current affairs 2022 in hindi | 04 अगस्त | Hindi Current Affairs 2022

current affairs 2022 in hindi : हिन्दी करेंट अफ्फैर्स प्रश्नावली | 04 अगस्त 2022 aaj ka latest current affairs questions सभी परीक्षा के लीये बहोत उपयोगी करेंट अफ्फैर्स डेलि प्रश्नोतरी 2022 . current affairs 2022 in hindi only @hindicurrentaffairs.co.in

current affairs 2022 in hindi

current affairs 2022 in hindi | 04 अगस्त | Hindi Current Affairs 2022

प्रश्न . आपराधिक प्रक्रिया (शिनाख्‍त)अधिनियम, 2022 देश मे कब लागू हो गया है?

04 अगस्त 2022 से

  • नया अधिनियम आपराधिक मामलों में जांच और रिकॉर्ड को संरक्षित करने के लिए दोषियों और अन्य व्यक्तियों की शिनाख्‍त करने का अधिकार देता है।
  • इसमें उंगलियों, हथेली और पैरों के निशान, फोटोग्राफ, आंख की पुतली और रेटिना स्कैन, शारीरिक तथा जैविक नमूनों का विश्लेषण शामिल है।

प्रश्न . भारत और अमरीका इस वर्ष अक्तूबर में कहा पर एक पखवाड़े का सैन्य अभ्यास करेंगे?

उत्तराखंड के औली मे

  • दोनों देशों का यह 18वां संयुक्त युद्धाभ्यास 14 से 31 अक्तूबर तक चलेगा।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग और अंतर-संचालकता बढ़ाना है।
  • पिछला युद्धाभ्यास पिछले वर्ष अक्तूबर में अमरीका के अलास्का में हुआ था।
  • जून, 2016 में अमरीका ने भारत को अपना प्रमुख रक्षा साझीदार घोषित किया

प्रश्न . अमरीका की सीनेट ने ……. और स्‍वीडन के नेटो में शामिल होने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

फिनलैंड

प्रश्न . प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में कितने मकानों की स्वीकृति दी गई है ?

2 करोड़, 44 लाख इनमें से एक करोड़, 90 लाख मकान बनाये जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत

  • मैदानी इलाकों के लाभार्थियों को एक लाख 20 हज़ार रुपये और
  • पहाड़ी इलाकों में एक लाख 30 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है

प्रश्न . के राष्ट्रपति …………………. ने भारतीय उद्योग जगत को मालदीव में निवेश के लिए आमंत्रित किया है

इब्राहिम मोहम्मद सोलेह

कल शाम मुम्बई में भारत-मालदीव व्यापार फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मालदीव में पर्यटन के अलावा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसर हैं

प्रश्न . ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरूआत कब से हो रही है ?

20 सितम्बर से

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के लिये निर्धारित मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

प्रश्न . प्रधान न्‍यायाधीश एन वी रमन्‍ना ने उच्‍चतम न्‍यायालय के किस न्‍यायाधीश को उनके स्‍थान पर प्रधान न्‍यायाधीश बनाने की सिफारिश की है?

न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित

उन्‍होंने विधि और न्‍याय मंत्री किरेन रिजिजू को अपनी सिफारिश भेज दी है।

प्रश्न . ई-श्रम पोर्टल पर पिछले महीने की 27 तारीख तक कितने महिला श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है ?

14 करोड़ 81 लाख

Leave a Comment