current affairs 2022 in hindi – 03 AUGUST 2022 – डेली हिंदी करंट अफेयर्स MCQ SSC UPSC RRB

डेली हिंदी करंट अफेयर्स : हिन्दी करेंट अफ्फैर्स प्रश्नावली | 1 और 2 अगस्त 2022 aaj ka latest current affairs questions सभी परीक्षा के लीये बहोत उपयोगी करेंट अफ्फैर्स डेलि प्रश्नोतरी 2022 . current affairs 2022 in hindi only @hindicurrentaffairs.co.in

current affairs mcq in hindi

Daily Current Affairs Hindi – 03 AUGUST 2022 – डेली हिंदी MCQ SSC UPSC RRB डेली हिंदी करंट अफेयर्स

प्रश्न . चौथा भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास एक्स अल नजाह-चतुर्थ कहा जारी है?

राजस्थान के सूरतगढ़ में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज

1 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाना है

प्रश्न . एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत अब तक …………….. करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके है ?

77 करोड़ से अधिक

  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड यह योजना नागरिक केंद्रित योजना है।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड का उद्देश्य राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से देश के किसी भी स्थान पर लोगों को खाद्य सुरक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
  • एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना 09 अगस्त, 2019 को चार राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गयी थी।
  • अब यह देश के सभी भागों में लागू है।

प्रश्न . अलकायदा सरगना …………………………. की अमरीका के ड्रोन हमले में मौत

अयमान अल जवाहिरी

सी.आई.ए. ने रविवार को अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में ड्रोन हमला किया।

प्रश्न . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति …….. के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

इब्राहिम मोहम्मद सोलिह

  • साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आधारभूत ढांचे सहित विभिन्न क्षेत्रों में छह समझौता कियेब गए .
  • भारत-मालदीव विकास सहयोग के अंतर्गत मालदीव के 34 द्वीपों में सुधार, जल आपूर्ति, स्वच्छता और अड्डू में सड़कों की मरम्मत, तटीय इलाकों में मिट्टी के भराव सहित जुम्मा मस्जिद की मरम्मत परियोजनाओं की समीक्षा की गई

प्रश्न . महिला लॉन बॉल्स में नयनमोनी सैकिया, पिक्‍की, लवली चौबे और रूपारानी टिर्की की टीम ने कोनसा पदक जीता?

स्‍वर्ण

  • दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर
  • भारत ने पहली बार स्‍वर्ण पदक जीता

प्रश्न . टेबल टेनिस में साथियान ज्ञानशेखरन, शरथ कमल, हरमीत देसाई और सनिल शेट्टी की टीम ने कोनसा पदक जीता ?

स्‍वर्ण

सिंगापुर को मात देकर एक और

अमरीकी संसद की अध्‍यक्ष नैंसी पेलोसी ने किस देश की संसद को संबोधित किया?

ताइवान

राष्‍ट्रपति साइ-इंग-वेन से मुलाकात की

SpeakerPelosi

Leave a Comment