Daily Current Affairs in Hindi | 11 एव 12 अगस्त 2022 के हिन्दी प्रश्नोत्तरी करेंट अफ़्फ़ैर्स

Daily Current Affairs One-Liners : प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए करेंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । , उसलिए हम आपको डेली current affairs one liners दे रहे है ताकि आपकी तयारी करना आसान हो सके । UPSC , SSC ,UPPSC , BPSC ,बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “सामान्य जागरूकता” / “General Awareness” का एक होता है,इसमे करेंट अफ़्फ़ैर्स पर सवाल पुछे जाते है । https://currentaffairshindi.co.in आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए करंट अफेयर्स प्रनोत्तरी प्रदान कर रहे हैं. 

current affairs mcq in hindi

Daily Current Affairs in Hindi | 11 एव 12 अगस्त 2022 के हिन्दी प्रश्नोत्तरी करेंट अफ़्फ़ैर्स

प्रश्न. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति ……… इनको पद की शपथ दिलाई।

जगदीप धनखड़

  • श्री धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने हैं।
  • श्री धनखड़ छह अगस्त को उपराष्ट्रपति चुने गये थे। उन्हें 74 दशमलव तीन छह प्रतिशत मत मिले। उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार मार्ग्रेट अल्वा को हराया।

प्रश्न. गृह और सहकारी मंत्री अमित शाह कल नई दिल्‍ली में किन बैंकों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे

ग्रामीण सहकारी

प्रश्न. देशभर में डाकघरों ने मात्र दस दिन में ……. से अधिक राष्‍ट्रीय ध्‍वजों की बिक्री की?

एक करोड़

प्रश्न. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना कब तक तक जारी रखने की मंजूरी दी?

31 दिसम्बर, 2024

योजना के अंतर्गत इस वर्ष 31 मार्च तक स्वीकृत एक सौ 22 लाख से अधिक आवासों को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रश्न. किस देश ने नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड्का को आश्‍वासन दिया है कि चीन-नेपाल सीमा पार रेलवे के व्‍यवहारिक होने संबंधी अध्‍ययन के लिए नेपाल को वित्‍तीय सहायता दी जाएगी?

चीन

प्रश्न. किसने ने सार्वभौम डाक संघ के गठन के ग्यारहवें अतिरिक्त प्रोटोकॉल की पुष्टि के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फिल्मों के सह-निर्माण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत और किस देश के बीच ऑडियो विजुअल को-प्रोडक्‍शन संधि पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दी है?

ऑस्ट्रेलिया

भारत अब तक दुनिया के अन्‍य देशों के साथ इस प्रकार के 15 समझौते कर चुका है।

प्रश्न. न्‍यायाधीश उदय उमेश ललि‍त देश के कितने प्रधान न्‍यायाधीश होंगे?

49वें

  • न्‍यायामूर्ति ललित 27 अगस्‍त को कार्यभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायामूर्ति एन वी रमणा 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे।
  • न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को अगस्त 2014 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।
  • न्यायमूर्ति ललित ने दो कार्यकालों के लिए उच्‍चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया है। 
  • 9 नवंबर, 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्मे, न्यायमूर्ति ललित को जून, 1983 में महाराष्ट्र और गोवा बार काउंसिल द्वारा अधिवक्‍ता के रूप में पंजीकृत किया गया था।
  • जनवरी 1986 में दिल्ली आने से पहले उन्‍होंने दिसंबर 1985 तक बम्‍बई उच्च न्यायालय में वकालत की। 

प्रश्न. चीन में दो पूर्वी प्रांतों में पशु जनित किस वायरस का पता चला ?

लांग्या हेनिपा

प्रश्न. जम्मू-कश्मीर में, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की अवसर योजना के अंतर्गत किसका उद्घाटन किया?

“उम्मीद मार्केट प्लेस”

महाराष्ट्र सरकार का, अत्यधिक वर्षा से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राशि कितनी की ?

  • राष्ट्रीय आपदा राहत कोष-एन.डी.आर.एफ. के मौजूदा नियमों के अनुसार फसल के नुकसान की भरपाई के लिये किसानों को प्रति हेक्टेयर छह हजार 800 रुपए का मुआवजा दिया जाता है।
  • राज्य सरकार ने यह राशि दोगुनी करने का फैसला किया है।
  • इसके अतिरिक्त अधिकतम दो हेक्टेयर क्षेत्र की फसल के नुकसान के लिए मुआवजे का प्रावधान है। मंत्रिमंडल ने इसे भी बढ़ाकर तीन हेक्टेयर कर दिया है।

उत्‍तर प्रदेश सरकार की कितने वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए राज्‍य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा की योजना

60 वर्ष

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर राज्य में महिलाओं के लिए 48 घंटे यानी से 12 अगस्त की मध्यरात्रि के बीच सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।

23 ग्रैंडस्लेम खिताब विजेता अमरीकी टेनिस खिलाड़ी ……. ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है।

सेरेना विलियम्स

Leave a Comment