Current Affairs 15 & 16 August 2022 : प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए करेंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं । , उसलिए हम आपको डेली current affairs one liners दे रहे है ताकि आपकी तयारी करना आसान हो सके । UPSC , SSC ,UPPSC , BPSC ,बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “सामान्य जागरूकता” / “General Awareness” का एक होता है,इसमे करेंट अफ़्फ़ैर्स पर सवाल पुछे जाते है । https://currentaffairshindi.co.in आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए करंट अफेयर्स प्रनोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.

Current Affairs 15 & 16 August 2022 | डेली हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्नोतरी वन लाइनर
प्रश्न . किस राज्य में गांधी जयंती के अवसर पर ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी?
छत्तीसगढ़
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
- राजधानी रायपुर
- गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य में ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी।
- इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर इसका उद्घाटन किया जाएगा और इस प्रकार के तीन सौ पार्क स्थापित किए जाएंगे।
प्रश्न . 23 ग्रैंडस्लेम खिताब विजेता टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की है वह किस देश की है ?
अमरीकी
प्रश्न . एशिया की सबसे पुरानी फुटबॉल प्रतियोगिता डूरंड कप कहा पे शुरू हो रही है ?
कोलकाता
- डूरंड कप का आयोजन पहली बार पश्चिम बंगाल, असम और मणिपुर के कई शहरों में किया जाएगा।
- डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 131वां सत्र
प्रश्न . हर घर तिरंगा वेबसाइट पर कितने करोड़ से अधिक तिरंगा सेल्फी अपलोड की जा चुकी हैं?
- पांच करोड़ से अधिक
- केंद्र सरकार ने हाल ही में हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की थी।
प्रश्न . विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पिछले चार महीने में बच्चों के किस योजना के अंतर्गत 79 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन किया?
आधार पहल
- यह आधार पांच वर्ष तक आयु के बच्चों को जारी किया जाता है।
- इस आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन चेहरे की छवि और माता-पिता या अभिभावक के बायोमेट्रिक पहचान के आधार पर किया जाता है।
- इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष 31 मार्च के अंत तक पांच वर्ष तक आयु वर्ग के दो करोड़ 64 लाख बच्चों के पास बाल आधार था
- हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में इस आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन 70 प्रतिशत से अधिक हो चुका है
प्रश्न . केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार में सुधार की योजना की तैयारियों की राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे , केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कोण है ?
केन्द्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल
प्रश्न . सरकार ने उच्च न्यायालयों के कितने नये न्यायाधीशों की नियुक्ति कीये?
37
प्रश्न . किस संस्था के सोलह कर्मियों को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है?
रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे विशेष सुरक्षा बल
पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रवीण चन्द्र सिन्हा को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक दिया जाएगा