Current Affairs Hindi – करंट अफेयर्स हिंदी -23 जुलाई 2022

डेली हिंदी करंट अफेयर्स सभी परीक्षा के लिए बेहद उपयुक्त | Current Affairs Hindi 23 July | Today Current Affairs

Current Affairs Hindi – करंट अफेयर्स हिंदी -23 जुलाई 2022

Today Current Affairs

गृह मंत्री अमित शाह गांधी नगर में गुजरात पुलिस की किस प्रणाली का उद्घाटन करेंगे।

ई-एफ.आई.आर.

इस प्रणाली के शुरू होने के बाद लोगों को वाहन और मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर पुलिस शिकायतकर्ता के पास पहुंचेगी और निर्धारित समयावधि में इसका निवारण करेगी। अगर पुलिस ऐसा करने में असमर्थ रही तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में सर्वश्रेष्‍ठ हिन्‍दी फिल्‍म पुरस्‍कार किस फिल्म को दिया गया है ?

तुलसीदास जूनियर

68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार किस फिल्म को दिया गया है ?

सूराराय पोत्रू

68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्‍म का पुरस्‍कार जीता है।

फिल्‍म तानाजी द अनसंग वॉरियर

सर्वश्रेष्‍ठ संगीत निर्देशन का पुरस्‍कार किसे दिया गया है?

विशन भारद्वाज को एक दो तीन दो किलोमीटर मरेंगे तो वहीं जाकर जीत के लिए

सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्‍ठ‍ फिल्‍म का पुरस्‍कार किस फिल्म को मिला है।

जस्टिस डिले बट डिलीवर्ड तथा थ्री सिस्‍टर्स

सर्वश्रेष्‍ठ महिला पार्श्‍व गायिका का पुरस्‍कार फिल्‍म ए. के. अयप्‍पनम कोशियुम के लिए किसे को दिया गया है।

नाचम्‍मा

सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष गायक का पुरस्‍कार किसे को मिला है।

राहुल देशपांडे

अंटार्कटिका में भारत के दो अनुसंधान केंद्र कार्य कर रहे है इनके नाम ……. और …….. हैं और इनमें वैज्ञानिक अनुसंधान का काम कर रहे है।

मैत्री और भारती

अंटार्कटिक समुद्री जीवन संसाधनों के संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र संधि के अनुसार संधि को देखते हुए यह विधेयक आवश्यक है।

विधेयक में अंटार्कटिका के लिए भारतीय अभियान को किसी अन्य पक्ष से परमिट या लिखित अनुमति की आवश्यकता नहीं होने का प्रस्ताव रखा गया है

श्रीलंका में किसने ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

दिनेश गुणावर्धने

काला सागर बंदरगाह पर फंसे हजारों टन अनाज के निर्यात के लिए रूस और …… ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए

यूक्रेन

मध्यप्रदेश का कोनसा जिल्हा देश का पहला हर घर जल जिला बन गया है

बुरहानपुर

राष्‍ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहा पे 28 जुलाई से 8 अगस्‍त के बीच किया जा रहा है?

बर्मिंघम

एशिया कप क्रिकेट का आयोजन कहा में होगा

संयुक्‍त अरब अमीरात

पहली खेलो इंडिया फेंसिंग विमेंस लीग सोमवार से कहा पर में शुरू होगी?

तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली

Leave a Comment