【21-31 July 2022】Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 21 से 31 जुलाई, 2022 | Take Live Quiz | PDF

Weekly Current Affairs One-Liners : प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए करेंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । , उसलिए हम आपको weekly current affairs one liners दे रहे है ताकि आपकी तयारी करना आसान हो सके । UPSC , SSC ,UPPSC , BPSC ,बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “सामान्य जागरूकता” / “General Awareness” का एक होता है,इसमे करेंट अफ़्फ़ैर्स पर सवाल पुछे जाते है । https://currentaffairshindi.co.in आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं. 

Weekly Current Affairs One-Liners: साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स - 21 से 31 जुलाई, 2022 |  Take Live Quiz | PDF
Weekly Current Affairs One-Liners: साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 21 से 31 जुलाई, 2022 | Take Live Quiz | PDF

Weekly Current Affairs One-Liners: साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 21 से 31 जुलाई, 2022 | Take Live Quiz | PDF

latest current affairs question answers 2022 | 31 July | हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स डेली क्वेस्चन

प्रश्न .भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कोणसा पदक जीता ?

स्वर्ण पदक

  • जेरेमी लालरिनुंगा ने पुरुषों के 61 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता.
  • लालरिननुंगा का 300 (140+160 KG) किलोग्राम वजन उठाये
  • उन्होंने साल 2018 युवा ओलंपिक में गोल्ड मेडल
  • पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था.
  • अब उनसे पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल की उम्मीद है.

प्रश्न . हर घर तिरंगा अभियान कब आयोजित किया जा रहा है ?

13 से 15 अगस्‍त

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 13 से 15 अगस्‍त तक देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आग्रह किया

प्रश्न .चाबहार दिवस सम्‍मेलन कहा हो रहा है ?

मुंबई में

  • केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्‍य मंत्री श्रीपद नायक ने आज मुंबई में चाबहार दिवस सम्‍मेलन का उद्घाटन किया।
  • ईरान, कजाखिस्‍तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और अफगानिस्‍तान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
  • चाबहार बंदरगाह भारत के हिन्‍द प्रशांत क्षेत्र को यूरेशिया और हिन्‍द महासागर क्षेत्र के साथ जोड़ने का मुख्‍य स्‍तंभ है।

प्रश्न .भारत और ओमान के बीच चौथा सैन्‍य अभ्‍यास अल- नजाह 01 अगस्त से ………………………….. के विदेशी प्रशिक्षण नोड में होगा।

राजस्‍थान के महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज

  • इससे पहले दोनों देशों के बीच सैन्‍य अभ्‍यास 12 से 25 मार्च 2019 तक मस्‍कट में आयोजित किया गया था।

प्रश्न .………………….. ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकार्ड बनाकर इतिहास रच दिया है

मीराबाई चानू

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में रजत पदक किसने जीता ?

बिंदिया रानी देवी

  • भारोत्तोलक बिंद्यारानी देवी ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। उन्होंने कुल 202 किलोग्राम (86 किलोग्राम + 116 किलोग्राम) वजन उठाए।
  • एक दशक से भी कम समय पहले मणिपुर की बिंद्यारानी देवी ने अपने गृहनगर इम्फाल में भारोत्तोलन शुरू किया था।
  • एनसीओई इंफाल में तीन साल के निरंतर प्रशिक्षण एवं कड़ी मेहनत के बाद, उन्हें वर्ष 2019 में साई के पटियाला क्षेत्रीय केंद्र में भारतीय राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना गया।
  • उन्होंने राष्ट्रमंडल सीनियर चैंपियनशिप 2019 में स्वर्ण पदक, वर्ष 2021 में इसी स्पर्धा में रजत पदक सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है।
  • लेकिन उन्हें सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि 30 जुलाई की रात को हासिल हुई जब उन्होंने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 55 किलोग्राम भार वर्ग की स्पर्धा में रजत पदक जीता।

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारत्तोलन में 55 किग्रा में संकेत महादेव सरगर ने कोणसा पदक जीता?

