【1-7 August 2022】Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 1 से 7 अगस्त, 2022

Weekly Current Affairs One-Liners : प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए करेंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । , उसलिए हम आपको weekly current affairs one liners दे रहे है ताकि आपकी तयारी करना आसान हो सके । UPSC , SSC ,UPPSC , BPSC ,बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “सामान्य जागरूकता” / “General Awareness” का एक होता है,इसमे करेंट अफ़्फ़ैर्स पर सवाल पुछे जाते है । https://currentaffairshindi.co.in आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं. 

Weekly Current Affairs One-Liners:

Weekly Current Affairs Hindi Question with Answer | हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स 2022

भारत के 14 वे उपराष्ट्रपती के लिए किसने जीत हासिल की है ?

एनडीए के उम्‍मीदवार जगदीप धनखड़

  • श्री धनखड़ को 528 वोट मिले
  • विपक्षी उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा ने 182 वोट प्राप्त किये
  • मौजूदा उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडु का कार्यकाल बुधवार को समाप्त होगा

ISRO – इसरो ने कहा से छोटे रॉकेट के माध्‍यम से पृथ्‍वी पर्यवेक्षण उपग्रह और आजादी सेटेलाइट उपग्रह का प्रक्षेपण किया

श्री हरिकोटा

  • सबसे छोटे प्रक्षेपण यान एसएसएसएलवी-डी-1 का प्रक्षेपण किया
  • एसएसएसएलवी-डी-1 रॉकेट ने पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह-ई.ओ.एस.-02 और एक अन्‍य लघु उपग्रह आजादी सैट पृथ्वी की कक्षा में भेजे।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ………………….. ने कल बेंगलुरु में तीन स्वदेशी विमान उड़ाए

वी आर चौधरी

स्वदेशी एयरक्राफ्ट लाइट कॉम्‍बेट एयरक्राफ्ट तेजस, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और हिन्‍दुस्‍तान टर्बो ट्रेनर-40 विमानों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आईएएफ-iaf में शामिल किया जा रहा है

राष्‍ट्रमंडल खेलों में पैरा टेबल टेनिस में स्‍वर्ण पदक किसने जीता?

भाविना पटेल

पैरा टेबल टेनिस में कांस्‍य पदक सोनल पटेल ने जीता

श्रीलंका सरकार ने चीन की खोजी पोत ……. की हमबनटोटा बंदरगाह की यात्रा स्थगित करने को कहा है ।

ट्रेकिंगशिपयुवान वांग-5

  • चीन का स्पेसक्राफ्ट ट्रेकिंगशिप युवान वांग-5 चीन के जियांगयिन से रवाना हुआ था
  • जो 11 से 17 अगस्त के बीच श्रीलंका बंदरगाह पर पहुंचने की उम्मीद थी।
  • यह पोत अंतरिक्ष और उपग्रह खोज के लिए तैनात किया गया है।
  • इसका लक्ष्य उपग्रहों पर नियंत्रण रखना और अगस्त और सितंबर के दौरान हिंद महासागर क्षेत्र में अन्वेषण करना है।Weekly Current Affairs – हिंदी डेली करंट अफेयर्स प्रश्नावली

प्रश्न . विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए किसके अध्‍यक्षता में 15 सदस्‍यों की समिति गठित की ?

के.बी. सुब्रह्मण्‍यम

  • SEBI – सेबी ने विदेशी निवेश को बढावा देने के लिए समूह गठित किया।
  • पूर्व आर्थिक सलाहकार के.वी. सुब्रमण्‍यम इस परामर्श समिति की अध्‍यक्षता करेंगे 
  • इसमें विदेशी बैंकों, स्‍टॉक एक्‍सचेंज निवेशकों और भारतीय रिजर्व बैंक का प्रतिनिधित्‍व करने वाले 14 अन्‍य सदस्‍य होंगे

प्रश्न . प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के अंतर्गत 31 जुलाई तक देशभर में कितने टन मुफ्त अनाज वितरित किया गया ?

824 लाख मीट्रिक टन

  • उपभोक्‍ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्‍य मंत्री साध्‍वी निरंजन ज्‍योति है
  • मार्च 2020 में कोविड महामारी के कारण मंत्रालय ने आठ करोड़ लोगों को अतिरिक्‍त मुफ्त अनाज का वितरण किया।

प्रश्न . वित्‍त वर्ष 2021-22 में पिछले वित्‍त वर्ष की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कितने गुना से ज्‍यादा बढ़ गई है ?

