Current Affairs Hindi | Daily करंट अफेयर्स हिंदी | 08 अगस्त 2022 के प्रश्नोत्तरी

Current Affairs Hindi : रोज के हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 08 अगस्त २०२२ के सभी महत्वपूर्ण questions and answers in hindi सभी परीक्षा के लिए UPSC SSC बैंकिंग रेलवे PSC आदि हेतु रोजाना सिर्फ https://currentaffairshindi.co.in

Current Affairs Hindi
Current Affairs Hindi | Daily करंट अफेयर्स | 08 अगस्त 2022 के प्रश्नोत्तरी

Current Affairs Hindi | Daily करंट अफेयर्स | 08 अगस्त 2022 के प्रश्नोत्तरी

प्रश्न . किस दिन होता है राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस?

  • 07 अगस्त को मनाया जाता है
  • यह दिवस हथकरघा बुनकरों के सम्मान और देश के हथकरघा उद्योग के महत्‍व को उजागर करने के लिए आयोजित किया जाता है।
  • आठवां राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस है

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्‍केबाजी में सागर अहलावत ने कोनसा पदक जीता है ?

रजत पदक

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोनसा पदक जीता ?

रजत पदक

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत कोनसा पदक जीता ?

कांस्य पदक

  • किदांबी श्रीकांत भारतीय बैडमिंटन के दिग्गजों में हैं।
  • यह उनका चौथा राष्ट्रमंडल खेल पदक है

प्रश्न .राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम को कोनसा पदक मिला ?

कांस्‍य पदक

प्रश्न .कोलंबिया में प्रथम वामपंथी राष्‍ट्रपति …………को शपथ दिलाई गई ?

गुस्‍ताव पेट्रो

प्रश्न .आसियान के सदस्‍य देशों और महासचिव को संगठन की कितनी वर्षगांठ मनाई गयी ?

55वीं वर्षगांठ

विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर

प्रश्न . अमरीकी नौसेना का पोत जो मरम्‍मत और रखरखाव के लिए भारतीय सागर तट पर चेन्‍नई के निकट एन्‍नोर स्थित काटूपल्‍ली शिपयार्ड पहुंचा है उसका नाम क्या है ?

चार्ल्‍स ड्रू 

प्रश्न . भारत ने ………… के साथ पांच मैचों की टी-ट्वेंटी क्रिकेट जीत ली

वेस्टइंडीज

Leave a Comment