【30-31 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current Affairs One Liner Hindi – 30-31 August 2022 :प्रिय दोसतो , यहा पे हिंदी में one liner करंट अफेयर्स अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल one liner डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है current affairs 2022 hindi के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://currentaffairshindi.co.in/current-affairs-hindi/ को visit करे|

Current Affairs One Liner Hindi – 30-31 August 2022

प्रश्न . शीत युद्ध के शांतिपूर्वक समाप्ति के नायक पूर्व सोवियत नेता ….. का निधन हुवा

मिखाइल गोर्बाचेव

  • गोर्बाचेव सोवियत कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के महासचिव बने और 1985 में देश की सत्‍ता उनके हाथों में आ गयी।
  • उस समय वे सत्‍तारूढ परिषद पोलित ब्‍यूरो के 54 वर्षीय सर्वाधिक युवा सदस्‍य थे।व
  • र्षों के शीत युद्ध के बाद गोर्बाचेव सोवियत यूनियन को पश्चिम के करीब लाने के सूत्रधार रहे।

प्रश्न . विश्व सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप कहा आयोजित हो रही है ?

सर्बिया में 10 सितंबर से होने वाली है

10 सदस्यीय पुरुष फ्री स्टाइल टीम का नेतृत्व राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पुनिया करेंगे जबकि नौ सदस्यीय महिला टीम की अगुवाई राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट करेंगी।

पुरुष टीम इस प्रकार है- रवि दहिया, पंकज मलिक, बजरंग पुनिया, नवीन मलिक, सागर जगलान, दीपक मिरका, दीपक पुनिया, विक्की हुड्डा, विक्की चाहर और दिनेश धनखड़।

महिला टीम इस प्रकार है- अंकुश, विनेश फोगाट, सुषमा शौकीन, सरिता मोर, मानसी अहलावत, सोनम मलिक, शैफाली, निशा दहिया, ऋतिका और प्रियंका।

प्रश्न . विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर किस देश की तीन दिन की यात्रा पर है ?

संयुक्‍त अरब अमीरात

विदेश मंत्री सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर आज संयुक्‍त अरब अमीरात की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होंगे।

वे विदेश मंत्री शेख अब्‍दुल्‍ला बिन जायद अल नहयान के साथ भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात संयुक्‍त आयोग की 14वीं बैठक और तीसरे रणनीतिक संवाद की सह-अध्‍यक्षता करेंगे।

प्रश्न . किस राज्य के पूर्व मुख्‍यमंत्री ताराचंद सहित 64 वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पार्टी से त्‍यागपत्र दे दिया?

जम्‍मू-कश्‍मीर

प्रश्न . तिरूवनंतपुरम के कोवलम में दक्षिण क्षेत्रीय परिषद की 30 वीं बैठक का उद्घाटन किसने किया ?

गृह मंत्री अमित शाह

प्रश्न . केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने जैव विविधता संरक्षण पर किस देश की सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर करने के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लिया है?

नेपाल

इसका उद्देश्‍य वन, वन्‍यजीव, पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग और समन्‍वय मजबूत करना है।

प्रश्न . सरकार आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान कितना चावल की खरीद करेगी

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश में बने पहले विमान वाहक पोत …… का 2 सितम्‍बर को कोच्चि में जलावतरण करेंगे।

विक्रांत

प्रश्न . किस भारतीय कंपनीने दिवाली पर भारत में 5-जी सेवाएं शुरू करने के लिए मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ साझेदारी की?

रिलायंस जियो

जियो चार प्रमुख शहरो दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में दीपावली तक 5जी सेवाओं की शुरूआत करेगा।
दिसम्‍बर 2023 तक पूरे देश में विभिन्‍न चरणों में अन्‍य शहरों और कस्‍बों तक इनका विस्‍तार किया जाएगा।

Current Affairs One Liner Hindi FAQ

हिंदी करंट अफ्फैस किन परीक्षा में पूछा जाता है ?

सभी प्रतियोगिता परीक्षा हेतु हिंदी करंट अफेयर्स बहोत महत्वपूर्ण है जैसे की UPSC SSC RAILWAY MPSC IBPS RPSC आदि .

हिंदी करंट अफेयर्स रोजना किस वेबसाइट पे आता है ?

हिंदी करंट अफेयर्स रोजना https://currentaffairshindi.co.in/ पे फ्री में उपलब्ध किया जाता है .

Current affairs 2022 pdf in hindi कैसे डाउनलोड करे

करंट अफेयर्स हिंदी PDF सेक्शन से download करे

Final Words

डेली करंट अफेयर्स के Current Affairs One Liner Hindi आपको दिए गए है . यह टॉपिक सभी परीक्षा हेतु काफी उपयुक्त है . दोस्तों https://currentaffairshindi.co.in साईट पे रोजाना आपको करंट अफेयर्स उपलब्ध कराया जाता है . तथा monthly weekly टेस्ट pdf भी दी जाती है ताकि आने वाले सभी एग्जाम में आपको सहयता हो . अगर हमारा कंटेंट अच्छा लगे तो जरुर शेयर करे .

Leave a Comment