डेली हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्न | Current Affairs In Hindi | २० जुलाई 2022

डेली हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्न | Current Affairs In Hindi | २० जुलाई 2022 : प्रिय दोस्तो , रोज के करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी – Current Affairs In Hindi मे यहा पे अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है करेंट अफ़्फ़ैर्स के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://trendsmoon.com/current-affairs-hindi/ को visit करे|

hindi current affairs quiz 2022
डेली हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्न | Current Affairs In Hindi | २० जुलाई 2022

प्रश्न – श्रीलंका में राष्‍ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में किसने जीत हासिल की है ।

उत्तर – कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे

प्रश्न -नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को-लोकेशन घोटाले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ….. गिरफ्तार हुये

उत्तर – संजय पांडे

प्रश्न -कोनसी सरकार हर घर तिंरगा अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक पूरे राज्य में 80 लाख राष्ट्रीय ध्वज फहराएगी

उत्तर – असम

प्रश्न -महाराष्‍ट्र में शिवसेना के करीब 12 सांसद ……… में शामिल हो गए

उत्तर – एकनाथ शिंदे गुट

प्रश्न -………… और …………. की जोड़ी ने ताइपे ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है

उत्तर – तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर

प्रश्न -भारत के ………………. ने दक्षिण कोरिया में निशानेबाजी विश्‍व कप में स्‍कीट स्‍पर्धा का स्‍वर्ण पदक जीत लिया

उत्तर – माइराज अहमद खान

प्रश्न -किस योजना के अंतर्गत और दो हजार ८७७ इलेक्ट्रीक वाहन चार्जिंग स्थानक को मिली मंजुरी

उत्तर – फेम इंडिया योजना

प्रश्न – भारतने श्रीलंका को कितने डॉलर की अब तक मदत की है |

उत्तर – ४ बिलियन डॉलर्स

प्रश्न – …………. योजना के द्वारा , महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दमण, दादरा आणि नगर हवेली में सैन्य दल भरती ऑगस्टसे शुरू होंगी

उत्तर – अग्निपथ योजना

Leave a Comment