[8-15 August 2022 ] Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स

Weekly Current Affairs One-Liners : प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए करेंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । , उसलिए हम आपको weekly current affairs one liners दे रहे है ताकि आपकी तयारी करना आसान हो सके । UPSC , SSC ,UPPSC , BPSC ,बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “सामान्य जागरूकता” / “General Awareness” का एक होता है,इसमे करेंट अफ़्फ़ैर्स पर सवाल पुछे जाते है । https://currentaffairshindi.co.in आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं. 

Weekly Current Affairs One-Liners
Weekly Current Affairs One-Liners

Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 8 से 15 अगस्त, 2022

प्रश्न . किस राज्य में गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी?

छत्तीसगढ़

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
  • राजधानी रायपुर
  • गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य में ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी।
  • इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर इसका उद्घाटन किया जाएगा और इस प्रकार के तीन सौ पार्क स्थापित किए जाएंगे।

प्रश्न . 23 ग्रैंडस्लेम खिताब विजेता टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है वह किस देश की है ?

अमरीकी Weekly Current Affairs One-Liners

प्रश्न . एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता डूरंड कप कहा पे शुरू हो रही है ?

कोलकाता

  • डूरंड कप का आयोजन पहली बार पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर के कई शहरों में किया जाएगा।
  • डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 131वां सत्र

प्रश्न . हर घर तिरंगा वेबसाइट पर कितने करोड़ से अधिक तिरंगा सेल्फी अपलोड की जा चुकी हैं?

  • पांच करोड़ से अधिक
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की थी।

प्रश्न . विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पिछले चार महीने में बच्चों के किस योजना के अंतर्गत 79 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन किया?

आधार पहल

  • यह आधार पांच वर्ष तक आयु के बच्चों को जारी किया जाता है।
  • इस आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन चेहरे की छवि और माता-पिता या अभिभावक के बायोमेट्रिक पहचान के आधार पर किया जाता है।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष 31 मार्च के अंत तक पांच वर्ष तक आयु वर्ग के दो करोड़ 64 लाख बच्चों के पास बाल आधार था
  • हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में इस आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन 70 प्रतिशत से अधिक हो चुका है

प्रश्न . केन्‍द्रीय पंचायती राज राज्‍य मंत्री राष्‍ट्रीय पंचायत पुरस्‍कार में सुधार की योजना की तैयारियों की राष्‍ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे , केन्‍द्रीय पंचायती राज राज्‍य मंत्री कोण है ?

केन्‍द्रीय पंचायती राज राज्‍य मंत्री कपिल मोरेश्‍वर पाटिल

प्रश्न . सरकार ने उच्च न्‍यायालयों के कितने नये न्यायाधीशों की नियुक्ति कीये?

37

प्रश्न . किस संस्था के सोलह कर्मियों को उनकी विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक और उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है?

रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे विशेष सुरक्षा बल

पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्‍य सुरक्षा आयुक्‍त प्रवीण चन्‍द्र सिन्‍हा को विश‍िष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा

Weekly Current Affairs One-Liners

प्रश्न . चीन की बढती समुद्री गतिविधियों के बीच इंडोनेशिया, अमरीका और उनके गठबंधन सहयोगियों ने किस द्वीप पर युद्धाभ्‍यास किया

सुमात्रा
अमरीका., इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान और सिंगापुर के पांच हजार से अधिक सैन्यकर्मी इस वर्ष के सुपर गरुड़ शील्ड अभ्यास में भाग ले रहे हैं। 2009 में अपनी शुरूआत के बाद यह सबसे बडा अभ्यास है।

प्रश्न . भारत ने आजादी के 75 वर्ष पर रामसर साइट्स की सूची में कितने और क्षेत्रों को जोडा है?

11 और आर्द्र भूमि
इन स्‍थानों की संख्‍या 75 हो गई है।
ये क्षेत्र देश के 13 लाख 26 हजार 677 हैक्‍टेयर भूमि में फैले हैं।Weekly Current Affairs One-Liners
जोडे गये 11 नये स्‍थलों में चार तमिलनाडु, तीन ओडिशा, दो जम्‍मू और कश्‍मीर में और एक-एक महाराष्‍ट्र तथा मध्‍यप्रदेश में हैं।

प्रश्न . जाने-माने लेखक …….. पर पश्चिमी न्‍यूयॉर्क में व्‍याख्‍यान देने से पहले चाकू से हमला किया गया?

सलमान रुश्‍दी

प्रश्न . पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 16 से 23 अगस्त के बीच नई दिल्ली के किस स्टेडियम में खेली जाएगी?