तीन गुना से

  • भारी उद्योग राज्‍य मंत्री कृष्‍णपाल गुर्जर
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढोतरी का मुख्‍य कारण फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के अंतर्गत दिया गया प्रोत्‍साहन है। फेम इंडिया योजना के तहत वाहन मालिकों को खरीदते समय काफी छूट मिली है। 

प्रश्न . किस देश ने मंकीपॉक्स संक्रमण को जन स्वास्थ्य आपात-स्थिति घोषित किया है?

अमरीका

  • अन्‍य देशों की तुलना में बड़ी संख्‍या में मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्‍ट‍ि हुई है।
  • पिछले दो महीने के दौरान छह हजार से अधिक लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
  • अमरीका के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ज़ेवियर बेसेरा है.

प्रश्न . किस देश के राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हिन्‍दुओं के मकानों और व्‍यापारिक स्‍थलों पर हमले की जांच के आदेश दिए?

बांग्‍लादेश

नराइल लोहागरा उपजिला के दिघोलिया गांव में हिन्‍दुओं के मकानों और व्‍यापारिक स्‍थलों पर हाल के हमले की निंदा की है और जांच के आदेश दिए हैं।

प्रश्न . बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक ने राष्‍ट्रमंडल के किन खेलों में में स्‍वर्ण पदक जीता?

कुश्‍ती

  • पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में बजरंग पुनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग में कनाडा के लैचलन मैकनील को 9-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता
  • दीपक पुनिया ने 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
  • मोहित ग्रेवाल ने 125 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में जमैका के आरोन जॉनसन को हरा कर कांस्य पदक जीता।
  • महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में साक्षी मलिक ने 62 किग्रा वर्ग में कनाडा की गोडिनेज़ गोंजालेज़ को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • अंशु मलिक को 57 किलोग्राम वर्ग में नाइजीरिया की फोलासाडे अदेकुयोरोये से 3-7 से हारने पर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
  • दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम वर्ग में टोंगा की टाइगर लिली कॉकर लेमाली को हराकर कांस्य पदक जीता।

प्रश्न . हैदराबाद में राज्य पुलिस एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किसने किया?

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

  • यह अत्याधुनिक नियंत्रण केंद्र छह सौ करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

रोज का फ्री हिंदी करंट अफेयर्स के लिए सिर्फ https://currentaffairshindi.co.in याद रखे तथा रोजाना भेट दे .

वीकली current affairs 2022 hindi | Hindi Current Affairs 2022

प्रश्न . रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन DRDO ने देश में निर्मित लेजर गाइडेड, एंटी टैंक मिसाइलों का अर्जुन टैंक से सफलतापूर्वक परीक्षण कहा किया ?

महाराष्ट्र में अहमद नगर के आर्मर्ड कोर सेंटर स्कूल के सहयोग से

प्रश्न . कोण सी संस्था अंतरिक्ष में तिरंगा फहराने के लिए रविवार को अपना सबसे छोटा रॉकेट भेजेगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- इसरो रविवार 7 अगस्त को अंतरिक्ष में तिरंगा फहराएगा
  • रॉकेट श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर छोड़ा जायेगा।
  • इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने नए उपग्रह को गेम चैंजर बताया है।

प्रश्न . अमरीकी संसद की अध्‍यक्ष नैन्‍सी पेलोसी ने तोक्‍यो में जापान के प्रधानमंत्री……… से मुलाकात की

फूमियो किशिदा

  • सुश्री पेलोसी एशियाई देशों के अपने दौरे में कल जापान पहुंचीं। 
  • सुश्री पेलोसी और अमरीकी संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने इस सप्ताह सिंगापुर, मलेशिया, ताइवान और दक्षिण कोरिया का दौरा किया।
  • उन्‍होंने ने सोमवार को सिंगापुर से इस दौरे की शुरुआत की थी।
  • वे ताइवान पहुंची थीं, जिसके कारण चीन के साथ तनाव बढ़ गया।

प्रश्न . भारत्‍तोलन में पुरुष हैवीवेट के फाइनल में किसने ने 212 किलो वजन उठाकर स्‍वर्ण पदक जीता

  • पैरालिफ्टर सुधीर
  • राष्‍ट्रमंडल खेलों की पैरालिफ्टिंग में भारत के लिए ये पहला स्‍वर्ण पदक है।

प्रश्न . लॉंन्ग जम्प में किसने ने आठ दशमलव शून्य आठ मीटर की छलांग लगाई और भारत को रजत पदक दिलाया?

  • मुरली श्रीशंकर

प्रश्न . किस संघटन ने ताइवान के निकट चीन के सैन्य अभ्यास की घोषणा की निंदा की है?

  • 7 औद्योगिक देशों के समूह G-7
  • नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद चीन ने सैन्य अभ्यास की घोषणा की

प्रश्न . नये उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए उम्मीदवार कोण है ?