रजत पदक

latest current affairs questions and answers 2022 | 30 जुलाई 2022

प्रश्न . आर. जी. लिंगदोह का निधन हुवा वे किस राज्य के पूर्व गृह मंत्री रह चुके है ?

मेघालय
उन्होंने 1998 से 2008 तक दो बार लाइतुमखरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।
वे मार्टिन लूथर क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति भी रहे।

प्रश्न .जम्मू-कश्मीर में सौभाग्य योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में ……….. पहुंचाई गई

बिजली
साढ़े तीन लाख से अधिक घरों का विद्युतीकरण किया जा चुका है।
आजादी के 74 साल बाद पहली बार उधमपुर जिले के गांव सद्दाल और डोडा जिले के गनौरी-तांता गांव में ग्रामीणों को बिजली की रोशनी मिली। बिजली कनेक्शनों को जारी करने के लिए ‘ग्राम ज्योतिदूत’, ‘ऊर्जा विस्तार’ जैसे मोबाइल ऐप तैयार किए गए हैं।
सभी जिलों में विद्युत मंत्रालय की ‘सौभाग्य रथ’ योजना भी चलाई जा रही है।

प्रश्न .महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों में ……. जैसे उत्सव आयोजित कर ग्रामीण लोगों के जीवन में प्रकाश लाने के लिए प्रतिबद्ध है

हर घर ऊर्जा 

प्रश्न .किस राज्य सरकार ने प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया है ?

महाराष्ट्

प्रश्न .रक्षा सामानों के विनिर्माण के लिए कितने कंपनियों को 584 औद्योगिक लाइसेंस जारी किए गए

358 कंपनियों

प्रश्न .भारतीय कप्तान ………… टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक Fifty[50] या उससे ज्यादा का run बनाने वाले दुनिया के पहले बैट्समैन बन गए हैं।

रोहित शर्मा
विराट कोहली को उन्होने पीछे छोड़ दिया है।

प्रश्न .भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया यह मॅच कीस कीस देश ने जिता ?

भारत
भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की लीड ली

भारतीय वायु सेना 2025 तक किस विमान के सभी स्क्वाड्रन को सेवानिवृत्त करेगी?

मिग -21 बाइसन

पीएम मोदीजी ने गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT CITY) में …………………. लॉन्च किया

‘इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (IIBX)

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है ?

29 जुलाई

Current Affairs Hindi | करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी | 29 जुलाई 2022

latest current affairs questions and answers 2022 | Today current affairs Hindi Mcq

प्रश्न . स्वदेशी विमान वाहक विक्रांत भारतीय नौसेना मे शामिल हो चुका है इसका निर्माण किसने किया ?

कोचीन शिपयार्ड

  • विक्रांत अगले महीने तक भारतीय नौसेना में शामिल होकर पूर्ण रूप से कार्यरत हो जायेगा। 
  • भारत के पहले विमान वाहक जहाज का नाम भी विक्रांत था ।
  • 1971 के युद्ध में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई ।
  • 36 वर्ष की शानदार सेवा के बाद विक्रांत 31 जनवरी 1997 को कार्य मुक्‍त ।

प्रश्न . भारतीय नौसेना कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किस देश से दो एमएच 60R बहुउद्देशीय वाले हेलीकॉप्टर प्राप्‍त हुए हैं?

अमरीका

  • 14 हजार करोड़ रुपये के भारत ने अमरीका से यह हेलीकॉप्‍टर खरीदे
  • पिछले वर्ष पहले तीन हेलीकॉप्‍टर भारतीय नौसेना कर्मियों के प्रशिक्षण में इस्‍तेमाल किये जा रहे हैं।
  • अगले महीने की 22 तारीख को इस प्रकार का एक और हेलीकॉप्‍टर भी भारत को उपलब्‍ध होंगा
  • स्‍पेशल एयर असाइंमेंट मिशन फ्लाईट के अंतर्गत अमरीका सभी 24 एमएच 60 आर बहु-भूमिका वाले हेलीकॉप्‍टर 2025 तक प्राप्‍त करा देगा।

प्रश्न .मालदीव के राष्‍ट्रपति ………….. एक अगस्‍त से चार अगस्‍त तक भारत आ रहे हैं।

इब्राह‍ीम मोहम्‍मद सॉलिह

प्रश्न .पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री कोण है ?