मेजर ध्यानचंद

प्रश्न . कन्नड़ के सुबन्ना का बेंगलुरू में हृदयघात से निधन हुवा वे किस शेत्र से जुड़े थे ?

पार्श्वगायक
जिन्हें उनके गीत काडू कुडूर ओडि बेनडिटा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रश्न . विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है ?

12 अगस्त 2012 को पहली बार हाथी दिवस मनाया गया। 
थाइलैंड के संगठन एलिफेंट रि-इंट्रोडक्शन फाउंडेशन ने कनाडा की फिल्म निर्माता पेट्रिशिया सिम्स के साथ मिलकर हाथी दिवस मनाने की पहल की थी।
इस दिवस को मनाने का उद्देश्य हाथियों के शिकार, हाथी दांत के अवैध व्यापार को रोकने, जंगल में उनके प्रवास को संरिक्षत और उनके उन्मुक्त रूप से घूमने फिरने के लिए अभ्यारण्य उपलब्ध कराने के लिए काम करने वाले संगठनों की मदद करना भी है।

प्रश्न . इटली की अंतरिक्ष यात्री सामंता क्रिस्‍टोफोरेटी ने भारत के गगन यान अभियान की सफलता की कामना करते हुए किसको को एक वीडियो संदेश भेजा है?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो

प्रश्न .स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक हजार 82 कर्मियों को कीस पदक के लिए चुना गया?

पुलिस पदक
तीन सौ 47 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे।
87 कर्मियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक और 6 सौ 48 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जायेंगे।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक सौ नौ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के एक सौ 8 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिए जायेंगे।

प्रश्न .1947 में विभाजन से पीडित लोगों की स्‍मृति में विभाजन विभीषिका दिवस कब होता है ?

14 अगस्त को उनके बलिदान के प्रति श्रद्धा के रूप में यह दिवस मनाया जाता है

प्रश्न .श्रीलंका ने चीन के अनुसंधान पोत को 16 अगस्‍त से कीस बंदरगाह पर ठहरने की अनुमति दी?

हम्बनटोटा

प्रश्न .स्‍टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू बाएं पैर में चोट के कारण आगामी कीस प्रतियोगिता से बाहर हो गई?

बी डब्‍ल्‍यू एफ- विश्‍व चैंपियनशिप
यह प्रतियोगिता 21 अगस्‍त से 28 अगस्‍त तक टोक्यो में होनी है।
सिंधू ने हाल में संपन्‍न हुए राष्‍ट्रमं‍डल खेलों में महिला एकल प्रतिस्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया था।

प्रश्न .जम्‍मू-कश्‍मीर में भारतीय सेना ने उत्‍तरी कश्‍मीर के बारामूला में पट्टन में हैदरबाग में कितने ऊंचे राष्‍ट्रीय ध्‍वज का उद्घाटन किया?

108 फीट

प्रश्न .तेलंगाना में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्‍वतंत्र भारत …….. का आयोजन किया है

वज्रोतस्‍वुलु
राज्‍य सरकार ने हर घर तिरंगा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह्वान पर दो सप्‍ताह का स्‍वतंत्र भारत वज्रोतस्‍वुलु का आयोजन किया है।
इस अवसर पर समूचे राज्‍य में लोगों को एक करोड़ 22 लाख राष्‍ट्रीय ध्‍वज निशुल्‍क बांटे गए।

प्रश्न .महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में मराठा समुदाय के प्रमुख नेता …… की मौत हुई?

विनायक मेटे
यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ।
विनायक मेटे भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिव संग्राम पार्टी के प्रमुख थे।

Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 8 से 15 अगस्त, 2022

प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति ……… इनको पद की शपथ दिलाई।

जगदीप धनखड़
श्री धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने हैं।
श्री धनखड़ छह अगस्त को उपराष्ट्रपति चुने गये थे। उन्हें 74 दशमलव तीन छह प्रतिशत मत मिले। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हराया।Weekly Current Affairs One-Liners

प्रश्न. गृह और सहकारी मंत्री अमित शाह कल नई दिल्‍ली में किन बैंकों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे

ग्रामीण सहकारी

प्रश्न. देशभर में डाकघरों ने मात्र दस दिन में ……. से अधिक राष्‍ट्रीय ध्‍वजों की बिक्री की?

एक करोड़

प्रश्न. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना कब तक तक जारी रखने की मंजूरी दी?

31 दिसम्बर, 2024
योजना के अंतर्गत इस वर्ष 31 मार्च तक स्वीकृत एक सौ 22 लाख से अधिक आवासों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रश्न. किस देश ने नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड्का को आश्‍वासन दिया है कि चीन-नेपाल सीमा पार रेलवे के व्‍यवहारिक होने संबंधी अध्‍ययन के लिए नेपाल को वित्‍तीय सहायता दी जाएगी?

