Current Affairs Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स | 28 जुलाई 2022 | Daily current Affairs

Today Current Affairs Hindi : सभी परीक्षा हेतु उपयुक्त डेलि current affairs hindi Daily current Affairs 28 जुलाई 2022 के प्रश्न उत्तर सवाल जवाब उपलब्ध किये गया है । सभी important Daily current Affairs प्रश्न उत्तर के लिए डेलि विसिट करे – https://currentaffairshindi.co.in

Current Affairs Hindi | हिंदी करंट अफेयर्स | 28 जुलाई 2022 | Daily current Affairs

Daily current Affairs

प्रश्न . राष्ट्रमंडल खेल 2022 आज से कहा पर शुरू हो रहे हैं?

ब्रिटेन के बर्मिंघम

  • 72 देशों के पांच हजार से अधिक एथलीट 19 प्रतिस्‍पर्धाओं में 280 पदकों के लिए खेलेंगे
  • भारत के 215 सदस्‍य हैं और वे 16 प्रतिस्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेंगे।
  • बैडमिंटन की भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु भारतीय दल का नेतृत्‍व करेंगी।

प्रश्न .गुजरात में गढोदा चौकी में साबर डेयरी की एक हजार करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास कोण करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रश्न .केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड- बीएसएनएल के लिए ………………..रूपये से अधिक के पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दी ।

एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये

प्रश्न ………….. और बीएसएनएल [BSNL] के विलय को भी मंजूरी दी गई है

भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड

बीएसएनएल को टिकाऊ इकाई और जीवंत दूरसंचार कम्पनी बनाना है। उन्होंने कहा कि इस पैकेज की मदद से बीएसएनएल की सेवाओं को बढ़ाया जा सकेगा।

प्रश्न .केंद्र ने किस रोग के टीके और जांच किट विकसित करने के लिए फार्मा कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं

मंकीपॉक्स

प्रश्न .प्रवर्तन निदेशालय ने कल दक्षिणी कोलकाता में मंत्री पार्थ चटर्जी की सहयोगी …………..के दूसरे आवास से और 20 करोड रुपये बरामद किए

अर्पिता मुखर्जी

प्रश्न .भारत ने किस देश को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में 119 रन से हराकर श्रृंखला तीन-शून्‍य से जीत ली ?

वेस्‍टइंडीज

प्रश्न .किसे को शानदार बल्‍लेबाजी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच और प्‍लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

शुभमन गिल

प्रश्न .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम कहा पर 44वें शतरंज ओलिम्पियाड का शुभारंभ करेंगे?

चेन्नई में जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम

Leave a Comment