【28-29 August 2022】Current Affairs One Liner Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नावली

Current Affairs One Liner Hindi – 28-29 August 2022 :प्रिय दोसतो , यहा पे हिंदी में one liner करंट अफेयर्स अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल one liner डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है current affairs 2022 hindi के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://currentaffairshindi.co.in/current-affairs-hindi/ को visit करे|

Current Affairs One Liner Hindi
Current Affairs One Liner Hindi

Current Affairs One Liner Hindi August 2022

प्रश्न . भारत ने एशिया कप के पहले मैच में ……. को पांच विकेट से हरा दिया है

पाकिस्तान

दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में कल रात एशिया कप ट्वेंटी-20 मुकाबले में वर्तमान चैम्पियन भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को पांच विकेट से हरा दिया।

प्रश्न . …. पोर्टल पर धोखा-धड़ी की गतिविधियों पर कड़ी कानूनी और दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा है।

गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस-जीईएम

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कच्‍छ में भारत का पहला भूकंप स्‍मारक ….. राष्‍ट्र को समर्पित किया?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि ‘स्‍मृति वन’ की स्‍थापना, दो हजार एक के भूकंप में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि और कच्‍छ के लोगों के जुझारू जज्‍बे का सम्‍मान देने के लिए की गई है।

“स्मृति वन” को, भुजियो पहाडी के ऊपर 175 एकड क्षेत्र में 375 करोड रूपये की लागत से विकसित किया गया है

प्रश्न . केन्‍द्रीय पृथ्‍वी विज्ञान मंत्री डाक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने   तटीय स्‍वच्‍छता अभियान को समर्पित किस वेबसाइट का शुभारंभ किया।

पोर्टल www.swachhsagar.org

तटीयस्‍वच्‍छता अभियान को और गति देगा। डाक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने अभियान लोगो-वासुकी का भी उदघाटन  किया।

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2030 तक भारत में कितने प्रतिशत ऊर्जा उत्‍पादन गैर-जीवाश्म ईंधन से होगा

50%

2070 तक भारत शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन का लक्ष्‍य हासिल कर लेगा।

प्रश्न . अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का ……. रॉकेट आज चन्‍द्रमा के लिए उड़ान भरने की तैयारी में है

विशाल मून रॉकेट

प्रश्न . वर्ष का चौथा और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमरीकन ओपन टेनिस कहा खेला जायेंगा ?

न्यूयॉर्क में

प्रश्न . राष्‍ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है ?

29 अगस्त

Leave a Comment