चीन

प्रश्न. किसने ने सार्वभौम डाक संघ के गठन के ग्यारहवें अतिरिक्त प्रोटोकॉल की पुष्टि के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फिल्मों के सह-निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत और किस देश के बीच ऑडियो विजुअल को-प्रोडक्‍शन संधि पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है?

ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न. न्‍यायाधीश उदय उमेश ललि‍त देश के कितने प्रधान न्‍यायाधीश होंगे?

49वें
न्‍यायामूर्ति ललित 27 अगस्‍त को कार्यभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायामूर्ति एन वी रमणा 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे।
न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को अगस्त 2014 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।
न्यायमूर्ति ललित ने दो कार्यकालों के लिए उच्‍चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है। 
9 नवंबर, 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मे, न्यायमूर्ति ललित को जून, 1983 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा अधिवक्‍ता के रूप में पंजीकृत किया गया था।
जनवरी 1986 में दिल्ली आने से पहले उन्‍होंने दिसंबर 1985 तक बम्‍बई उच्च न्यायालय में वकालत की। 

प्रश्न. चीन में दो पूर्वी प्रांतों में पशु जनित किस वायरस का पता चला ?

लांग्या हेनिपा

प्रश्न. जम्मू-कश्मीर में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की अवसर योजना के अंतर्गत किसका उद्घाटन किया?

“उम्मीद मार्केट प्लेस”

महाराष्ट्र सरकार का, अत्यधिक वर्षा से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राशि कितनी की ?

राष्ट्रीय आपदा राहत कोष-एन.डी.आर.एफ. के मौजूदा नियमों के अनुसार फसल के नुकसान की भरपाई के लिये किसानों को प्रति हेक्टेयर छह हजार 800 रुपए का मुआवजा दिया जाता है।
राज्य सरकार ने यह राशि दोगुनी करने का फैसला किया है।
इसके अतिरिक्त अधिकतम दो हेक्टेयर क्षेत्र की फसल के नुकसान के लिए मुआवजे का प्रावधान है। मंत्रिमंडल ने इसे भी बढ़ाकर तीन हेक्टेयर कर दिया है।

उत्‍तर प्रदेश सरकार की कितने वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए राज्‍य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की योजना

60 वर्ष
मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर राज्य में महिलाओं के लिए 48 घंटे यानी से 12 अगस्त की मध्यरात्रि के बीच सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।

23 ग्रैंडस्लेम खिताब विजेता अमरीकी टेनिस खिलाड़ी ……. ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है।

सेरेना विलियम्स

Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 8 से 15 अगस्त, 2022

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कहा में आधुनिक एथनॉल संयंत्र का लोकार्पण करेंगे?

पानीपत
यह संयंत्र देश में जैव ईंधन के उत्‍पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के सरकार के विभिन्न उपायों के तहत है तथा ऊर्जा क्षेत्र को अधिक सुलभ, सक्षम और कुशल बनाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप

अमरीका की टेनिस खिलाड़ी ……. ने टेनिस से संन्यास की घोषणा की है

सेरेना विलियम्स roj ka current affairs hindi dekhe

Today Hindi Current affairs daily kaha milenga

daily hindi current affairs – www.currentaffairshindi.co.in

संयुक्त अरब अमारात किस क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन हो रहा है ?

एशिया कप टूर्नामेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के कहा में आधुनिक एथनॉल संयंत्र का लोकार्पण करेंगे?

पानीपत

विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए किनके के अध्‍यक्षता में 15 सदस्‍यों की समिति गठित की ?

के.बी. सुब्रह्मण्‍यम

अमरीका ने विस्फोटक उपकरण हटाने में सहायता के लिए यूक्रेन को कितने डॉलर राशि देने की घोषणा की

आठ करोड नब्बे लाख

अमरीका के राष्‍ट्रपति ने किन देशो के नैटो गठबंधन में शामिल होने के दस्‍तावेजों पर हस्‍ताक्षर कर दिए

फिनलैंड और स्‍वीडन

जनता दल यूनाइटेड नेता ……. ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

नीतीश कुमार
जनता दल यूनाईटेड नेता नीतीश कुमार ने आज बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल फागू चौहान ने श्री कुमार को गोपनीयता की शपथ दिलाई

Weekly Current Affairs One-Liners

किस सरकारने ने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के समर्थन से नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से गठबंधन तोडा?