शहबाज शरीफ

प्रश्न .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्‍नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कितने शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया ?

44वें

प्रश्न .सुप्रीम कोर्ट ने कोनसे राज्य में 367 स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने का निर्देश दिया?

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग

प्रश्न .भारतीय वायु सेना का एक ....... लड़ाकू विमान कल रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया?

मिग-21 
राजस्थान के बाड़मेर जिले के भीमदा गांव के पास भी एक हादसा हुआ.

प्रश्न .विश्व हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है ?

28 जुलाई

प्रश्न .विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया गया ?

28 जुलाई

Current Affairs Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स | 28 जुलाई 2022 | Daily current Affairs

Current affairs 2022 in hindi

प्रश्न . राष्ट्रमंडल खेल 2022 आज से कहा पर शुरू हो रहे हैं?

ब्रिटेन के बर्मिंघम

  • 72 देशों के पांच हजार से अधिक एथलीट 19 प्रतिस्‍पर्धाओं में 280 पदकों के लिए खेलेंगे
  • भारत के 215 सदस्‍य हैं और वे 16 प्रतिस्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेंगे।
  • बैडमिंटन की भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु भारतीय दल का नेतृत्‍व करेंगी।

प्रश्न .गुजरात में गढोदा चौकी में साबर डेयरी की एक हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास कोण करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रश्न .केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड- बीएसएनएल के लिए ………………..रूपये से अधिक के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी ।

एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये

प्रश्न ………….. और बीएसएनएल [BSNL] के विलय को भी मंजूरी दी गई है

भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड

बीएसएनएल को टिकाऊ इकाई और जीवंत दूरसंचार कम्पनी बनाना है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज की मदद से बीएसएनएल की सेवाओं को बढ़ाया जा सकेगा।

प्रश्न .केंद्र ने किस रोग के टीके और जांच किट विकसित करने के लिए फार्मा कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं

मंकीपॉक्स

प्रश्न .प्रवर्तन निदेशालय ने कल दक्षिणी कोलकाता में मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी …………..के दूसरे आवास से और 20 करोड रुपये बरामद किए

अर्पिता मुखर्जी

प्रश्न .भारत ने किस देश को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में 119 रन से हराकर श्रृंखला तीन-शून्‍य से जीत ली ?

वेस्‍टइंडीज

प्रश्न .किसे को शानदार बल्‍लेबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

शुभमन गिल

प्रश्न .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम कहा पर 44वें शतरंज ओलिम्पियाड का शुभारंभ करेंगे?

चेन्नई में जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम

करंट अफेयर्स हिंदी | Today Current Affairs Hindi | 27 जुलाई 2022

प्रश्न . कौन शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए कल से दो दिन की यात्रा पर उज्बेकिस्तान को जा रहे है ?

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

प्रश्न .केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

27 जुलाई 2022

प्रश्न .रक्षा खरीद परिषद ने सेना के लिए कितने करोड़ रुपये की हथियार खरीद को मंजूरी दी है?

28 हजार 732

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद-डीएसी ने 28 हजार 732 करोड़ रुपये के हथियारों की खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देने के लिए ये हथियार स्वदेश में डिजाइन, विकसित और विनिर्मित-आई डी डी एम श्रेणी के तहत खरीदे जाएंगे

प्रश्न .नरेन्‍द्र मोदी सरकार के दौरान कितने राफेल लड़ाकू जैट भारतीय सेना में शामिल किए हैं।

36

28 अपाचे हैलिकाप्‍टर, 15 चिनुक हैलिकॉप्‍टर, एयर मिसाइल, 145 अल्‍ट्रालाइट होवित्‍जर, सौ वज्र आर्टिलरी गन्‍स, एक लाख 83 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट भी सेना को प्रदान की गई हैं।

प्रश्न .किस देश ने 2024 के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष केन्‍द्र छोड़ने का फैसला किया ?

रूस

  • रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रॉसकॉसमोस के नवनियुक्‍त अध्‍यक्ष यूरी बोरि सोफ ने निर्णय की घोषणा की
  • रूस और अमरीका पृथ्‍वी की कक्षा में 1998 में स्‍थापित अंतरिक्ष केन्‍द्र के लिए मिलकर काम करते रहे हैं
  • यूरी बोरि सोफ ने राष्‍ट्रपति पुतिन को यह भी बताया कि इस निर्णय के बावजूद अंतरिक्ष कार्यक्रम को शीर्ष वरीयता जारी रहेगी और रूस 2024 से पहले खुद का अंतरिक्ष केन्‍द्र बनाना शुरू कर देगा।

प्रश्न .कोनसा देश अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से अतिरिक्त दो करोड़ बैरल तेल बेचेगा?

अमरीका

  • अमरीका अपने रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से अतिरिक्त दो करोड़ बैरल तेल बेचेगा।
  • तेल की कीमतों को कम करने के तहत यह फैसला जो बाइडेन प्रशासनकिया गया है।
  • जो बाइडेन द्वारा स्वीकृत इस तरह की पांचवीं बिक्री होगी

प्रश्न .किस राज्य सरकार ने प्लास्टिक कोटिंग वस्‍तुओं पर रोक लगा दी है ?

महाराष्ट्र

  • कप, प्लेट, बाउल, चम्मच जैसी वस्‍तुओं के एकल इस्‍तेमाल प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध है।
  • कोटेड या प्लास्टिक लैमिनेटेड जैसे सामानों, गिलास, कप, कंटेनर आदि का उपयोग ज्यादा से ज्यादा किया जा रहा है। इसलिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है

प्रश्न .2025 के आईसीसी icc महिला एकदिवसीय विश्‍व कप की मेजबानी कोनसा देश करेगा?

भारत

  • अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद परिषद ने 2024 से 2027 तक आईसीसी महिला विश्‍व कप की मेजबानी के लिए चार देशों का चयन किया
  • भारत, बांगलादेश, इंग्‍लैंड और श्रीलंका।
    बांगलादेश 2024 में महिला टी-20 विश्‍व कप प्रतियोगिता का मेजबान होगा
  • इसका 2026 का संस्‍करण इंग्‍लैंड में आयोजित किया जाएगा

Current Affairs Hindi 2022 | हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स | 26 जुलाई 2022

latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न .सरकार ने विदेशी संपत्ति मामलों की त्वरित और समन्वित जांच के लिए कोनसा समूह गठित किया?

मल्टी-एजेंसी

पनामा पेपर लीक, पैराडाइज पेपर लीक और हालिया पेंडोरा पेपर लीक जैसे विभिन्न श्रेणियों के विदेशी संपत्ति मामलों की त्वरित और समन्वित जांच करेगा

प्रश्न .पहली खेलो इंडिया महिलाओं की तलवारबाजी लीग प्रतियोगिता आज से कहा के तालकटोरा स्‍टेडियम में शुरू हो रही है ।

नई दिल्‍ली

प्रश्न .श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ किसने दिलाई ।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना ने उन्हें शपथ दिलाई।

प्रश्न .पूर्व राष्‍ट्रपति ………………..को राष्‍ट्रपति भवन में गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक विदाई दी गई

राम नाथ कोविंद

प्रश्न .भारत के नीरज चोपड़ा ने किस देश में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का रजत पदक जीता

अमरीका

प्रश्न .विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय कोण हैं।

नीरज चोपड़ा

प्रश्न .महिलाओं की लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज ने वर्ष 2003 में कोनसा पदक जीता था ।

कांस्य

प्रश्न .अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नाइजीरिया की ……….. ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में 12.12 सेकंड में विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

टोबी अमुसन

प्रश्न .कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है ?

26 जुलाई

Latest Current Affairs Hindi – 24 जुलाई 2022 – हिंदी करंट अफेयर्स

नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स में कोनसा पदक जीता है ?

रजत पदक

नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स में कोनसा पदक जीता है ?
  • जीतने वाले पहले भारतीय, 88.13 मीटर भाला फेंक कर इतिहास रचा
  • एंडरसन पीटर्स ने 90 दशमलव पांच-चार मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
  • तोक्यो ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा
  • नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज ने वर्ष 2003 में कांस्य पदक जीता था।

आयकर दिन [Income Tax Day ]कब मनाया जाता है ?

24 जुलाई

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के देशभर में क्षेत्रीय कार्यालयों में आज 163वां आयकर दिवस मनाया गया

वित्त मंत्री – निर्मला सीतारामन

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने किस बीमारी को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया?

मंकीपॉक्स

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस एडानॉम गैब्रेयासिस ने बताया कि 75 देशों में 16 हजार से अधिक लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक पांच लोगों की इससे मौत हुई है।

चेक जारी करने के शुल्‍क के रूप में बैंक अब कितना प्रतिशत जीएसटी लेंगे?

18%

  • प्रतिदिन एक हजार रुपये तक के होटल के कमरे के लिए 12 प्रतिशत का GST
  • सोलर वॉटर हीटर पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी की बजाय 12 प्रतिशत GST
  • ई-कचरा पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत
  • वस्‍तुओं की ढुलाई और रोप-वे के यात्रियों के लिए जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत
  • विद्युत चालित वाहनों पर जीएसटी में 5 प्रतिशत की छूट

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कितने शतरंज विद्यालय स्थापित किए जाएंगे

11

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 11 शतरंज विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इन विद्यालयों में हर बच्चा शतरंज को अतिक्ति पाठ्यक्रम के रूप में सीखेगा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जुलाई को कितवे शतरंज ओलिम्पियाड का उद्घाटन करेंगे

44वें

  • तमिलनाडु में, चेन्नई में 44वें शतरंज ओलिम्पियाड की तैयारियां जोरों पर हैं।
  • यह ओलिम्पियाड 28 जुलाई से ममल्लापुरम में शुरू हो रहा है।
  • 188 देशों के बीस हजार से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं।

Current Affairs in Hindi – 23 जुलाई 2022 – हिंदी करंट अफेयर्स

latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न – गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर में गुजरात पुलिस की किस प्रणाली का उद्घाटन करेंगे।

ई-एफ.आई.आर.

इस प्रणाली के शुरू होने के बाद लोगों को वाहन और मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर पुलिस शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी और निर्धारित समयावधि में इसका निवारण करेगी। अगर पुलिस ऐसा करने में असमर्थ रही तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्न –68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में सर्वश्रेष्‍ठ हिन्‍दी फिल्‍म पुरस्‍कार किस फिल्म को दिया गया है ?

तुलसीदास जूनियर

प्रश्न –68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार किस फिल्म को दिया गया है ?

सूराराय पोत्रू

प्रश्न –68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता है।

फिल्‍म तानाजी द अनसंग वॉरियर

प्रश्न –सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निर्देशन का पुरस्‍कार किसे दिया गया है?

विशन भारद्वाज को एक दो तीन दो किलोमीटर मरेंगे तो वहीं जाकर जीत के लिए

प्रश्न –सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्‍ठ‍ फिल्‍म का पुरस्‍कार किस फिल्म को मिला है।

जस्टिस डिले बट डिलीवर्ड तथा थ्री सिस्‍टर्स

प्रश्न –सर्वश्रेष्‍ठ महिला पार्श्‍व गायिका का पुरस्‍कार फिल्‍म ए. के. अयप्‍पनम कोशियुम के लिए किसे को दिया गया है।

नाचम्‍मा

प्रश्न –सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष गायक का पुरस्‍कार किसे को मिला है।

राहुल देशपांडे

प्रश्न –अंटार्कटिका में भारत के दो अनुसंधान केंद्र कार्य कर रहे है इनके नाम ……. और …….. हैं और इनमें वैज्ञानिक अनुसंधान का काम कर रहे है।

मैत्री और भारती

अंटार्कटिक समुद्री जीवन संसाधनों के संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र संधि के अनुसार संधि को देखते हुए यह विधेयक आवश्यक है।

विधेयक में अंटार्कटिका के लिए भारतीय अभियान को किसी अन्य पक्ष से परमिट या लिखित अनुमति की आवश्यकता नहीं होने का प्रस्ताव रखा गया है

प्रश्न –श्रीलंका में किसने ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

दिनेश गुणावर्धने

प्रश्न –काला सागर बंदरगाह पर फंसे हजारों टन अनाज के निर्यात के लिए रूस और …… ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

यूक्रेन

प्रश्न –मध्यप्रदेश का कोनसा जिल्हा देश का पहला हर घर जल जिला बन गया है

बुरहानपुर

प्रश्न –राष्‍ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहा पे 28 जुलाई से 8 अगस्‍त के बीच किया जा रहा है?

बर्मिंघम

प्रश्न –एशिया कप क्रिकेट का आयोजन कहा में होगा

संयुक्‍त अरब अमीरात

प्रश्न –पहली खेलो इंडिया फेंसिंग विमेंस लीग सोमवार से कहा पर में शुरू होगी?

तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली

Current Affairs in Hindi – 22 जुलाई 2022 – हिंदी करंट अफेयर्स latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न – देश की 15वीं राष्‍ट्रपति कोण बनी ?

द्रौपदी मुर्मू

बीजेपी उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 64% वोटों के साथ राष्ट्रपति चुनी गईं

विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराया द्रौपदी मुर्मू ने

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन- एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू देश की 15वीं राष्‍ट्रपति बनी

  • 64 वर्षीय द्रौपदी मुर्मू देश की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति
  • द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली राष्ट्रपति जिनका जन्म स्वतंत्रता के बाद हुआ है।
  • द्रौपदी मुर्मू भारतीय राज्य में राज्यपाल के रूप में सेवा करने वाली पहली महिला आदिवासी नेता
  • द्रौपदी मुर्मू पहली महिला आदिवासी नेता राष्‍ट्रपति

प्रश्न – मुक्‍त व्‍यापार समझौता बातचीत भारत और किस देश में जारी है ?

भारत-ब्रिटेन

प्रश्न – इटली के प्रधानमंत्री ……… ने इस्तीफा दे दिया है।

मारियो ड्रैगी

प्रश्न – कहा पर भारतीय दूतावास द्वारा ट्रेंड एमएमएस ऑफ इंडिया के सहयोग से 29 जुलाई से 31 जुलाई तक पूर्वोत्‍तर भारत महोत्‍सव के दूसरे संस्‍करण का आयोजन किया जा रहा है?

बैंकॉक के सेन्‍ट्रल वर्ल्‍ड

भारत के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में आठ राज्‍य आते हैं। इनमें असम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं। इस उत्‍सव का पहला संस्‍करण फरवरी 2019 में आयोजित किया गया था।

प्रश्न – किसने ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्‍थान लेने के लिए अंतिम दौड़ में अपनी जगह बना ली है।

ऋषि सुनक

श्री सुनक का सीधा मुकाबला विदेश मंत्री सुश्री लिज़ ट्रस से होगा।

प्रश्न – 23 वा करगिल विजय दिवस कब मनाया जायेंगा ?

कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में 26 जुलाई को मनाया जाता है।

प्रश्न – नीति आयोग के इंडिया इनोवेशन इंडेक्स (2021) में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है?

उत्तर – कर्नाटक

नीति आयोग ने इंडिया इनोवेशन इंडेक्स का तीसरा संस्करण जारी किया; कर्नाटक (प्रमुख राज्य), मणिपुर (पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्य) और चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश और शहर राज्य) विभिन्न श्रेणियों में शीर्ष पर

प्रश्न – ‘बंठिया आयोग’ – Banthia Commission की रिपोर्ट किस से समन्धित है ?

