Current Affairs Hindi-डेलि करेंट अफ़्फ़ैर्स 14 जुलाई 2022

Current Affairs Hindi : प्रिय दोस्तो , रोज के करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी – Current Affairs In Hindi मे यहा पे अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल डेलि अपलोड किए जाते है | इसलिए आपसे निवेदन है करेंट अफ़्फ़ैर्स के लिए रोजना आपकी वैबसाइट www.trendsmoon.com/current-affairs-in-hindi को visit करे|

Latest Daily Current Affairs Hindi

डेलि करेंट अफ़्फ़ैर्स 14 जुलाई 2022 – Daily Current Affairs 14 july 2022

डेली करेंट अफेयर्स हिन्दी  2022 -Daily Current Affairs Hindi 2022 : Today Current Affairs in Hindi

प्रश्न 01 . मोबाइल कंपनी ……… द्वारा लगभग 4,389 करोड़ रुपये की सीमा शुल्क चोरी का पता राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने लगाया

उत्तर — ओप्पो इंडिया

प्रश्न 02. विश्व आर्थिक मंच (WEF) के जेंडर गैप रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत कोनसे स्थान पर है |

उत्तर – 135 वे

विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने जेनेवा में जेंडर गैप रिपोर्ट 2022 जारी की: आइसलैंड पहले स्थान पर , भारत 135वें स्थान पर है|

प्रश्न ०३. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सैन्य विमान से किस देश में चले गए?

उत्तर – मालदीव

प्रश्न 04. दक्षिण कोरिया के चांगवोन में अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) विश्व कप में किसने ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक जीता?

उत्तर – मेहुली घोष और शाहू तुषार माने

प्रश्न 05. IIT मद्रास के शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित उपकरण, …….. विकसित किया है, जो किसी व्यक्ति में कैंसर पैदा करने वाले जीन की पहचान कर सकता है

उत्तर –PIVOT

प्रश्न 06. भारत के कोनसे खिलाडी ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघआईएसएसएफ [ISSF] विश्व कप चरण में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है।

उत्तर –अर्जुन बाबुता [अमरीका के लुकास कोज़ेनिस्की को 17-9 से पराजित किया]

प्रश्न 07 . किसने आने वाले पांच वर्षों में 20 लाल पांडों को जंगलों में छोड़ने का कार्यक्रम शुरू किया।

उत्तर – पद्मजा नायडू हिमालयन प्राणी उद्यान

प्रश्न 08 . राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 15 तारीख को 12वें राष्ट्रीय प्लास्टिक सर्जरी दिवस

प्रश्न 09 .केन्‍द्र सरकार कब से 75 दिन तक 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को कोविड से बचाव की बूस्‍टर डोज निशुल्‍क उपलब्‍ध करायेगी

उत्तर -15 जुलाई

श्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश की स्‍वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आजादी का अमृत काल के अवसर पर इस महीने की 15 तारीख से अगले 75 दिन तक 18 साल से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड से बचाब की बूस्‍टर डोज नि:शुल्‍क दी जाएगी।

प्रश्न 10. भारत एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में ओवल में इंग्लैंड पर शानदार जीत के बाद आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में कितने स्थान पर पहुंच गया है।

उत्तर – तीसरे, न्यूज़ीलैंड पहले, इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

प्रश्न 11. भारत ने बहरीन में आयोजित एशियाई अंडर-20 कुश्‍ती प्रतियोगिता में कितने पदक जीते ?

उत्तर -चार स्‍वर्ण सहित 22 पदक जीते , भारत ने नौ रजत और नौ कांस्‍य पदक हासिल किए

Read More …

Leave a Comment