Current Affairs Hindi : प्रिय दोस्तो , रोज के करेंट अफ़्फ़ैर्स हिन्दी – Hindi Current Affairs 2022 मे यहा पे अपडेट होंगे सभी परीक्षा के हेतु काफी उपयुक्त ऐसे 20 हिन्दी करेंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्न उत्तर सवाल जवाल डेलि अपलोड किए जाते है | आपसे निवेदन है करेंट अफ़्फ़ैर्स के लिए रोजना आपकी वैबसाइट https://trendsmoon.com/current-affairs-hindi/ को visit करे|

नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स में कोनसा पदक जीता है ?
रजत पदक

- जीतने वाले पहले भारतीय, 88.13 मीटर भाला फेंक कर इतिहास रचा
- एंडरसन पीटर्स ने 90 दशमलव पांच-चार मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
- तोक्यो ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा
- नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले लंबी कूद में अंजू बॉबी जॉर्ज ने वर्ष 2003 में कांस्य पदक जीता था।
आयकर दिन [Income Tax Day ]कब मनाया जाता है ?
24 जुलाई
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के देशभर में क्षेत्रीय कार्यालयों में आज 163वां आयकर दिवस मनाया गया
वित्त मंत्री – निर्मला सीतारामन
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस बीमारी को वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया?
मंकीपॉक्स
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस एडानॉम गैब्रेयासिस ने बताया कि 75 देशों में 16 हजार से अधिक लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक पांच लोगों की इससे मौत हुई है।
चेक जारी करने के शुल्क के रूप में बैंक अब कितना प्रतिशत जीएसटी लेंगे?
18%
- प्रतिदिन एक हजार रुपये तक के होटल के कमरे के लिए 12 प्रतिशत का GST
- सोलर वॉटर हीटर पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी की बजाय 12 प्रतिशत GST
- ई-कचरा पर जीएसटी पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत
- वस्तुओं की ढुलाई और रोप-वे के यात्रियों के लिए जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत
- विद्युत चालित वाहनों पर जीएसटी में 5 प्रतिशत की छूट
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कितने शतरंज विद्यालय स्थापित किए जाएंगे
11
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 11 शतरंज विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। इन विद्यालयों में हर बच्चा शतरंज को अतिक्ति पाठ्यक्रम के रूप में सीखेगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जुलाई को कितवे शतरंज ओलिम्पियाड का उद्घाटन करेंगे
44वें
- तमिलनाडु में, चेन्नई में 44वें शतरंज ओलिम्पियाड की तैयारियां जोरों पर हैं।
- यह ओलिम्पियाड 28 जुलाई से ममल्लापुरम में शुरू हो रहा है।
- 188 देशों के बीस हजार से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं।