【14-21 July 2022】Weekly Current Affairs One-Liners: साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 14 से 21 जुलाई, 2022 | Take Live Quiz | PDF

Weekly Current Affairs One-Liners : प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए करेंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । , उसलिए हम आपको weekly current affairs one liners दे रहे है ताकि आपकी तयारी करना आसान हो सके । UPSC , SSC ,UPPSC , BPSC ,बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “सामान्य जागरूकता” / “General Awareness” का एक होता है,इसमे करेंट अफ़्फ़ैर्स पर सवाल पुछे जाते है । https://currentaffairshindi.co.in आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं. 

Weekly Current Affairs One-Liners : साप्ताहिक करंट अफेयर्स वन लाइनर्स – 14 से 21 जुलाई, 2022 | Take Live Quiz | PDF

प्रश्न 01 . किस पैकेज के अंतर्गत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में छह हजार अस्‍थाई आवासों के निर्माण की स्‍वीकृति की जाएँगी ?

प्रधानमंत्री विकास पैकेज

प्रश्न 02 .प्रधानमंत्री विकास पैकेज के अंतर्गत कश्मीर घाटी के विभिन्न जिलों में छह हजार अस्‍थाई आवासों के निर्माण की स्‍वीकृति दी है। यह आवास घाटी में कार्यरत कश्मीरी प्रवासी कर्मचारियों के लिए स्‍वीकृत किए गए है।

प्रश्न 03 .जानी-मानी एथलीट …………. ने राज्‍यसभा की नामांकित सदस्‍य के रूप में शपथग्रहण की

पीटी ऊषा

प्रश्न 04 .भारत और नामीबिया ने मध्य प्रदेश के …….. राष्ट्रीय उद्यान में चीता लाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कुनो-पालपुर

प्रश्न 05 . जाने-माने गजल गायक ……….. का 82 साल की उम्र में निधन हुवा

भूपिंदर सिंह

प्रश्न 06 . सरकार ने पेट्रोल (6 रुपये प्रति लीटर से शून्य), डीजल (13 रुपये प्रति लीटर से 11 रुपये) और एटीएफ (17,000 रुपये प्रति टन) पर कोनसा टैक्स घटाया

विंडफॉल

प्रश्न 07 . किसे ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के एमडी नियुक्त किए गया है |

राजर्षि गुप्ता

प्रश्न 08 . विश्व शतरंज दिवस कब मनाया जाता है ?

20 जुलाई

प्रश्न 09 . अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस कब मनाया जाता है ?

20 जुलाई

नासा का अपोलो 11 मिशन 20 जुलाई, 1969 को चंद्रमा पर उतरा

प्रश्न 10 .केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के न्यायिक सेवा आयोग के साथ न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

मालदीव

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव गणराज्य के न्यायिक सेवा आयोग के बीच न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है। न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में भारत और अन्य देशों के बीच यह आठवां समझौता ज्ञापन है।

डेली हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्न | Current Affairs In Hindi | जुलाई 2022 latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न – श्रीलंका में राष्‍ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में किसने जीत हासिल की है ।

उत्तर – कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे

प्रश्न -नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को-लोकेशन घोटाले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ….. गिरफ्तार हुये

उत्तर – संजय पांडे

प्रश्न -कोनसी सरकार हर घर तिंरगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक पूरे राज्य में 80 लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी

उत्तर – असम

प्रश्न -महाराष्‍ट्र में शिवसेना के करीब 12 सांसद ……… में शामिल हो गए

उत्तर – एकनाथ शिंदे गुट

प्रश्न -………… और …………. की जोड़ी ने ताइपे ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

उत्तर – तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर

प्रश्न -भारत के ………………. ने दक्षिण कोरिया में निशानेबाजी विश्‍व कप में स्‍कीट स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीत लिया

उत्तर – माइराज अहमद खान

प्रश्न -किस योजना के अंतर्गत और दो हजार ८७७ इलेक्ट्रीक वाहन चार्जिंग स्थानक को मिली मंजुरी

उत्तर – फेम इंडिया योजना

प्रश्न – भारतने श्रीलंका को कितने डॉलर की अब तक मदत की है |

उत्तर – ४ बिलियन डॉलर्स

प्रश्न – …………. योजना के द्वारा , महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमण, दादरा आणि नगर हवेली में सैन्य दल भरती ऑगस्टसे शुरू होंगी

उत्तर – अग्निपथ योजना

डेलि हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स – Current Affairs in Hindi latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न 01.अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया जाता है ।

उत्तर — 19 जुलाई

दक्षिण अफ्रीका पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के कार्य को याद करने के लिए मनाया जाता है |

यह दिवस नस्ली भेदभाव और मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ मनाया जागा है |

प्रश्न 02.दक्षिण कोरिया में निशानेबाजी विश्‍व कप में स्‍कीट स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक किसने जीता है ?

उत्तर –भारत के माइराज अहमद खान ने जीता

दक तालिका में भारत पांच स्‍वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्‍य पदक लेकर शीर्ष पर है।

प्रश्न 03 . भारत ने बहरीन में आयोजित एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती प्रतियोगिता में कुल कितने पदक जीते?

उत्तर — चार स्‍वर्ण सहित कुल 22 पदक जीते

प्रश्न 04.थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तीन दिन की यात्रा पर किस देश गए है ?

उत्तर —बंगलादेश

यात्रा से भारत और बंगलादेश के बीच रक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

प्रश्न 05.सर्बिया में पैरासिन ओपन ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट किसने जीत लिया?

भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञानानंद ने

उत्तर —16 वर्षीय इस खिलाड़ी ने नौ दौर के मुकाबलों में आठ अंक हासिल किए

प्रश्न 06. विपक्ष ने ………… को उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्‍याशी बनाया?

उत्तर —मार्गरेट अल्‍वा

प्रश्न 07 विश्व इमोजी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर —17 जुलाई को मनाया जा रहा

प्रश्न 08. धरनी पोर्टल किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया था ?

उत्तर –तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही में भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘धरनी’ पोर्टल शुरू किया है

प्रश्न 9. कोनसे भारत के शहर को 2022-23 का SCO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में चुना गया है?

उत्तर – वाराणसी

प्रश्न 10. ‘E-FIR सेवा और पुलिस एप्प’ किस भारतीय राज्य ने शरू किया?

उत्तर – उत्तराखंड

Current Affairs in Hindi | हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्नोतरी latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न 01. कोनसे पनडुब्‍बी को 35 वर्ष तक देश की शानदार सेवा के बाद कल नौसेना से सेवा कार्यमुक्‍त कर दिया गया है?

उत्तर —आइएनएस सिंधुध्‍वज

प्रश्न 02. बैडमिंटन में कोनसे खिलाड़ी ने सिंगापुर ओपन में महिला सिंगल्‍स का खिताब जीत लिया है?

उत्तर —पी वी सिंधु

दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग जी यी को हराकर खिताबी जीत सिंधु ने फाइनल मैच में हासिल की।

इससे पहले साइना नेहवाल ने 2010 और साई प्रणीत ने 2017 में यह खिताब जीता था। इस साल यह सिंधु का 3 र खिताब है। इससे पहले वो कोरिया ओपन और स्विस ओपन का खिताब जीत चुकी है|

प्रश्न 03.थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तीन दिन की यात्रा पर किस देश गए है ?

उत्तर —बंगलादेश

यात्रा से भारत और बंगलादेश के बीच रक्षा सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।

प्रश्न 04.सर्बिया में पैरासिन ओपन ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट किसने जीत लिया?

भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञानानंद ने

उत्तर —16 वर्षीय इस खिलाड़ी ने नौ दौर के मुकाबलों में आठ अंक हासिल किए

प्रश्न 05.राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत भारत कितने टीके लगाने का आंकडा पार कर इतिहास रच दिया है।

उत्तर —दो सौ करोड

प्रश्न 06. विपक्ष ने ………… को उपराष्‍ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्‍याशी बनाया?

उत्तर —मार्गरेट अल्‍वा

प्रश्न 07 भाजपा ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल …….. को उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया?

उत्तर —जगदीप धनखड़

प्रश्न 08 विश्व इमोजी दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर —17 जुलाई को मनाया जा रहा

प्रश्न 09. धरनी पोर्टल किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया था ?

उत्तर –तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हाल ही में भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए ‘धरनी’ पोर्टल शुरू किया है

प्रश्न 10. कोनसे भारत के शहर को 2022-23 का SCO की पहली सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में चुना गया है?

उत्तर – वाराणसी

प्रश्न 11. ‘E-FIR सेवा और पुलिस एप्प’ किस भारतीय राज्य ने शरू किया?

उत्तर – उत्तराखंड

वीकली Hindi Current Affairs – हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स – latest current affairs questions and answers 2022

प्रश्न 01 भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ………… को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया है

उत्तर — जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार बीजेपी एनई घोषित किया है। नई दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड के बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया ।

असम के मुख्यमंत्री …………….. ने असम राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पैकेज दिया।

उत्तर –-हिमंत बिस्वा सरमा

असम सरकार ने राहत शिविरों और आश्रय स्थलों रहरये प्रत्येक परिवार को 3 हजार 800 रुपये इस पैकेज केई तहत दिया जाएंग।

प्रश्न 03. कोनसे खिलाड़ी ने निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता?

उत्तर -ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर

दक्षिण कोरिया के चांगवॉन में निशानेबाजी विश्वकप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जूनियर विश्व चैंपियन भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जीत लिया है। हंगरी के जालान पेक्लर को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।भारत ने चार स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल नौ पदकों के साथ में शीर्ष पर है।

प्रश्न 04. किसने ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ किया?

उत्तर —प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश में जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अब राज्य के हर हिस्से में विकास पहुंच रहा है

प्रश्न 05. महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद शहर का नाम क्या करने का फैसला किया है?

उत्तर —छत्रपति संभाजीनगर

प्रश्न 06. महाराष्ट्र सरकार ने उस्मानाबाद शहर का नाम क्या करने का फैसला किया है?

उत्तर —धाराशिव

प्रश्न 07. महाराष्ट्र सरकार ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर ………  करने का फैसला किया है?

उत्तर –दी बा पाटिल नवी मुंबई हवाई अड्डा

प्रश्न 08 .खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष कोण है?

उत्तर –खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार ने शुक्रवार, 15 जुलाई 2022 को पदभार संभाला

जुलाई 2022 हिन्दी करंट अफेयर्स – Current Affairs Hindi

प्रश्न 01. उत्‍तर प्रदेश में जालौन जिले के कैथैरी गांव में बुंदेलखण्‍ड एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन किसने किया ?

उत्तर – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

लगभग 14 हजार 850 करोड़ रुपये की लागत से बने 297 किलोमीटर लंबे चार लेन का एक्‍सप्रेसवे है । भविष्य में इसे 6 लेन तक विस्‍तारित किया जा सकेगा | यह एक्‍सप्रेसवे 7 जिलों से – चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से गुजरता है।

प्रश्न 02. एस-400 मिसाइल प्रणाली भारत ने कोनसे देश से खरीदी है ?

उत्तर -रूस

प्रश्न 03. एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए भारत पर अपने कड़े अधिनियम के तहत प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला कोनसे देश ने किया है।

उत्तर -अमरीका

प्रश्न 04. वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष कोण है ?

उत्तर -ओम बिरला

प्रश्न 05. संसद के मॉनसून सत्र 2022 कब तक चलेगा ?

उत्तर -12 अगस्‍त तक चलेगा।

इस दौरान राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति चुनाव कराया जाएगा। राष्‍ट्रपति चुनाव सोमवार को होगा , और उपराष्‍ट्रपति का चुनाव अगले महीने की 6 तारीख को होगा।

प्रश्न 06. जी-20 देशों के वित्‍त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की इस तीसरी बैठक की मेजबानी कोनसा देश कर रहा है?

उत्तर -इंडो‍नेशिया

प्रश्न 07. कोण सिंगापुर बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के सिंगल्‍स सेमीफाइनल में पहुंच गई है?

उत्तर -पी.वी. सिंधु

पी.वी. सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की हॉन यू को हराया।

प्रश्न 08. उच्च शिक्षण संस्थानों की शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग 2022 में सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान कोनसा है?

उत्तर -IIT मद्रास

प्रश्न 09. अरुणाचल प्रदेश के वर्तमान CM कोण है ?

उत्तर -पेमा खांडू

प्रश्न 10. असम के वर्तमान CM कोण है ?

उत्तर -हिमंत बिस्वा सरमा

अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू और असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा इन्होने दशकों पुराने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है |

प्रश्न 11. भारती एयरटेल में $700 मिलियन में 1.2% हिस्सेदारी कोनसे कम्पनी ने खरीदी ?

उत्तर -गूगल

हिंदी डेली करंट अफेयर्स आपको रोजना प्रश्न उत्तर स्वरुप फ्री मी अपडेट के लिए हमारे वेबसाइट को रोजाना विजिट करे |

जुलाई 2022 – Weekly Current Affairs हिंदी

डेली-करेंट-अफेयर्स-हिन्दी-

प्रश्न 01 . राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की शुरुआत कब की गई ?

उत्तर — 15 जुलाई 2015 में

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से अब तक एक करोड़ 36 लाख से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग दिया जा चुका है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से 11 लाख 28 हजार से अधिक उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दिया गया है और लगभग सात लाख लोगों को अब तक रोजगार प्राप्त हुवा है।

प्रश्न 02 .भारत में एकीकृत फूड पार्को की श्रृंखला विकसित करने के लिए दो अरब डॉलर निवेश कोनसा देश करेगा?

उत्तर –संयुक्‍त अरब अमीरात

संयुक्‍त अरब अमीरात भारत में एकीकृत फूड पार्को की श्रृंखला विकसित करने के लिए दो अरब डॉलर निवेश करेगा। इन में अत्‍याधुनिक और जलवायु की दृष्टि से स्‍मार्ट टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया जायेंगा ताकि खाद्य पदार्थों की बर्बादी और उन्‍हें खराब होने से बचाने में मदद होंगी । समुचित भूमि प्रदान भारत करेगा और भारतीय किसानों को फूड पार्को से जोड़ने में प्रयास करेगा।

प्रश्न 03 …….. वर्ष के सभी पात्र लोगों को कोविड के एहतियाती टीके निशुल्‍क लगाये जाएंगे

उत्तर –18 से 59 वर्ष

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार १८ से ५९ आयु के सभी पात्र लोगो का कोविड टिका दे रही है |

प्रश्न 04. ब्रिटेन के पूर्व वित्‍त मंत्री ……. ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर चुने जाने के लिए मतदान का दूसरा दौर जीत लिया

उत्तर –ऋषि सुनक

तीसरे चरण का मतदान सोमवार को होणे वाला है। अंतिम दो उम्मीदवारों के नाम तय करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। निकाल की घोषणा 5 सितंबर को होणे वाली है । इसके बाद बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता का पद त्याग देंगे।

प्रश्न 05. राष्‍ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने देश छोडने से पहले किसे को कार्यवाहक राष्‍ट्रपति नियुक्‍त किया?

उत्तर –श्री विक्रमसिंघे

इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन तेज हो गया है। लोगों को प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे को भी हटना है।

प्रश्न 06. WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन 21 जुलाई को कोनसे बिमारी पर विशेषज्ञ समिति की बैठक फिर से आयोजित करेगा?

उत्तर — मंकीपॉक्स

बैठक में तय किया जाएगा कि मंकीपॉक्स एक वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल है या नहीं। 63 देशों में 9 हजार 200 लोग मंकीपॉक्स संक्रमित हैं।

प्रश्न 07. दक्षिण कोरिया में आई. एस. एस. एफ. निशानेबाजी विश्व कप में भारत ने कुल कितने पदक जिते ?

उत्तर — भारत ने तीन स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य सहित कुल आठ पदक जीतें

  • अर्जुन बबुता ने पुरुषों की एयर राइफल में स्वर्ण जिता
  • मेहुली घोष और शाहू तुषार माने की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता
  • अर्जुन बबुता, शाहू तुषार माने और पार्थ मखीजा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कोरिया को हराकर तीसरा स्वर्ण पदक जीता है |

प्रश्न 08. साइना नेहवाल, पीवी सिंधु और एच एस प्रणॉय ……………. के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

उत्तर — सिंगापुर ओपन बेडमिंटन

प्रश्न 09. भारत में बांग्लादेश का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तरे — मुस्तफिजुर रहमान

प्रश्न 10. भारत का पहला मंकीपॉक्स का मामला कोनसे राज्य में सामने आया?

उत्तर — केरल के कोल्लम जिले में

वीकली करेंट अफ़्फ़ैर्स – Daily Current Affairs july 2022

डेली करेंट अफेयर्स हिन्दी  2022 -Daily Current Affairs Hindi 2022 : Today Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01 . मोबाइल कंपनी ……… द्वारा लगभग 4,389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का पता राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने लगाया

उत्तर — ओप्पो इंडिया

प्रश्न 02. विश्व आर्थिक मंच (WEF) के जेंडर गैप रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत कोनसे स्थान पर है |

उत्तर – 135 वे

विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने जेनेवा में जेंडर गैप रिपोर्ट 2022 जारी की: आइसलैंड पहले स्थान पर , भारत 135वें स्थान पर है|

प्रश्न ०३. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सैन्य विमान से किस देश में चले गए?

उत्तर – मालदीव

प्रश्न 04. दक्षिण कोरिया के चांगवोन में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप में किसने ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता?

उत्तर – मेहुली घोष और शाहू तुषार माने

प्रश्न 05. IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण, …….. विकसित किया है, जो किसी व्यक्ति में कैंसर पैदा करने वाले जीन की पहचान कर सकता है

उत्तर –PIVOT

प्रश्न 06. भारत के कोनसे खिलाडी ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघआईएसएसएफ [ISSF] विश्व कप चरण में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है।

उत्तर –अर्जुन बाबुता [अमरीका के लुकास कोज़ेनिस्की को 17-9 से पराजित किया]

प्रश्न 07 . किसने आने वाले पांच वर्षों में 20 लाल पांडों को जंगलों में छोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया।

उत्तर – पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान

प्रश्न 08 . राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 15 तारीख को 12वें राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस

प्रश्न 09 .केन्‍द्र सरकार कब से 75 दिन तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड से बचाव की बूस्‍टर डोज निशुल्‍क उपलब्‍ध करायेगी

उत्तर -15 जुलाई

श्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश की स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर इस महीने की 15 तारीख से अगले 75 दिन तक 18 साल से 59 आयु के नागरिकों को कोविड की बूस्‍टर डोज नि:शुल्‍क दी जाएगी।

प्रश्न 10. भारत एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में ओवल में इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में कितने स्थान पर पहुंच गया है।

उत्तर – तीसरे, न्यूज़ीलैंड पहले, इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

प्रश्न 11. भारत ने बहरीन में आयोजित एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती प्रतियोगिता में कितने पदक जीते ?

उत्तर -चार स्‍वर्ण सहित 22 पदक जीते , भारत ने नौ रजत और नौ कांस्‍य पदक हासिल किए

Take Live Quiz करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी – लिंक

Current affairs DOWNLOAD PDF – लिंक

तो दोस्तो आशा करता हु आपको हमारा वीकली करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी पसंद आया होगा । इसे जरू share करे ।

Leave a Comment