  • एनडीए उम्मीदवार श्री जगदीप धनकड हैं
  • उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु का कार्यकाल इस महीने की दस तारीख को समाप्त हो रहा है।


प्रश्न .भारतीय रिजर्व बैंक ने द्विमासिक मौद्रिक नीति में रेपो दर में कितने प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की ?

आधे प्रतिशत

  • रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास यह घोषणा की।
  • रेपो दर अब पांच दशमलव चार प्रतिशत हो गई है।
  • रेपो दर वह दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक, रिजर्व बैंक से उधार लेते हैं।
  • बैंक ने वर्ष 2022-23 के लिए आर्थिक वृद्धि दर सात दशमलव दो प्रतिश‍त रहने का अनुमान लगाया है। 

प्रश्न .नौसेना की महिला अधिकारियों के दल ने डोर्नियर 228 विमान पर उत्तरी अरब सागर में पहला ……….मिशन पूरा किया

स्वतंत्र समुद्री निगरानी

weekly current affairs 2022 in hindi | Hindi Current Affairs 2022

प्रश्न . आपराधिक प्रक्रिया (शिनाख्‍त)अधिनियम, 2022 देश मे कब लागू हो गया है?

04 अगस्त 2022 से

  • नया अधिनियम आपराधिक मामलों में जांच और रिकॉर्ड को संरक्षित करने के लिए दोषियों और अन्य व्यक्तियों की शिनाख्‍त करने का अधिकार देता है।
  • इसमें उंगलियों, हथेली और पैरों के निशान, फोटोग्राफ, आंख की पुतली और रेटिना स्कैन, शारीरिक तथा जैविक नमूनों का विश्लेषण शामिल है।

प्रश्न . भारत और अमरीका इस वर्ष अक्तूबर में कहा पर एक पखवाड़े का सैन्य अभ्यास करेंगे?

उत्तराखंड के औली मे

  • दोनों देशों का यह 18वां संयुक्त युद्धाभ्यास 14 से 31 अक्तूबर तक चलेगा।
  • इसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच सहयोग और अंतर-संचालकता बढ़ाना है।
  • पिछला युद्धाभ्यास पिछले वर्ष अक्तूबर में अमरीका के अलास्का में हुआ था।
  • जून, 2016 में अमरीका ने भारत को अपना प्रमुख रक्षा साझीदार घोषित किया

प्रश्न . अमरीका की सीनेट ने ……. और स्‍वीडन के नेटो में शामिल होने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

फिनलैंड

प्रश्न . प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत विभिन्न राज्यों में कितने मकानों की स्वीकृति दी गई है ?

2 करोड़, 44 लाख इनमें से एक करोड़, 90 लाख मकान बनाये जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत

  • मैदानी इलाकों के लाभार्थियों को एक लाख 20 हज़ार रुपये और
  • पहाड़ी इलाकों में एक लाख 30 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है

प्रश्न . के राष्ट्रपति …………………. ने भारतीय उद्योग जगत को मालदीव में निवेश के लिए आमंत्रित किया है

इब्राहिम मोहम्मद सोलेह

कल शाम मुम्बई में भारत-मालदीव व्यापार फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मालदीव में पर्यटन के अलावा अन्य विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के अवसर हैं

प्रश्न . ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरूआत कब से हो रही है ?

20 सितम्बर से

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के लिये निर्धारित मैचों का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

प्रश्न . प्रधान न्‍यायाधीश एन वी रमन्‍ना ने उच्‍चतम न्‍यायालय के किस न्‍यायाधीश को उनके स्‍थान पर प्रधान न्‍यायाधीश बनाने की सिफारिश की है?

न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित

उन्‍होंने विधि और न्‍याय मंत्री किरेन रिजिजू को अपनी सिफारिश भेज दी है।

प्रश्न . ई-श्रम पोर्टल पर पिछले महीने की 27 तारीख तक कितने महिला श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है ?

14 करोड़ 81 लाख

weekly Current affairs 2022 in hindi – डेली हिंदी MCQ SSC UPSC RRB डेली हिंदी करंट अफेयर्स

प्रश्न . चौथा भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास एक्स अल नजाह-चतुर्थ कहा जारी है?

राजस्थान के सूरतगढ़ में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज

1 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाना है

प्रश्न . एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक …………….. करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके है ?

