इसरो आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 29 मई को जी एस एल वी-एफ12 निगरानी उपग्रह का प्रक्षेपण

CURRENT AFFAIRS HINDI : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो आंध्रप्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 29 मई को सुबह दस बजकर 42 मिनट पर जी एस एल वी-एफ12 निगरानी उपग्रह का प्रक्षेपण करेगा। यह अगली पीढ़ी के एन ए वी आई सी उपग्रह को ले जाएगा जो आई आर एन एस एस-फर्स्‍ट जी उपग्रह का स्‍थान लेगा। यह उपग्रह वर्ष 2016 में छोडा गया था। एन ए वी आई सी में सात उपग्रहों की स्‍थापना की गई है जो नागरिकों की जरूरतों और विशेष सामरिक जानकारी उपलब्‍ध कराएंगे। इनमें से तीन को भूस्थैतिक कक्षा और चार को भूस्थिर कक्षा में स्थापित किया जाएगा। पृथ्वी पर इनका एक नियंत्रण केंद्र, निगरानी केंद्र और दो रेजिंग केंद्र होंगे। एन ए वी आई सी के सिग्‍नल का दायरा एक हजार पांच सौ किलोमीटर होगा और इनसे 20 मीटर से अधिक आकार की किसी वस्तु की वास्तविक स्थिति और 50 नेनो सेकंड तक का समय स‍टीकता से लिया जा सकेगा।

Leave a Comment