गया। 
  • थाइलैंड के संगठन एलिफेंट रि-इंट्रोडक्शन फाउंडेशन ने कनाडा की फिल्म निर्माता पेट्रिशिया सिम्स के साथ मिलकर हाथी दिवस मनाने की पहल की थी।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हाथियों के शिकार, हाथी दांत के अवैध व्यापार को रोकने, जंगल में उनके प्रवास को संरिक्षत और उनके उन्मुक्त रूप से घूमने फिरने के लिए अभ्यारण्य उपलब्ध कराने के लिए काम करने वाले संगठनों की मदद करना भी है।

प्रश्न . इटली की अंतरिक्ष यात्री सामंता क्रिस्‍टोफोरेटी ने भारत के गगन यान अभियान की सफलता की कामना करते हुए किसको को एक वीडियो संदेश भेजा है?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो

प्रश्न .स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक हजार 82 कर्मियों को कीस पदक के लिए चुना गया?

पुलिस पदक

  • तीन सौ 47 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे।
  • 87 कर्मियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक और 6 सौ 48 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जायेंगे।
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक सौ नौ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के एक सौ 8 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिए जायेंगे।

प्रश्न .1947 में विभाजन से पीडित लोगों की स्‍मृति में विभाजन विभीषिका दिवस कब होता है ?

14 अगस्त को उनके बलिदान के प्रति श्रद्धा के रूप में यह दिवस मनाया जाता है

प्रश्न .श्रीलंका ने चीन के अनुसंधान पोत को 16 अगस्‍त से कीस बंदरगाह पर ठहरने की अनुमति दी?

हम्बनटोटा

11 अगस्‍त को हम्‍बनटोटा बंदरगाह पर पहुंचना था लेकिन अब यह 16 अगस्‍त को पहुंचेगा और 22 अगस्‍त को लौट जाएगा। हम्‍बनटोटा बंदरगाह को चीन ने लीज़ पर लिया हुआ है। 

प्रश्न .स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू बाएं पैर में चोट के कारण आगामी कीस प्रतियोगिता से बाहर हो गई?

बी डब्‍ल्‍यू एफ- विश्‍व चैंपियनशिप

  • यह प्रतियोगिता 21 अगस्‍त से 28 अगस्‍त तक टोक्यो में होनी है।
  • सिंधू ने हाल में संपन्‍न हुए राष्‍ट्रमं‍डल खेलों में महिला एकल प्रतिस्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया था।

प्रश्न .जम्‍मू-कश्‍मीर में भारतीय सेना ने उत्‍तरी कश्‍मीर के बारामूला में पट्टन में हैदरबाग में कितने ऊंचे राष्‍ट्रीय ध्‍वज का उद्घाटन किया?

108 फीट

प्रश्न .तेलंगाना में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्‍वतंत्र भारत …….. का आयोजन किया है

वज्रोतस्‍वुलु

  • राज्‍य सरकार ने हर घर तिरंगा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर दो सप्‍ताह का स्‍वतंत्र भारत वज्रोतस्‍वुलु का आयोजन किया है।
  • इस अवसर पर समूचे राज्‍य में लोगों को एक करोड़ 22 लाख राष्‍ट्रीय ध्‍वज निशुल्‍क बांटे गए।

प्रश्न .महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में मराठा समुदाय के प्रमुख नेता …… की मौत हुई?

विनायक मेटे

  • यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ।
  • विनायक मेटे भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिव संग्राम पार्टी के प्रमुख थे।

Leave a Comment