बिहार में जनता दल यूनाइटेड
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांगा है।
कांग्रेस और वाम दलों ने राज्य में महागठबंधन सरकार के गठन के लिए राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव को समर्थन का पत्र सौंपा है।

प्रश्न .थल सेना सेवा कमान-एएससी आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 अगस्त को लेह में किस पर्वत पर ध्वजारोहण करेगी?

माउंट स्टोक

प्रश्न .बर्मिंघम में 22वें राष्ट्रमंडल खेल संपन्न हुये इसमे भारत ने कुल कितने पदक जीते ?

22 स्वर्ण सहित कुल 61 पदकों के साथ चौथे स्थान पर
11 दिन तक चले इस आयोजन में 72 देशों के पांच हजार से अधिक खिलाडि़यों ने भाग लिया
भारत की पदक तालिका में कुश्‍ती का सर्वाधिक योगदान रहा।
भारतीय पहलवानों ने 6 स्‍वर्ण सहित 12 पदक जीते,
भारोत्‍तोलन में दस पदक मिले।
पुरुष हॉकी टीम ने रजत पदक जीता।
67 स्‍वर्ण, 57 रजत और 54 कांस्‍य पदक सहित कुल 178 पदक जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया पदक तालिका में सबसे ऊपर रहा।
मेजबान इंग्‍लैंड 175 पदक लेकर दूसरे स्‍थान पर रहा।

जाने-माने मराठी अभिनेता का निधन हो गया  मोरुची मावाशी उनका सबस लोकप्रिय नाटक था

अभिनेता प्रदीप पटवर्धन

भारत और अमरीका का 13वां विशेष संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास कहा पर शुरू हुआ?

हिमाचल प्रदेश के बकलोह
संयुक्‍त अभ्‍यास की वज्र प्रहार श्रृंखला का उद्देश्‍य संयुक्‍त मिशन योजना और संचालन तकनीक क्षेत्र में सर्वोत्‍तम अभ्‍यास और अनुभव साझा करना है।

भारत छोडो आंदोलन कब शुरू हुआ ?

9 अगस्त 1942

प्रश्न .गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी संस्‍थाओं को किस पोर्टल पर लाए जाने की वर्चुअल शुरुआत की?

जेम पोर्टल
वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले छह वर्षों में जीईएम पोर्टल पर दो लाख 80 हजार करोड़ रूपये का कारोबार किया गया है
उन्‍होंने कहा कि जीईएम सरकारी खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

प्रश्न .महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल …………………… ने शिव सेना-भाजपा सरकार के 18 मंत्रियों को शपथ दिलाई

भगत सिंह कोश्‍यारी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विपक्ष के नेता अजीत पवार है
शपथ लेने वाले विधायकों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, राधाकृष्ण विखे पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, सुरेश खाड़े, गिरीश महाजन, रवींद्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, विजयकुमार गावित और अतुल सावे शामिल हैं।
शिवसेना की ओर से दादा भुसे, शंभूराजे देसाई, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, गुलाबराव पाटिल और संजय राठौड ने शपथ ली।

Weekly Current Affairs One-Liners

प्रश्न . किस दिन होता है राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस?

07 अगस्त को मनाया जाता है
यह दिवस हथकरघा बुनकरों के सम्मान और देश के हथकरघा उद्योग के महत्‍व को उजागर करने के लिए आयोजित किया जाता है।
आठवां राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस है

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्‍केबाजी में सागर अहलावत ने कोनसा पदक जीता है ?

रजत पदक

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोनसा पदक जीता ?

रजत पदक

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत कोनसा पदक जीता ?

कांस्य पदक
किदांबी श्रीकांत भारतीय बैडमिंटन के दिग्गजों में हैं।
यह उनका चौथा राष्ट्रमंडल खेल पदक है

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम को कोनसा पदक मिला ?

कांस्‍य पदक

प्रश्न .कोलंबिया में प्रथम वामपंथी राष्‍ट्रपति …………को शपथ दिलाई गई ?

गुस्‍ताव पेट्रो

प्रश्न .आसियान के सदस्‍य देशों और महासचिव को संगठन की कितनी वर्षगांठ मनाई गयी ?

55वीं वर्षगांठ
विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर

प्रश्न . अमरीकी नौसेना का पोत जो मरम्‍मत और रखरखाव के लिए भारतीय सागर तट पर चेन्‍नई के निकट एन्‍नोर स्थित काटूपल्‍ली शिपयार्ड पहुंचा है उसका नाम क्या है ?

चार्ल्‍स ड्रू 

प्रश्न . भारत ने ………… के साथ पांच मैचों की टी-ट्वेंटी क्रिकेट जीत ली

वेस्टइंडीज

1 thought on “[8-15 August 2022 ] Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स”

Leave a Comment