उत्तर – स्थानीय निकायों में आरक्षण

प्रश्न – सरोगेसी (विनियमन) अधिनियम, 2021 किस मंत्रालय से संबंधित है?

उत्तर – स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान 7.2% से घटाकर 7.5% किया

Current Affairs In Hindi – 21 July 2022 | Today Hindi Current Affairs

प्रश्न 01 . किस पैकेज के अंतर्गत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में छह हजार अस्‍थाई आवासों के निर्माण की स्‍वीकृति की जाएँगी ?

प्रधानमंत्री विकास पैकेज

प्रश्न 02 .प्रधानमंत्री विकास पैकेज के अंतर्गत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में छह हजार अस्‍थाई आवासों के निर्माण की स्‍वीकृति दी है। यह आवास घाटी में कार्यरत कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए स्‍वीकृत किए गए है।

प्रश्न 03 .जानी-मानी एथलीट …………. ने राज्‍यसभा की नामांकित सदस्‍य के रूप में शपथग्रहण की

पीटी ऊषा

प्रश्न 04 .भारत और नामीबिया ने मध्य प्रदेश के …….. राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कुनो-पालपुर

प्रश्न 05 . जाने-माने गजल गायक ……….. का 82 साल की उम्र में निधन हुवा

भूपिंदर सिंह

प्रश्न 06 . सरकार ने पेट्रोल (6 रुपये प्रति लीटर से शून्य), डीजल (13 रुपये प्रति लीटर से 11 रुपये) और एटीएफ (17,000 रुपये प्रति टन) पर कोनसा टैक्स घटाया

विंडफॉल

प्रश्न 07 . किसे ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के एमडी नियुक्त किए गया है |

राजर्षि गुप्ता

प्रश्न 08 . विश्व शतरंज दिवस कब मनाया जाता है ?

20 जुलाई

प्रश्न 09 . अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस कब मनाया जाता है ?

20 जुलाई

नासा का अपोलो 11 मिशन 20 जुलाई, 1969 को चंद्रमा पर उतरा

प्रश्न 10 .केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के न्यायिक सेवा आयोग के साथ न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

मालदीव

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव गणराज्य के न्यायिक सेवा आयोग के बीच न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में भारत और अन्य देशों के बीच यह आठवां समझौता ज्ञापन है।

डेली हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्न | Current Affairs In Hindi | २० जुलाई 2022 latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न – श्रीलंका में राष्‍ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में किसने जीत हासिल की है ।

उत्तर – कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे

प्रश्न -नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को-लोकेशन घोटाले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ….. गिरफ्तार हुये

उत्तर – संजय पांडे

प्रश्न -कोनसी सरकार हर घर तिंरगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक पूरे राज्य में 80 लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी

उत्तर – असम

प्रश्न -महाराष्‍ट्र में शिवसेना के करीब 12 सांसद ……… में शामिल हो गए

उत्तर – एकनाथ शिंदे गुट

प्रश्न -………… और …………. की जोड़ी ने ताइपे ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

उत्तर – तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर

प्रश्न -भारत के ………………. ने दक्षिण कोरिया में निशानेबाजी विश्‍व कप में स्‍कीट स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीत लिया

उत्तर – माइराज अहमद खान

प्रश्न -किस योजना के अंतर्गत और दो हजार ८७७ इलेक्ट्रीक वाहन चार्जिंग स्थानक को मिली मंजुरी

उत्तर – फेम इंडिया योजना

प्रश्न – भारतने श्रीलंका को कितने डॉलर की अब तक मदत की है |

उत्तर – ४ बिलियन डॉलर्स

प्रश्न – …………. योजना के द्वारा , महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमण, दादरा आणि नगर हवेली में सैन्य दल भरती ऑगस्टसे शुरू होंगी

उत्तर – अग्निपथ योजना

1 thought on “【21-31 July 2022】Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 21 से 31 जुलाई, 2022 | Take Live Quiz | PDF”

Leave a Comment