77 करोड़ से अधिक

  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड यह योजना नागरिक केंद्रित योजना है।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से देश के किसी भी स्थान पर लोगों को खाद्य सुरक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 09 अगस्त, 2019 को चार राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गयी थी।
  • अब यह देश के सभी भागों में लागू है।

प्रश्न . अलकायदा सरगना …………………………. की अमरीका के ड्रोन हमले में मौत

अयमान अल जवाहिरी

सी.आई.ए. ने रविवार को अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में ड्रोन हमला किया।

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति …….. के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

इब्राहिम मोहम्मद सोलिह

  • साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आधारभूत ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में छह समझौता कियेब गए .
  • भारत-मालदीव विकास सहयोग के अंतर्गत मालदीव के 34 द्वीपों में सुधार, जल आपूर्ति, स्वच्छता और अड्डू में सड़कों की मरम्मत, तटीय इलाकों में मिट्टी के भराव सहित जुम्मा मस्जिद की मरम्मत परियोजनाओं की समीक्षा की गई

प्रश्न . महिला लॉन बॉल्स में नयनमोनी सैकिया, पिक्‍की, लवली चौबे और रूपारानी टिर्की की टीम ने कोनसा पदक जीता?

स्‍वर्ण

  • दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर
  • भारत ने पहली बार स्‍वर्ण पदक जीता

प्रश्न . टेबल टेनिस में साथियान ज्ञानशेखरन, शरथ कमल, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की टीम ने कोनसा पदक जीता ?

स्‍वर्ण

सिंगापुर को मात देकर एक और

प्रश्न .अमरीकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी ने किस देश की संसद को संबोधित किया?

ताइवान

राष्‍ट्रपति साइ-इंग-वेन से मुलाकात की

weekly current affairs mcq in hindi | August 2022

शिवसेना के प्रवक्‍ता और राज्‍यसभा के सांसद को चार अगस्‍त तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया

संजय राउत

SSB के महानिदेशक —— ने आज नई दिल्ली में ITBP के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला

डॉक्‍टर सुजॉय लाल थाओसेन
1962 में स्थापित, आईटीबीपी भारत-चीन सीमाओं की रक्षा करता है।
यह छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों सहित विभिन्न आंतरिक सुरक्षा के लिए भी तैनात है।

मॉलदीव के राष्‍ट्रपति ……….. चार दिन की यात्रा पर भारत आए

इब्राहिम मोहम्‍मद सालेह

संसद ने भारतीय ………………………… विधेयक 2022 पारित कर दिया है

अंटार्कटिक
विधेयक में अंटार्कटिक संधि को प्रभावी बनाने का प्रावधान है।
अंटार्कटिक जीवित संसाधनों और पर्यावरण संरक्षण के प्रोटोकॉल पर हुए कन्वेंशन को मान्यता दी गई है।

पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार कीसने ग्रहण किया?

सत्येंद्र प्रकाश
1988 बैच के भारतीय सूचना सेवा अधिकारी हैं। इससे पहले श्री सत्‍येंद्र प्रकाश केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

……….. ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाला

  • संजय अरोड़ा
  • तमिलनाडु काडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है।
  • उन्होंने राकेश अस्थाना का स्थान लिया है, जो कल सेवानिवृत्त हो गये।
  • इससे पहले संजय अरोड़ा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के महानिदेशक के पर पर काम कर चुके हैं।

अचिंत शेउली ने राष्ट्रमंडल खेल-2022 में भारत के लिए कोनसा पदक जीता

तीसरा स्वर्ण पदक

  • 73 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे अचिंता शेउली ने स्वर्ण पदक जीता।
  • 20 वर्षीय अचिंता ने स्नैच में 143 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 170 किलोग्राम सहित कुल 313 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच आज कीस स्टेडियम में खेला जाएगा

सेंटकिट्स के वॉर्नर पार्क

विश्‍व फेफड़ा कैंसर दिवस कीस दिन होता है।

01 ऑगस्ट
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पूरी दुनिया में फेफड़ों के कैंसर के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना

राष्ट्रमंडल खेल, 2022 में जूडो में कांस्य पदक किसने जीता?

विजय कुमार यादव

FAQ weekly current affairs

weekly हिंदी करंट अफेयर्स पढ़ना जरुरी है क्या ?

जी हा . इसमें एक साथ पूरा week कवर होजायेंगा इसके लिए https://currentaffairshindi.co.in इस वेबसाइट को याद रखे

Weekly Current Affairs PDF in Hindi?

जी हा . इसमें एक साथ पूरा week का pdf मिलेंगा इसके लिए https://currentaffairshindi.co.in इस वेबसाइट को याद रखे

weekly हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी कहा मिलेंगी ?

weekly हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आपको https://currentaffairshindi.co.in इस वेबसाइट पे मिलेंगी

2 thoughts on “【1-7 August 2022】Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 1 से 7 अगस्त, 2022”

Leave a Comment